प्लांट्स के ग्रोथ और फ्लावरिंग के लिए बेस्ट हैं, घर पर बने ये होममेड लिक्विड फर्टिलाइजर

पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए समय-समय पर पानी और धूप के अलावा खाद भी जरूरी है। ऐसे में बाजार के महंगे रासायनिक खाद के बजाए घर पर बने इन तरल खाद का उपयोग करें।

 
How do you make liquid fertilizer for plants at home

आजकल गार्डनिंग का शौक लगभग सभी लोगों को है। हर कोई अपने बालकनी और गार्डन एरिया में खूबसूरत पेड़-पौधे लगाकर रखते हैं। पेड़-पौधे और हरियाली के शौक़ीन लोगों के पास यदि गार्डन या बालकनी नहीं है, तो वह अपने घर के अंदर इंडोर प्लांट्स लगाते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग अपने घरों की छतों पर भी गार्डनिंग करते हैं। पेड़-पौधे लगाना तो आसान है, लेकिन उनकी देखभाल करना आसान नहीं है। बता दें कि बहुत से लोगों को खाद के बारे में नहीं पता, तो वे बाजार से महंगे खाद खरीदकर लाते हैं। इसके अलावा ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें घर पर मौजूद चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता है, जिससे भी वे होममेड खाद बना सकते हैं। आज हम आपको घर पर मौजूद उन पांच बेकार की चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने पेड़-पौधे में डाल सकते हैं।

दाल, चना, मूंग का पानी

organic fertilizer for growing plants

सभी घरों में रोजाना दाल बनता है, दाल को बिना धोए तो कोई भी उपयोग नहीं करता है, ऐसे में आप दाल, छोला, चना, उड़द और मूंग समेत इन सभी तरह के दलहनों के पानी को फेंक देते हैं। बता दें कि दाल के पानी में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो पेड़-पौधे की ग्रोथ और फ्लावरिंग के लिए अच्छा है।

उबले हुए आलू का पानी

आलू उबालने के बाद अक्सर लोग पानी को फेंक देते हैं, बता दें कि आलू उबालने के बाद आलू में मौजूद पोषक तत्व पानी में घुल जाता है। आप इस पानी को सिंक में फेंकने के बजाए गमले या पेड़ पौधे की जड़ में डाल सकते हैं।

चावल का पानी

चावल का पानी न सिर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह हमारे पेड़-पौधे की ग्रोथ के लिए भी बहुत अच्छी चीज है। आप पेड़-पौधे की जड़ में रोजाना चावल को धोने के बाद पानी को डाल सकते हैं (चावल के पानी के फायदे)।

भीगे हुए सब्जी का पानी

organic fertilizer for growing plants at home

रोजाना लोग सब्जी को काटने के बाद उसे कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर रखते हैं। आलू, गोभी, बैंगन समेत गाजर, मूली जैसे कई तरह की सब्जियों का काटकर पानी में भिगोकर रखते हैं। सब्जी के धुले हुए पानी को सिंक में फेंकने अलावा पेड़-पौधे की जड़ में डालें (सब्जी धोने का सही तरीका)।

दही का पानी

दही का पानी या छाछ जिसे अक्सर लोग कढ़ी बनाने के लिए उपयोग करते हैं। आप दही के पानी या छाछ को पौधे की अच्छी ग्रोथ और कीड़े-मकोड़े से छुटकारा पाने के लिए जड़ और पत्तों में स्प्रे कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गुड़हल की कलियां होने लगी हैं पीली, तो ये टिप्स आएंगे काम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP