बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस दिशा पटानी मानती हैं खुद को शर्मीली

बेहद ग्लैमरस नजर आने वाली बागी 2 फेम दिशा पटानी के बारे में आपको यह सुनकर ताज्जुब जरूर होगा कि वह खुद को बेहद शर्मीला मानती हैं, हालांकि कैमरा फेस करना अब उन्हें पसंद आने लगा है।  

disha patani bollywood journeyarticle

'बागी 2' फेम दिशा पाटनी ने एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी के साथ डेब्यू किया किया था, लेकिन 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट निभाए किरदार के लिए उनकी खासी सराहना हुई और इसी के बाद उन्हें 'संघमित्रा' ऑफर हुई थी। सोशल मीडिया पर अपनी हॉट-हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आई दिशा पाटनी ने बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

disha patani bollywood inside

उत्तर प्रदेश के बरेली जैसे छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाली दिशा नवाबों के शहर लखनऊ के कंप्यूटर साइंड एंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। उम्मीद की जाती है कि अपने ही शहर से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तरह वह भी आने वाले वक्त में कामयाबी की बुलंदियां छूती नजर आएंगी। अपनी बोल्ड तस्वीरों के लिए चर्चित रहने वाली दिशा के बारे में आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि वह हमेशा से ही बहुत शर्मीली रही हैं और एक्टिंग के बारे में उन्होंने बचपन में कभी सोचा भी नहीं था।

disha patani bollywood inside

दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मुझे याद है कि बचपन में मैंने एक्टर बनने के बारे में कभी नहीं सोचा। मैं हमेशा पढ़ाई में लगी रहती थी और पायलट बनना चाहती थी लेकिन शायद मेरी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मुंबई में एक कंपटीशन में मैं जीत गई। उस समय में मैं बी टेक कर रही थी। तब मैं मुंबई अक्सर आने लगी।'

दिशा बताती हैं, 'मुझे मुंबई में इंडिपेंडेंट होने की फीलिंग रास आने लगी। मैंने कुछ कमर्शियल्स से शुरुआत की और जल्द ही मुझे यह समझ आ गया कि मैं नोएडा में रहते हुए मैं मुंबई में काम नहीं कर सकती।'

disha patani bollywood inside

हालांकि एक्टिंग दिशा के लिए बिल्कुल नया अनुभव था लेकिन कैमरे के सामने रहना उन्हें पसंद आने लगा। उन्होंने इस बारे में कहा, 'मुझे कैमरे के सामने होना अच्छा लगने लगा और मुझे अपने किरदारों में बदलाव भी भाने लगा।' दिशा के पिता पुलिस अफसर हैं और मां एक हाउसवाइफ। उनकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। एक सामान्य परिवेश से आने वाली दिशा पाटनी के लिए बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाने का सफर चुनौतियों भरा रहा है, लेकिन बड़े इरादे और हौसले रखने वाली दिशा अपने इस नए सफर के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

Image Courtesy : Instagram (@dishapatani)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP