बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंडस्ट्री में भले ही उतना स्टाइलिश तरीके से शुरूआत ना की हो, लेकिन पिछले कुछ वक्त में भूमि के स्टाइल में काफी बदलाव आया है। इन दिनों भूमि अपने हर लुक के साथ स्टाइल और फैशन के नए गोल सेट कर रही हैं। भले ही वह उनका साड़ी में इंडियन अवतार हो या फिर वेस्टर्न स्टाइल में गाउन व मिनी ड्रेस पहनना। भूमि अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और यकीनन हर तस्वीर के साथ उनका गार्जियस लुक नजर आता है। भूमि जल्द ही फिल्म कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ फिल्म पति, पत्नी और वो में नजर आने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में है और इसे भूमि का रोल भी काफी इंटरस्टिंग लग रहा है। इन दिनों भूमि फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं और प्रमोशन के दौरान उनका स्टाइलिश अवतार हर किसी को लुभा रहा है।
पिछले दिनों भूमि ग्रीन मिनी ड्रेस में नजर आई और इस ड्रेस में भी उनका सिज़लिंग अवतार देखने को मिला। फ्लोरल मोटिफ के साथ भूमि ने अपने स्टाइल को एक एलीगेंस के साथ कैरी किया। तो चलिए देखते हैं भूमि का यह लुक-
इसे भी पढ़ें:बेहद sizzling अवतार में नजर आई भूमि, शिमरी आउटफिट से किया सबको दीवाना
कुछ ऐसा था लुक
अपने इस लुक में भूमि ने एमराल्ड ग्रीन मिनी ड्रेस पहनी, जिसमें फ्लोरल मोटिफ उसे और भी अधिक खूबसूरत बना रहे थे। इस ड्रेस में प्लंजिंग वी नेकलाइन व फ्रंट से बटन लुक था। इस ड्रेस में फुल स्लीव्स भी bishop स्टाइल में है, जिसे इस आउटफिट की खूबसूरती कई गुना बढ़ गई। अपने इस लुक में भूमि ने नो एसेसरीज लुक अपनाया। अपने इस लुक को भूमि ने सिल्वर हील्स से कंप्लीट किया। वहीं मेकअप में भूमि ने ब्राउन स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स कलर अपनाया। हेयर्स को भूमि ने ओपन ही रखा। इस लुक में भूमि यकीनन काफी स्टनिंग लग रही थी।
यह लुक भी था खास
वैसे भूमि का यह लुक भी बेहद खास था। इस शिमरी ड्रेस में भूमि सच में बेहद गार्जियस नजर आ रही थी। भूमि का यह लुक alinaanwarcouture ब्रांड का ईवनिंग वियर कलेक्शन था। यह सीक्वेंस ड्रेस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट था। इस डीप वी नेकलाइन सीक्वेंस आउटफिट में भूमि के लुक को मोहित राय ने स्टाइल किया था। अपने इस लुक में भूमि ने नेकपीस नहीं पहना, बल्कि सिर्फ रिंग्स पहनें और हेयर्स को सॉफ्ट बीची वेव्स लुक दिया। वहीं भूमि का मेकअप भी काफी लाइट था। भूमि का यह लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट था।
इसे भी पढ़ें:पेट पर स्टेपलर लगाने से लेकर बॉक्सर के मुक्के खाने तक, इन 10 Actors ने रोल के लिए उठाए चौंकाने वाले कदम
नियॉन ऑरेंज ड्रेस
नियॉन ऑरेंज ड्रेस में भी भूमि का गजब लुक देखने को मिला। इस ड्रेस को भूमि ने ब्लैक बेल्ट के साथ टीमअप किया। इस चेन स्टाइल फुल स्लीव्स ड्रेस के साथ भूमि ने बेहद लाइट मेकअप और ग्लासेज कैरी किए। हेयर्स में भूमि ने मेसी पोनीटेल लुक रखा, जो उनके इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। भूमि ने अपने इस लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके साथ भूमि ने #sunday #love #neon कैप्शन दिए। भूमि का यह नियॉन ऑरेंज अवतार सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों