बाथरूम में एलोवेरा प्लांट रखने से मिल सकते हैं ये तीन बड़े फायदे, आप भी जानें

बाथरूम के लिए हर पौधा फिट नहीं बैठता। लेकिन अगर आप अपने बाथरूम में एलोवेरा के पौधे को रखते हैं तो इससे आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं। 
image

जिस तरह लोग अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए पौधों का इस्तेमाल करते हैं। ठीक उसी तरह बाथरूम को भी स्टाइलिश लुक देने के लिए पौधों का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाथरूम में आपको हमेशा ऐसे प्लांट्स को जगह देनी चाहिए, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ लो मेंटेनेंस भी हों।

साथ ही साथ, बाथरूम की ह्यूमिडिटी में भी वे बखूबी पनप सकें। ऐसे में एलोवेरा के प्लांट को बाथरूम में रखना एक अच्छा विचार हो सकता है। एलोवेरा का पौधा ना केवल देखने में बहुत अच्छा लगता है, बल्कि इसके कई फ़ायदे भी हैं जो इसे एक डेकोरेटिव पौधे से कहीं अधिक लाभदायक बनाते हैं। एलोवेरा नमी में पनपता है। साथ ही, यह आपके बाथरूम में एक नेचुरल फर्स्ट एड किट की तरह भी काम करता है।

स्किन में जलन या कट होने पर आप बस एक पत्ता तोड़ लें। स्किनकेयर के अलावा, यह पौधा हवा को शुद्ध भी करता है और अतिरिक्त नमी को सोखता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि एलोवेरा के पौधे को बाथरूम में रखने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं-

नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह करता है काम

use aloe vera plant as natural air purifier

बाथरूम में अक्सर नमी, क्लीनिंग प्रोडक्ट, साबुन और मॉइश्चर बिल्डअप की गंध होती है। ऐसे में आप बाथरूम में एलोवेरा प्लांट रखकर उसे बतौर नेचुरल एयर प्यूरिफायर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, एलोवेरा फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे टॉक्सिन को अब्जॉर्ब करने के लिए जाना जाता है। यह हवा को साफ और ताजा रखने में मदद करता है, जिससे बाथरूम से आने वाली अजीब सी स्मेल दूर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा का पौधा कुछ ही दिनों में हो जाएगा हरा-भरा, इन टिप्स को करें फॉलो

हाई ह्यूमिडिटी में भी पनपता है

अधिकतर हाउसप्लांट को बाथरूम में इसलिए नहीं रखा जाता है, क्योंकि हाई ह्यूमिडिटी की वजह से वे जल्द खराब हो जाते हैं। ऐसे में एलोवेरा के पौधे को बाथरूम में रखना अच्छा विचार हो सकता है। एलोवेरा का पौधा अपनी मोटी व मांसल पत्तियों में पानी जमा कर सकता है। जिससे इस पौधे को हाई ह्यूमिडिटी की वजह से कोई नुकसान नहीं होता है। यहां तक कि हाई ह्यूमिडिटी पौधे को हाइड्रेटेड रखती है, इसलिए आपको इसे बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं है।

स्किन केयर और हेयर केयर में मददगार

aloe vera for skin care

अमूमन हम शॉवर के दौरान अपनी स्किन और हेयर केयर पर अधिक फोकस करते हैं। ऐसे में बाथरूम में एलोवेरा का पौधा रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप शॉवर से पहले एलोवेरा फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं या एलोवेरा जेल को अपनी स्कैल्प को कंडीशन करने और डैंड्रफ को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आफ़्टरशेव भी रेज़र बंप और जलन को रोकने में एलोवेरा जेल मददगार है।

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा के पौधे के लिए घर पर ऐसे बनाएं 5 तरह की खाद

अतिरिक्त नमी को रोकने में मददगार

एलोवेरा के पौधे को बाथरूम में रखना इसलिए भी लाभदायक माना जाता है, क्योंकि यह हवा से कुछ नमी को सोख लेता है, जिससे बाथरूम में ज्यादा सीलन नहीं जमती और थोड़ी ताजगी बनी रहती है। हालांकि, यह पूरी तरह से फंगस हटाने में मदद नहीं करेगा, लेकिन ज्यादा नमी को कम करके बाथरूम को थोड़ा सूखा और साफ अवश्य बनाए रख सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP