आम का सीजन जल्द ही आने वाला है। आम के कई हाइब्रिड किस्मों ने अब फल देना शुरू कर दिया है, लेकिन देसी आम के किस्मों के लिए अभी फूल या मौर आने का समय है। हर साल वसंत ऋतु के आगमन के साथ आम, पलास और गंगा इमली समेत कई पेड़ों में फूल खिलना शुरू होते हैं। फूल खिलना तो ठीक है, लेकिन आम के पेड़ में फूलों के साथ-साथ रोग भी लग जाते हैं। जी हां, आपको बता दें कि आम के पेड़ में जब नए फूल खिलते हैं, तो साथ में गुच्छा रोग भी लग जाता है। यह पेड़ में आम के पैदावार के लिए बहुत खतरनाक है। गुच्छा रोग के चलते फूल अच्छे से विकसित नहीं हो पाते, जिसके चलते आगे पेड़ में फल भी नहीं फलते। ऐसे में यदि आपके भी आम के पेड़ में गुच्छा रोग लग गया है, तो आज हम इसके उपचार के कुछ तरीके बताएंगे।
यह आम के पेड़ के लिए सबसे खतरनाक रोग में से एक, इस रोग के चलते आम के फलों का 20-25 प्रतिशत तक हो सकता है। इस रोग के चलते कलियां मोटी और गुच्छेदार हो जाती है और ठीक से नहीं खिलाने के कारण फूलों में फल नहीं लग पाते। आम के पेड़ में यह रोग फूल आने के समय होता है, जिसके चलते फूल और पत्तियां मिलकर गुच्छा बन जाते हैं और कलियां फूल या फल में परिवर्तित होने के बजाए पत्तियों में परिवर्तित हो जाती है। इसके अलावा पेड़ के शाखाओं पर भी छोटी-छोटी पत्तियां गुच्छे का रूप ले लेती हैं। इस गुच्छा रोग के कारण पेड़ों में फल नहीं लगते (आम के पत्ते का महत्व)।
इसे भी पढ़ें: गेंदे की इस वेराइटी को घर में लगाएं, गुलदस्ते सा होगा गमला
इसे भी पढ़ें: Matka Khad: पेड़-पौधे में हो जाएगी फूल और फलों की बारिश, मिट्टी में डालें ये स्पेशल खाद
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।