herzindagi
bhumi pednekar sister

पीरियड्स की वजह से हो रही इस प्रॉब्‍लम से Shocked हैं भूमि पेडनेकर, पढ़ें Emotional Note

पीरियड्स के चलते लड़कियों के स्‍कूल छोड़ देने की बात से भूमि पेडनेकर हैं बेहद दुखी। उनका इमोशनल नोट आप भी जरूर पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-29, 13:08 IST

बॉलीवुड की फेमस एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर एक बेहद अच्‍छी एक्‍ट्रेस होने साथ ही बहुत ही सामाजिक भी हैं। भूमि पेडनेकर अपने विचारों को सोशल मीडिया पर खुल कर रखती हैं। आपको बता दें कि वह फिल्‍मों के साथ-साथ कई विज्ञापनों और कैंपेन से भी जुड़ी हुई हैं भूमि पेडनेकर ने हाल हि में अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट शेयर कर के बताया था कि वह व्हिस्‍पर के नए अभियान #keepgirlsinschool से जुड़ी हैं। अब उन्‍होंने इसी कैंपेन का एक वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो के साथ एक इमोशनल नोट लिखा है। 

भूमि पेडनेकर ने जो वीडियो शेयर किया है  वह व्हिस्‍पर की एक नई पहल है। जिस पर पूरी फिल्‍म बनाई गई है। इसे खास स्‍कूल में पढ़ने वाली लड़कियों और उनके पेरेंट्स के लिए बनाया गया है। भारत में आज भी पीरियड्स से कई अंधविशवास जुड़े हुए हैं। जब लड़कियों को पीरियड्स शुरू होते हैं तो यह बताने की जगह कि यह एक सामान्‍य प्रक्रिया है, उन्‍हें इससे जुड़े कई मिथ्‍स और गैरजरूरी बातें बता दी जाती हैं। बच्चियां शुरुआत में ही पीरियड्स से इतना डर जाती हैं कि वह इस दौरान स्‍कूल तक आना बंद कर देती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: इन green mini dress में भूमि का लुक था बेहद स्टनिंग, आप भी देखें तस्वीरें

 

 

 

View this post on Instagram

Guys, recently I came across something that shocked me to my core. 1 IN EVERY 5 GIRLS drop out of school when their periods start! And the worst thing is that this happens around us, and WE DON’T EVEN NOTICE. I mean, can you even imagine not having a future because of something as normal as periods?! This video has been an eye-opener for me. I have decided to take action and I think it’s high time we all did. I am partnering with Whisper to #KeepGirlsInSchool and I urge you all to spread the word about the video, and do your bit! @whisperindia #KeepGirlsInSchool #Whisper #Periodmovement #menstruationmatters

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) onFeb 26, 2020 at 4:32am PST

 

ऐसा केवल गांव-देहात में नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी मेट्रो सिटी में भी हो रहा है। शहरी स्‍कूलों में भी जब लड़कियों क पीरियड्स शुरू होते हैं तो वह खुद को संभाल नहीं पाती हैं और उस दौरान स्‍कूल ही जाना बंद कर देती हैं। इससे उनके मानसिक विकास पर प्रभाव पड़ता है। उनकी शिक्षा भी इससे प्रभावित होती हैं। Bhumi Pednekar के इस बिकिनी लुक के साथ खूबसूरत मैसेज पर फिदा हुए उनके फैन्स, जानिए उन्होंने क्या लिखा

 इसे जरूर पढ़ें: बेहद sizzling अवतार में नजर आई भूमि, शिमरी आउटफिट से किया सबको दीवाना

एक रिसर्च के मुताबिक हर वर्ष 5 में से 1 लड़की पीरियड्स शुरू होने पर स्‍कूल जाना छोड़ देती है। स्‍कूल छोड़ा या पढ़ाई छोड़ना पीरियड्स में कैसे किसी को राहत दिला सकता है यह बात बॉलीवुड एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर की समझ से परे है। इन आंकड़ों के बारे में जब उन्‍हें पता चला तो वह काफी दुखी हो गईं और उन्‍होंने एक पोस्‍ट लिखा , 'मुझे यह बात अभी पता चली है कि लड़कियां पीरियड्स की वजह से स्‍कूल जाना छोड़ देती हैं। यह दुनिया की सबसे बूरी खबर है। दुख की बात तो यह है कि यह हमारे ही आसपास हो रहा है और हम इसे नोटिस भी नहीं कर रहे हैं। ' उन्‍होंने आगे लिखा, 'पीरियड्स की वजह से कोई अपना करियर कैसे दांव पर लगा सकता है। पीरियड्स एक सामान्‍य प्रक्रिया है। यह वीडियो मेरे लिए एक आई-ओपनर है। मैंने अब यही निर्णय लिया है कि मैं अब एक्‍शन लूंगी और यह सही वक्‍त है। इसलिए मैं अब व्हिस्‍पर के नए अभियान #keepgirlsinschool से जुड़ गई हूं। मैं चाहती हूं कि आप सभी इस वीडियो को दूसरों तक पहुंचाने में मेरी मदद करें ताकी लोगों की सोच बदल सके।' भूमि पेडनेकर के 'बाला' में डार्क लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स क्यों हुए नाराज, जानिए

 

आपको बता दें कि व्हिस्‍पर ने वर्ष 2020 में यह संकल्‍प लिया है कि वह 5 करोड़ लड़कियों तक अपने इस अभियान को पहुंचाएगा और उनमें पीरियड्स में स्‍कूल न छोड़ने की जागरूक्‍ता फैलाएगा। इसके साथ ही उन्‍हें मासिक धर्म के दौरान स्‍वच्‍छता के विषय में बताएगा। ये 3 चीजें भूमि पेडनेकर की स्किन को बनाती है फ्लॉलेस

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।