herzindagi
homemade fertilizer for aloe vera plant in hindi

एलोवेरा के पौधे के लिए घर पर ऐसे बनाएं 5 तरह की खाद

वास्तु के अनुसार, घर में एलोवेरा का पौधा लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है और वह बढ़ नहीं रहा है, तो आप कई तरह से पौधे के लिए खाद बना सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-21, 18:06 IST

एलोवेरा में एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसका जूस कब्ज के इलाज में भी मदद कर सकता है। अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है, तो आप कई तरह से इसके लिए खाद बना सकती हैं। एलोवेरा प्लांट के लिए आप किस तरह से खाद बना सकती हैं चलिए आपको बताते हैं। 

1)अंडे के छिलके से बनाएं एलोवेरा के पौधे के लिए खाद 

how to make different fertilizers at home for aloe vera plant

सबसे पहले अंडे के छिलके इकट्ठे करें और इन छिलकों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। इसके बाद, जब यह अच्छी तरह से सूख जाएं तो इसके छिलकों को पीसकर बारीक चूर्ण बना लें। इस बने हुए चूर्ण का उपयोग आप एलोवेरा पौधों में खाद के रूप में कर सकती हैं। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और पौधा हरा-भरा हो जाएगा। 

 इसे जरूर पढ़ें- एलोवेरा के पौधे में दोबारा जान फूंकने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

2)केले के छिलके से बनाएं एलोवेरा के पौधे के लिए खाद 

केले के छिलके को सबसे पहले पानी में डालें और दो-तीन दिन बाद पौधे की मिट्टी में इसे मिला दें। यह मिट्टी की नमी बरकरार रखता है। इसका इस्तेमाल करने से आपके पौधे की सही ग्रोथ होगी और आपके पौधे में अधिक फूल भी आएंगे। आप इस खाद का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।

3)प्याज के छिलके से बनाएं एलोवेरा के पौधे के लिए खाद 

प्याज के छिलके से खाद बनाने के लिए आपको एक कम्पोस्ट बिन या किसी बर्तन में तीन से चार मुट्ठी प्याज के छिलके डालने होंगे और फिर इसमें एक लीटर पानी डालना होगा। फिर छिलके जब भीग जाएं, तो इसके मिश्रण को 24 घंटे के लिए ढककर रख दें। अगर आप सर्दियों के समय प्याज के छिलके से खाद बना रहे हैं, तो इसे 48 घंटे के लिए रखें। इसके पानी को और प्याज के छिलकों को एलोवेरा के पौधे में डाल दें। इससे पौधा जल्दी हरा-भरा होता है। 

4)चाय पत्ती से बनाएं एलोवेरा के पौधे के लिए खाद

चाय पत्ती से बनी खाद में कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि कई पोषक तत्व होते हैं। ये पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं। अगर आप एलोवेरा के पौधे के लिए खाद बनाना चाहती हैं, तो घर पर चाय बनाने के बाद इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को अच्छे से धोकर व सुखाकर इससे खाद तैयार कर सकती हैं। इसके बाद इसे पौधे में डाल दें। 

 इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर कैसे उगाएं इन्सुलिन? जानिए पौधा लगाने का आसान तरीका

5)आलू के छिलके से बनाएं एलोवेरा के पौधे के लिए खाद

आलू के छिलके से खाद बनाने के लिए आपको एक कटोरे में आलू के छिलके को रखना होगा और फिर इसमें पानी डालना होगा। इसके ढककर तीन से चार दिनों के लिए रख दें। फिर इसे एलोवेरा के पौधे की मिट्टी के साथ मिला दीजिए। इससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होगी। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

image credit- freepik 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।