Shri Ganesh: श्री गणेश के इन 12 नामों के जाप से मिलते हैं अद्भुत लाभ

श्री गणेश विघ्नहरता हैं। मान्यता है कि श्री गणेश की पूजा से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं और हर काम बिना किसी बाधा के पूरा होता है। वहीं, श्री गणेश के इन दिव्य 12 नामों के जाप से व्यक्ति को जीवन के कष्टों से मुत्की मिल सकती है।   

lord ganesh names in hindi

Shri Ganesh Ke In 12 Naam Jaap Ke Labh: श्री गणेश हिन्दू धर्म के प्रथम पूज्य देवता है। किसी भी पूजा-पाठ या अनुष्ठान से पहले श्री गणेश की पूजाका विधान है। मान्यता है कि श्री गणेश की पूजा से हर विघ्न दूर होता है और काम बिना किसी बाधा के संपन्न होते हैं। वहीं, धर्म-ग्रंथों में श्री गणेश के 12 नामों का वर्णन मिलता है जिनके जाप से व्यकित को बुद्धि, विद्या, धन, संतान और मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

श्री गणेश के 12 नामों का जाप

shri ganesh  names benefits

  • ॐ विघ्ननाशाय नम:
  • ॐ विनायकाय नम:
  • ॐ धूम्रकेतवे नम:
  • ॐ गणाध्यक्षाय नम:
  • ॐ भालचंद्राय नम:
  • ॐ गजाननाय नम:

श्री गणेश के 12 नामों के जाप के लाभ

shri ganesh  names

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्री गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से व्यक्ति को कार्य सिद्धि प्राप्त होती है।
  • श्री गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से विद्या प्राप्त होती है और बुद्धि कुशल एवं तीव्र बनती है।
  • श्री गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से याद रखने की क्षमता भी बढ़ती है और मानसिक तनाव कम होता है।
  • श्री गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि के उपाय) का वास घर में बना रहता है। रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है।
  • श्री गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से दरिद्रता दूर होती है और धन के भंडार भरे रहते हैं।
  • श्री गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से संतान प्राप्ति की बाधा निश्चित तौर पर दूर होती है।
  • श्री गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से संतान का भाग्य भी खुलता है और संतान का भविष्य उज्जवल बनता है।
  • श्री गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। मृत्यु के बाद व्यक्ति को श्री गणेश के चरणों में स्थान मिलता है।

तो ये हैं श्री गणेश के 12 नाम और उनके इन नामों के जाप के लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: herzindagi, pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP