Basant Panchami Wishes In Hindi: हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का त्यौहार बेहद ही खास माना जाता है। इस दिन देश के लगभग हर हिस्से में मां सरस्वती की पूजा की जाती है। खासकर स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट इस त्यौहार को बड़े ही धूम-धाम के साथ मानते हैं। बसंत ऋतु आने का सूचक यह त्यौहार कई मायने में लोगों के लिए खास होता है।
इस शुभ मौके पर कई लोग सप्ताह भर पहले ही अपने प्रियजनों और दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश भेजना शुरू कर देते हैं। इस लेख में हम आपको लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।
1-मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको!
हैप्पी बसंत पंचमी 2023!
2-पीली, लाल, हरी, नीली और काली
उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं
द्वार पर अपने रंगीली सजाएं
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
3-बहारो में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो
तो है इस ज़िंदगी का एक अलग रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी 2023!
इसे भी पढ़ें:जानें जनवरी 2023 में पड़ने वाले प्रमुख तीज-त्यौहारों की तिथि एवं शुभ मुहूर्त
4-मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार!
हैप्पी बसंत पंचमी!
5-तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
Happy Basant Panchami!
6-उमंग दिल में और आंखों में है प्यार
खुशियां लेकर आया बसंत का त्यौहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की!
7-सरसों के पीले-पीले फूल खिले
बरसे रंग पीला आसमान से
सबके जीवन में महके सुगंध
आपको बसंत पंचम की बधाई
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
8-मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
9-वीणा लेकर हाथ मे, सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक़ आपको
सरस्वती पूजा का यह त्यौहार!
हैप्पी बसंत पंचमी!
इसे भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर इन व्यंजनों से बढ़ाएं खुशियों की मिठास, जानें आसान रेसिपीज
10-कमल पुष्प पर आसीत मां
देती ज्ञान का सागर मां
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
11-इससे पहले शाम हो जाए
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
इसलिए सबसे पहले
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
12. तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तू ही शिक्षा मी देवी है!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Recommended Video
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों