बैंक या इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़े के कामों में अक्सर हम सबके साथ ऐसा होता है कि हम किसी भी पॉलिसी को लेने पहले उसकी स्कीम को जानना चाहते हैं। पॉलिसी आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है यह सवाल भी हम एजेंसी से जानना चाहते हैं। लेकिन हो सकता है कि एजेंट आपको पॉलिसी बेचने के लिए कुछ एक बार पुरी बातें न बताए, इसलिए आज हम बात करेंगे कि शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन लेना आसान कैसे आसान हो सकता है और इन बातों का ध्यान रखना जरूरी हो सकता है।
इमरजेंसी की हालत में इकोनोमिक जरूरतों के लिए हर किसी को कभी न कभी कोई शॉर्ट टर्म लोन लेने की जरूरत पड़ती है। दरअसल, छोटी अवधि के लिए लिया गया पर्सनल लोन शॉर्ट टर्म की कैटेगरी में आता है। शॉर्ट टर्म लोन लेना आपके लिए आसान हो सकता है। लेकिन लोन लेने से पहले उस पर लगने वाला इंटरेस्ट कितना होगा इसे कैसे जान सकते हैं।
इमरजेंसी के सिचुएशन में शॉर्ट टर्म लोन लेना काफी मददगार हो सकता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर की वजह से फिक्स्ड इनकम वाले लोगों का शॉर्ट टर्म लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है और ज्यादातर बैंक लोन का अमाउंट एक से दो दिन के दौरान आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं। छह महीने से लेकर पांच साल तक की अवधि के लिए आप ये लोन ले सकते हैं। यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है और इसके लिए किसी सामान को बंधक रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होता है होम लोन फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट?
शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग के कई नुकसान भी हो सकते हैं। सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें अक्सर उच्च ब्याज दर होती है। इसका मतलब है कि आपको लोन के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे, जो आपके खर्चों को बढ़ा सकता है। इसके अतिरिक्त, शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग के साथ अक्सर अन्य शुल्क भी होते हैं, जैसे कि प्रोसेसिंग फीस, लेट पेमेंट फीस, या चेक पेमेंट फीस। इन शुल्कों से भी आपके खर्च बढ़ सकते हैं। इसके लिए लोन लेने से पहले आप ब्याज दर पर अच्छे से जानकारी ले लें और विचार कर लें।
इसे भी पढ़ें: आखिर आपके पैसे से बैंक पैसा कैसे कमाते हैं? जानिए
अगर आपको शॉर्ट टर्म फाइनेंस लेना है, तो यह तय करना बहुत खास होता है कि आप बैंक से अच्छा सौदा यानी सही इंट्रेस्ट पाएं। तुलना करें और सबसे अच्छा ब्याज दर और शर्तें हासिल करने का प्रयास करें। इसके अलावा, यह तय कर लें कि आप लोन की पूरी राशि चुकाने में सक्षम हैं। अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो शॉर्ट टर्म लोन लेना बेहतर हो सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।