herzindagi
how to take care of curry leaf plant after winter,

इस एक पीली चीज से पतझड़ के बाद हरा-भरा हो जाएगा करी पत्ते का पौधा

सर्दियां खत्म होने के बाद पतझड़ शुरू हो जाते हैं, इस मौसम में सभी-पेड़ पौधे के पत्ते झड़ के नए पत्ते आते हैं। ऐसे में यदि आपके भी करी पत्ते के पौधे से पत्ते झड़ रहे हैं, तो यह उपाय करें।
Editorial
Updated:- 2024-03-22, 20:00 IST

करी पत्ते का पौधा तो हर किसी के घर में होता है। अक्सर लोग इस पत्ते को अपने घरों में इसलिए लगाते हैं, ताकि बार-बार करी, सांभर, चटनी और कढ़ी बनाने के बाजार से पत्ता खरीदकर न लाना पड़े। पतझड़ का मौसम चल रहा है और इस समय सभी पेड़-पौधों के पत्ते झड़ रहे हैं। पतझड़ के दिनों में पेड़ और पौधों से पत्ते गिर कर नए पत्ते आते हैं। दूसरे पेड़-पौधों के साथ-साथ पतझड़ के दिनों में करी पत्ते के पौधे से भी पत्ते पीले होकर झड़ने लगते हैं। ऐसे में यदि आपके भी कर पत्ते के पौधे से पत्ते झड़ गए हैं, तो आप इस एक पीली चीज की मदद से पत्ते को जल्द ही हरा भरा बना सकते हैं। 

करी पत्ते में डालें ये एक पीली चीज

neem cake for curry leaf plant

करी पत्ते के पौधे को जल्द से जल्द हरा भरा बनाने के लिए नीम केक या नीम की खली का उपयोग बेस्ट है। तेजी से करी पत्ते के ग्रोथ और जल्दी हरे पत्ते लाने के लिए नीम की खली से अच्छा कुछ और नहीं। नीम की खली में पेड़ पौधे के ग्रोथ के लिए अच्छी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। इन पोषक तत्वों की मदद से पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है, साथ ही जड़ में हुई फंगल इन्फेक्शन को भी ठीक करने में मदद मिलती है। नीम की खली को मिट्टी में गुड़ाई करने से लंबे समय तक कोई और दूसरी तरह की खाद देने की जरूर नहीं होती है। 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में फूलों से भरा रहेगा आपका बगीचा, लगाएं ये पौधे 

कैसे करें नीम की खली का उपयोग

homemade fertilizer for curry leaf plant ()

  • नीम की खली को पौधे में डालने के लिए एक छोटा टुकड़े नीम की खली को रातभर एक लीटर पानी में भिगोएं।
  • सुबह नीम की खली और पानी को डालने से पहले पौधे के जड़ और मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई कर लें।
  • मिट्टी की गुड़ाई करने से खाद अच्छे से नीचे तक पहुंचेगी साथ ही, जड़ को भी अच्छे से खाद मिलेगी।
  • मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद खाद नीम की खली वाले पानी को डालें और मिट्टी को अच्छे से रोप दें।
  • हर 15-30 दिनों में नीम की खली की पानी को करी पत्ते के पौधे में डालें और जल्द ही रिजल्ट पाएं।
  • इसके अलावा पौधे को मार्च मध्य तक पर्याप्त धूप दिखाएं और जब गर्मी बड़ने लगे तब छाया कि व्यवस्था करें।
  • पौधे में किसी प्रकार की इन्फेक्शन हो या ग्रोथ रूक जाए तो आप एक कप मट्ठा को दो गिलास पानी में घोलकर जड़ और पत्ते में डालें। इससे पत्तों और पौधे में हुए रोग जल्दी ठीक होते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस तरह से करें गुच्छा रोग का उपचार, फलों से लद जायेगा आम का पेड़

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।