Kadam Ke Phool Ke Upay: हिन्दू धर्म में फूलों का अत्यंत महत्व है। फूलों को पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है ताकि भगवान प्रसन्न हों और वातावरण शुद्ध एवं खुशनुमा बना रहे। वहीं, ज्योतिष में फूलों के उपायों के बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फूलों से जुड़े अगर कुछ उपाय अपनी परेशानी के खत्म होने के संकल्प के साथ किये जाएं तो निश्चित ही इससे लाभ देखने को मिलता है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जाते हैं कदंब के फूलों से जुड़े कुछ अचूक उपाय।
- कदंब के फूल को बेहद प्रभावशाली माना जाता है। इस फूल का संबंध श्री कृष्ण है। मान्यता है कि श्री कृष्ण को कदंब के फूल बहुत प्रिय होते हैं।

- पौराणिक कथाओं और धर्म-ग्रंथों के अनुसार, श्री कृष्ण (श्री कृष्ण के मृत 6 भाई) जब भी गोपियों के साथ रास रचाया करते थे तब कदम के वृक्ष पर बैठकर ही बांसुरी बजाते थे।
- यमुना किनारे निधिवन के पास आज भी कदम के पेड़ मौजूद हैं जिनके दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ लगती है और कदंब के वृक्ष की पूजा भी होती है।
- माना जाता है कि कदंब के फूल को श्री र्किष्ण को अर्पित करने से कृष्ण बहुत प्रसन्न होते हैं। कदंब का फूल अर्पित करने से कृष्ण कृपा हमेशा बरसती रहती है।
- वहीं, भगवान विष्णु को कदंब का फूल चढ़ाने से गुरु ग्रह अनुकूल होता है। गुरु की स्थिति सुधरती है जिससे नौकरी, शिक्षा, व्यापार आदि में लाभ होता है।
- कदंब के फूल को तोरण के रूप में घर के मुख्य द्वार पर लगाने से सकारात्मकता आती है और राहु का दुष्प्रभाव कम होता है। घर में शांति बनी रहती है।
- कदंब के फूल को मंदिर या तिजोरी में रखने से लक्ष्मी नारायण (लक्ष्मी नारायण यंत्र रखने के लाभ) का आशीर्वाद मिलता है। आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। धन में वृद्धि होती है। कर्ज खत्म होता है।
- वैदिक ज्योतिष में ऐसा माना गया है कि कृष्ण मंत्र के साथ अगर कदंब के फूल को त्वचा पर रोजाना पीसकर लगाया जाए तो इससे चर्म रोग दूर होता है।

- कदंब के फूल को पति-पत्नी साथ में श्री कृष्ण और राधा रानी को अर्पित करें तो इससे वैवाहिक जीवन मधुर और प्रेम संबंध अत्यधिक मजबूत होता है।
तो ये थे कदम के फूल के सरल उपाय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik. shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों