मिट्टी में नमक डालने से क्या होता है? जानें पौधों को मिलने वाले इन लाभों के बारे में

पेड़-पौधे की ग्रोथ और अच्छी फ्लावरिंग के लिए लोग मिट्टी में कई चीजें ऐड करते हैं। ऐसे में आज हम आपको मिट्टी में नमक मिलाने के फायदे बताएंगे।

 
is salt good for plants

आजकल गर्डनिंग का शौक हर किसी को है। लोग अपने छोटे से बगीचे और गार्डन में तरह-तरह के पेड़-पौधे और फूल लगाते हैं। पेड़-पौधे लगाना तो आसान है लेकिन उनकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल। पेड़ पौधे में समय-समय पर खाद, पानी और दवा डालते रहने से पेड़-पौधे की ग्रोथ बरकरार रहती है। लोग बाजार से खाद और दवा खरीदने के साथ-साथ घरेलू चीजों का भी उपयोग करते हैं। बता दें कि लोग पेड़-पौधे और मिट्टी में नमक का भी उपयोग करते हैं। नमक का उपयोग हमारे गार्डन में किसी दवा से कम नहीं है, नमक का उपयोग तो सही है, लेकिन इसका इस्तेमाल उचित मात्रा में ही करें। आज के इस लेख में हम आपको गार्डनिंग में नमक के इस्तेमाल करने के तरीके और फायदे के बारे में बताएंगे।

मिट्टी में नमक मिलाने के फायदे

benefits of adding salt to plants

नमी बरकरार रहती है

मिट्टी में नमक मिलाने से मिट्टी में नमी बरकरार रहती है। गर्मियों में मिट्टी में बार-बार पानी डालने के बाद भी पानी सुख जाते हैं, ऐसे में आप आधा छोटा चम्मच नमक मिट्टी में मिक्स करें। इससे मिट्टी की नमी बरकरार रहती है और यह पौधों की ग्रोथ के लिए बढ़िया है। बता दें कि मिट्टी में नमक की मात्रा का ध्यान रखें, ज्यादा नमक पौधे को सुखा सकती है।

पौधे में लगे कीटों से छुटकारा मिलता है

effect of salt water on plants

नमक पौधे में लगे कीड़े-मकोड़े को मारने के लिए फ्री के फर्टिलाइजर के रूप में काम करता है। आप पानी में नमक मिलाकर पत्तों पर छिड़काव करें। ध्यान रखें कि पानी में नमक की मात्रा ज्यादा न हो, नहीं तो पत्ते सूख सकते हैं। नमक के तेज किसी भी कीटों को मारने में कारगर है, इसका उपयोग घोंघे को मारने और पेड़-पौधे के करीब आने से भी रोकता है ( पेड़-पौधों से घोंघे को कैसे दूर रखें) ।

मिट्टी की पोषण वैल्यू को बढ़ाता है

मिट्टी के पोषक मूल्यों को भी बढ़ाने के लिए नमक का उपयोगकिया जाता है। आधा चम्मच नमक मिट्टी में मिलाने से मिट्टी के पोषण वैल्यू को बढ़ाने के लिए सही है।

मिट्टी में मौजूद कीड़े-मकोड़े से छुटकारा मिलता है

मिट्टी में भी कई तरह के कीड़े-मकोड़े या फंगल होते हैं, जो पौधे की ग्रोथ के लिए ठीक नहीं है। इसलिए मिट्टी में नमक जरूर मिलाएं ये मिट्टी में मौजूद फंगल और कीटों को दूर करने में कारगर है।

इसे भी पढ़ें: इस एक पीली चीज से पतझड़ के बाद हरा-भरा हो जाएगा करी पत्ते का पौधा

नोट- भले ही मिट्टी और पेड़ पौधे में नमक मिलाने के फायदे हैं, लेकिन यदि आपने उचित मात्रा से ज्यादा नमक का उपयोग किया तो पेड़-पौधे सूख सकते हैं। इसलिए नमक का उपयोग करते हुए नमक की मात्रा का खास ध्यान रखें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP