देश के पॉपुलर एस्ट्रोलॉजर्स में से एक रहे बेजान दारूवाला की कोरोना इन्फेक्शन के कारण 89 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। बेजान दारूवाला पारसी मूल के थे और गणेश जी के बड़े भक्त थे। बेजान दारूवाला कई तकनीकों के ज्ञाता थे, जिनमें वैदिक ज्योतिष, न्यूमेरोलॉजी, पामिस्ट्री जैसी तकनीकें शामिल हैं। उनकी मौत की खबर की खबर सुनते ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शोक जताया है।
Saddened by the demise of renowned Astrologer Shri Bejan Daruwalla. I pray for the departed soul. My condolences. Om Shanti...
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) May 29, 2020
बेजान दारूवाला अक्सर ही ग्रह दशाओं के बारे में विस्तार से एनालिसिस करते थे और संसार पर उनके प्रभावों के बारे में बताया करते थे। बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव से जु़ड़ी भविष्यवाणियां भी उन्होंने की थीं। उनके जीवन का मंत्र था, 'जियो, प्यार करो और खुश रहो'। उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई थीं, आइए जानते हैं उनकी ऐसी ही कुछ भविष्यवाणियों के बारे में-
बेजान दारूवाला ने एक बड़े मीडिया हाउस से बातचीत में कहा था, 'आने वाले समय में जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी। फिलहाल नरेंद्र मोदी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। दोबारा बीजेपी के नेतृत्व में मोदी देश की कमान संभालेंगे। उनकी कुंडली में एक बार फिर राजयोग बन रहा है। बेजान दारूवाला की यह भविष्यवाणी पूरी तरह से सच साबित हुई। भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाने के बाद नरेंद्र मोदी देश के शक्तिशाली पीएम के तौर पर उभरे और उन्होंने 2019 में सत्ता संभालने के बाद से अब तक वे कई बड़े ऐतिहासिक फैसले ले चुके हैं। इससे पहले उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और मोरारजी देसाई की जीत की भी भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई थीं।
इसे जरूर पढ़ें: COVID-19: क्या है नंबर 4 से इसका संबंध और देश इस बीमारी से कब होगा मुक्त, अंकशास्त्री से जानें
संजय गांधी जिस समय राजनीति में थे, तब वह काफी शक्तिशाली हुआ करते थे। उस समय में उनकी मां इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं। लेकिन उसी दौरान बेजान दारूवाला ने भविष्यवाणी की थी कि संजय गांधी की दुर्घटना में मौत होगी और उनका कहा सच हो गया। 23 जून,1980 को दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के पास संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई।
इसे जरूर पढ़ें: जन्म कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में आती हैं ये परेशानियां
बेजान दारूवाला ने बीजेपी के मजबूत होने, कारगिल युद्ध और लेफ्ट के संसद में कमजोर होने की भविष्यवाणी भी की थी और ये सभी बातें सच हुईं। इसके अलावा उन्होंने गुजरात में भूकंप की भविष्यवाणी की थी, जिससे पूरा प्रदेश व्यापक रूप से प्रभावित हुआ था। साल 2004 में उन्होंने अपनी भविष्यवाणी के आधार पर बता दिया था कि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और यह बात भी सही साबित हुई।
बेजान दारूवाला एस्ट्रोलॉजर बनने से पहले इंग्लिश के प्रोफेसर हुआ करते थे। अगर वे एस्ट्रोलॉजर नहीं बने होते तो शायद जिंदगी भर कॉलेज के स्टूडेंट्स को लव और पोएट्री पढ़ा रहे होते।अपने एस्ट्रोलॉजर बनने के सफर के बारे में उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ' जब मैं कॉलेज में था, तब मेरे दोस्त मुझे उस लड़की (जो बाद में उनकी पत्नी बनीं) के पिता से मिलवाने ले गए। वे एस्ट्रोलॉजर थे और इसके बाद मेरा भाग्य ऐसा था कि मैं एस्ट्रोलॉजर बन गया। इसमें बुद्धिमत्ता की बात नहीं है। यह मेरा कर्म था।'
बेजान दारूवाला ने अपने भविष्यवाणी की तकनीक के बारे में बताया था, 'अगर मैं किसी व्यक्ति से जुड़ी भविष्यवाणी कर रहा हूं तो सबसे पहले मैं उसे देखता हूं और उसकी वाइब्रेशन्स लेता हूं। जिस समय में वह व्यक्ति मेरे पास आता है, वह महत्वपूर्ण है। तीसरा अहम चीज, वह दिन कैसा है-अच्छा है या बुरा है या सामान्य है। चौथी चीज मैं उस व्यक्ति के हाथ की रेखाएं देखता हूं। पांचवीं चीज है उस व्यक्ति के बार में मैं Indian horoscope के जरिए जानने का प्रयास करता हूं और आखिरी चरण होता है western horoscope, ये सभी चीजें मेरे कंप्यूटर में फीड होती हैं। इसके बाद मैं गणेश जी की तरफ देखकर अपनी भविष्यवाणी करता हूं।'
बेजान दारूवाला का जाना भारतीय ज्योतिष के इतिहास में एक अपूरणाीय क्षति है। हम यही दुआ करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।