अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है लेकिन वह सही से ग्रो नहीं कर रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे एलोवेरा का पौधा कुछ ही दिनों में हरा-भरा हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
एलोवेरा के पौधे के लिए तापमान का ध्यान रखें
अक्सर लोग एलोवेरा के पौधे को धूप में रख देते हैं जिसके कारण उसकी पत्तियां लाल हो जाती है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दोपहर की तेज धूप से आपको एलोवेरा के पौधे को बचाना चाहिए। आप अगस्त या सितंबर के महीने में जब धूप अधिक तेज नहीं होती है, तो आप इस पौधे को बाहर रख सकती हैं।(गार्डन में सब्जियां उगाते समय ना करें ये 5 मिसटेक्स)
इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि एलोवेरा के पौधे के आसपास की मिट्टी में घास और खरपतवार नहीं होनी चाहिए। मिट्टी से खरपतवार सावधानी से निकाले, इससे एलोवेरा की जड़ों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
इसे जरूर पढ़ें-एलोवेरा के पौधे में दोबारा जान फूंकने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
एलोवेरा के पौधे में कैसी खाद डालनी चाहिए?
एलोवेरा के पौधे के लिए आपको गोबर की खाद डालनी चाहिए। एलोवेरा के पौधे में अगर आप हफ्ते में एक बार भी गोबर की खाद डालती हैं तो एलोवेरा का पौधा हरा जल्दी होता है। इसके अलावा आप आलू के छिलके, अंडे के छिलके का उपयोग करके भी खाद तैयार कर सकती हैं और उसे एलोवेरा के पौधे की मिट्टी में डाल सकती हैं। इससे भी एलोवेरा के पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है।इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर कैसे उगाएं इन्सुलिन? जानिए पौधा लगाने का आसान तरीका
एलोवेरा के पौधे की मिट्टी को पूरी तरह सूखने दें
एलोवेरा के पौधे में आपको तभी पानी डालना चाहिए जब उसकी मिट्टी पूरी तरह से सूखी हुई हो। अगर आप एलोवेरा के पौधे में मिट्टी गीली होने पर भी पानी डाल देंगी तो इससे एलोवेरा की जड़ें सड़ सकती हैं। इसके अलावा आपको पौधे की सड़ी हुई पत्तियों को अलग करने के लिए प्रूनर का उपयोग करना चाहिए।
अगर आप एलोवेरा के पौधे का इस प्रकार ध्यान रखेंगी तो इससे एलोवेरा का पौधा कुछ ही दिनों में हरा-भरा हो जाएगा। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों