शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन लेना क्यों है फायदेमंद, जानें

शॉर्ट टर्म लोन लेना आपके लिए आसान हो सकता है। लेकिन लोन लेने से पहले उस पर लगने वाला इंटरेस्ट कितना होगा इसे कैसे जान सकते हैं।

 
the advantages and disadvantages of short term loans

बैंक या इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़े के कामों में अक्सर हम सबके साथ ऐसा होता है कि हम किसी भी पॉलिसी को लेने पहले उसकी स्कीम को जानना चाहते हैं। पॉलिसी आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है यह सवाल भी हम एजेंसी से जानना चाहते हैं। लेकिन हो सकता है कि एजेंट आपको पॉलिसी बेचने के लिए कुछ एक बार पुरी बातें न बताए, इसलिए आज हम बात करेंगे कि शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन लेना आसान कैसे आसान हो सकता है और इन बातों का ध्यान रखना जरूरी हो सकता है।

इमरजेंसी की हालत में इकोनोमिक जरूरतों के लिए हर किसी को कभी न कभी कोई शॉर्ट टर्म लोन लेने की जरूरत पड़ती है। दरअसल, छोटी अवधि के लिए लिया गया पर्सनल लोन शॉर्ट टर्म की कैटेगरी में आता है। शॉर्ट टर्म लोन लेना आपके लिए आसान हो सकता है। लेकिन लोन लेने से पहले उस पर लगने वाला इंटरेस्ट कितना होगा इसे कैसे जान सकते हैं।

What is the purpose of short term loans

शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन में क्या कम फॉर्मेलिटी की जरूरत पड़ती है:

इमरजेंसी के सिचुएशन में शॉर्ट टर्म लोन लेना काफी मददगार हो सकता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर की वजह से फिक्स्ड इनकम वाले लोगों का शॉर्ट टर्म लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है और ज्यादातर बैंक लोन का अमाउंट एक से दो दिन के दौरान आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं। छह महीने से लेकर पांच साल तक की अवधि के लिए आप ये लोन ले सकते हैं। यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है और इसके लिए किसी सामान को बंधक रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:जानिए क्या होता है होम लोन फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट?

शॉर्ट टर्म लोन लेते वक्त इन बातों पर ध्यान रखें:

  • बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही लें शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन, क्योंकि इस पर ब्याज दर होम लोन या ऑटो लोन की तुलना में ज्यादा होती है। इसलिए गैर-जरूरी खर्चों के लिए लोन लेने पर आपके ऊपर आर्थिक बोझ भी बढ़ सकता है।
  • प्रतिष्ठित और वेरिफाइड बैंक से ही लें लोन, किसी प्रतिष्ठित बैंक में आपका खाता है तो वहां से लेने को प्राथमिकता दें। कई वित्तीय संस्थान लोन की वसूली के लिए गैरकानूनी तरीके भी अपनाते हैं उनसे बचना चाहिए।
  • ज्यादा पर्सनल लोन न लें, जितना कर्ज आसानी से चुका सकें उतना ही लें ज्यादा लोन लेने पर आपके लिए ईएमआई चुकाने में दिक्कत हो सकती है। बैंक से बड़ी रकम चाहिए तो लॉंग टर्म लोन लेने पर अच्छे से विचार करना चाहिए।

शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग के कई नुकसान भी हो सकते हैं। सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें अक्सर उच्च ब्याज दर होती है। इसका मतलब है कि आपको लोन के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे, जो आपके खर्चों को बढ़ा सकता है। इसके अतिरिक्त, शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग के साथ अक्सर अन्य शुल्क भी होते हैं, जैसे कि प्रोसेसिंग फीस, लेट पेमेंट फीस, या चेक पेमेंट फीस। इन शुल्कों से भी आपके खर्च बढ़ सकते हैं। इसके लिए लोन लेने से पहले आप ब्याज दर पर अच्छे से जानकारी ले लें और विचार कर लें।

इसे भी पढ़ें:आखिर आपके पैसे से बैंक पैसा कैसे कमाते हैं? जानिए

शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग के अन्य नुकसान:

  • आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है। अगर आप शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग लेते हैं और उसे समय पर नहीं चुका पाते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे आपको भविष्य में लोन लेने में मुश्किल हो सकती है।
  • आप आर्थिक बोझ में पड़ सकते हैं। अगर आप शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग लेते हैं और उसे समय पर नहीं चुकाते हैं, तो आप आर्थिक बोझ में पड़ सकते हैं। इससे आपकी वित्तीय योजना पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग का उपयोग केवल तभी करना चाहिए जब आपको वास्तव में इसकी जरूरत हो। अगर आपके पास दूसरे विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड या सेविंग अकाउंट, तो आपको शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
the purpose of short term loans

अगर आपको शॉर्ट टर्म फाइनेंस लेना है, तो यह तय करना बहुत खास होता है कि आप बैंक से अच्छा सौदा यानी सही इंट्रेस्ट पाएं। तुलना करें और सबसे अच्छा ब्याज दर और शर्तें हासिल करने का प्रयास करें। इसके अलावा, यह तय कर लें कि आप लोन की पूरी राशि चुकाने में सक्षम हैं। अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो शॉर्ट टर्म लोन लेना बेहतर हो सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP