Basant Panchami 2020: देवी सरस्वती के हैं भक्त तो दें इन आसान से 10 सवालों के जवाब

Anuradha Gupta
  • Anuradha Gupta
  • Editorial
  • Published -27 Jan 2020, 13:01 IST
  • Updated -29 Jan 2020, 09:01 IST
saraswati mata images

बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा करने का रिवाज है अगर आप भी देवी सरस्वती के भक्त हैं तो उनसे जुड़े इन सवालों के जवाब जरूर दें।

हिंदू धर्म में त्रिमूर्ति कही जानें वाली देवियों में सरस्वती माता के अलावा और कौन सी दो देवियां आती हैं?

saraswati mata  songs

देवी सरस्वती जैसे त्रिमूर्ति हैं वैसे ही त्रिदेवों में इनमें से कौन से देव आते हैं?

  • देवी सरस्वती की पूजा के लिए कौन सा दिन विशेष तौर पर मनाया जाता है?

    saraswati  mata mantra

    बसंत पंचमी के दिन किस रंग को हिंदुओं में अहमियत दी जाती है?

    बंसत पंचमी के दिन से कौन से मौसम की शुरुआत होती है?

    saraswati images devi mata

    देवी सरस्वती को किस म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ देखा जाता है?

    देवी सरस्वती का वाहन क्या है?

    saraswati   mata symbol

    देवी सरस्वती इनमें से कौन से देवता की अर्धांगिनी हैं?

    देवी सरस्वती की पूजा से क्या प्राप्त होता है?

    know all about devi saraswati mata

    देवी सरस्वती को इस नाम से भी पुकारा जाता है?