हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्त्व है। इस दिन मुख्य रूप से सरस्वती माता की पूजा की जाती है। माघ मास की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे विधि विधान के साथ सरस्वती मां का पूजन पीले वस्त्र धारण करके किया जाता है। इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 16 फरवरी को मनाया जाएगा। मुख्य रूप से ये त्यौहार विद्यार्थियों के लिए मनाया जाता है। विद्या की देवी के रूप में मां का पूजन करने का विशेष महत्त्व है, आइए जानें इस त्यौहार का महत्त्व और क्यों की जाती है इस दिन मां सरस्वती की पूजा।
इस साल बसंत पंचमी का त्यौहार 16 फरवरी 2021 को मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। यह त्यौहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। पंडित राधे शरण शास्त्री जी के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का प्रारंभ 16 फरवरी को प्रातः 03 बजकर 36 मिनट पर हो रहा है और यह तिथि 17 फरवरी दिन बुधवार को सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार बसंत पंचमी का त्योहार 16 फरवरी को ही मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कुल 05 घंटे 37 मिनट तक रहेगा । इसी दौरान पूजन करना लाभकारी होगा। 16 फरवरी को प्रातः 06 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने जब संसार को बनाया तो पेड़-पौधों और जीव जन्तुओं सबकुछ दिख रहा था, लेकिन उन्हें किसी चीज की कमी महसूस हो रही थी। इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने कमंडल से जल निकालकर छिड़का तो सुंदर स्त्री के रूप में एक देवी प्रकट हुईं। उनके एक हाथ में वीणा और दूसरे हाथ में पुस्तक थी। तीसरे में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था। यह देवी थीं मां सरस्वती, मां सरस्वती ने जब वीणा बजायी तो संसार की हर चीज में स्वर आ गया। इसी से उनका नाम मां सरस्वती पड़ा। कहा जाता है कि उस दिन बसंत पंचमी का दिन था। तभी से देव लोक और मृत्युलोक में इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा होने लगी।
इसे जरूर पढ़ें:Basant Panchami 2020: पंडित जी से जानिए वसंत पंचमी 2020 का क्या होगा राशियों पर असर
इसे जरूर पढ़ें:February 2021 Festival: मौनी अमावस्या से लेकर बसंत पंचमी तक, फरवरी में मनाए जाएंगे ये तीज-त्यौहार
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।