हमारे देश में बेटी के जन्म को बहुत शुभ माना जाता है और घर में उनके आगमन से समृद्धि बनी रहती है। इसी वजह से जन्म लेने के बाद बेटी के नामकरण में उसे ऐसा कोई नाम दिया जाता है जो उसके लिए बहुत सकारात्मक हो और उसके नाम के उच्चारण मात्र से घर में शुभता बनी रहे।
इसी वजह से बेटी को किसी भगवान या देवी-देवताओं के नाम से पुकारना बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसे ही नामों में से कुछ प्रसिद्ध नाम हैं भगवान शिव के जिनसे आप अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं और उनका भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। इन नामों से आप जब भी बेटी का नाम बुलाएंगे अनायास ही शिव जी का नाम आपकी जुबान पर आएगा। आइए जानें उन नामों और उनके मतलब के बारे में।
बेटी का नाम शिव जी के नाम पर रखने के फायदे
अपनी बेटी का नाम भगवान शिव से प्रेरित नाम के आधार पर रखने से उन्हें अपना जीवन इस तरह से जीने की याद आएगी जिससे भगवान का सम्मान हो। वैसे तो भगवान शिव के नाम पर बेटी का नाम रखना एक व्यक्तिगत और सांस्कृतिक पसंद है, लेकिन यह उन लोगों के लिए महत्व रखता है जो भगवान शिव और हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ी मान्यताओं और प्रथाओं का पालन करते हैं।
यह आपकी भक्ति और आस्था का प्रतीक हो सकता है और बेटी का नाम शिव के नाम पर रखना देवता के प्रति भक्ति और विश्वास की अभिव्यक्ति हो सकता है। हिंदू संस्कृति में, देवताओं के नाम को शुभ माना जाता है और यह बच्चे के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद लाता है।
भगवान शिव को शक्ति, करुणा और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, इसलिए भगवान शिव के नाम पर बेटी का नाम रखना उसके भीतर दिव्य गुणों और सद्गुणों को आत्मसात करने के एक तरीके के रूप में देखा जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Names Of Baby Girl: अपनी लाडली को दें मां लक्ष्मी के ये नाम
भगवान शिव के इन नामों पर रखें बेटी के नाम
वैसे तो भगवान शिव के अनगिनत नाम हैं लेकिन हम आपके लिए उनमें से कुछ चुनिंदा के बारे में बता रहे हैं और उसके मतलब के बारे में भी बता रहे हैं जिससे आपको अपनी बेटी के नामकरण के लिए आसानी हो सके और आप बेटी का नाम अपने आराध्य देव के नाम पर रख सकें।
शिवांगीनाम का अर्थ
इस नाम का मतलब है 'भगवान शिव के अंग का आधा हिस्सा ' यदि आप अपनी बेटी का नाम(राशिनुसार रखें बेटी का नाम) शिवांगी रखते हैं तो उसके जीवन में सदैव शिव कृपा बनी रहेगी और उसके आचरणों में भी शिव का आशीर्वाद रहेगा।
शिवांशीनाम का अर्थ
शिवांशी का अर्थ है भगवान शिव का अंश। इस नाम से आपकी बेटी के जीवन में सदैव शुभ आशीष बना रहेगा और जीवन में उसे सफल होने में मदद मिलेगी। यह नाम
शिविकानाम का अर्थ
शिविका नाम सुनने में बहुत प्रिय लगता है और इसका अर्थ है भगवान शिव की पत्नी 'देवी पार्वती' यह माता पार्वती के नामों में से एक है और इस नाम पर बेटी का नाम रखने से उस पर सदैव शिव कृपा बनी रहती है।
शिवलीनाम का अर्थ
शिवली नाम का अर्थ है 'भगवान शिव का भक्त' यदि आपकी बेटी का नाम इस नाम पर आधारित होगा तो सदैव उस पर शिव आशीर्वाद बना रहेगा और उसे जीवन में सफलता मिलेगी।
शिवांशिकानाम का अर्थ
यह नाम सुनने में बहुत प्यारा लगता है और इसका अर्थ होता है 'भगवान शिव का अंश' अपनी बेटी का नाम इस नाम पर रखने से सदैव बेटी के जीवन में शिव कृपा बनी रहती है और शिवाशीष मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें: माता सरस्वती के नामों पर रखें बेटी का नाम, खुशियों से भर जाएगा घर
शिवेशिनीनाम का अर्थ
शिवेशिनी भी भगवान शिव की पत्नी का ही एक नाम है और यदि बेटी का नाम इस नाम पर रखा जाए तो जीवन में शिव की कृपा बनी रहती है। चूंकि यह माता पार्वती का भी एक नाम है, इसलिए बेटी का नाम इस नाम पर होने से शिव और पार्वती दोनों की कृपा बेटी पर बनी रहती है।
शैलजानाम का अर्थ
शैलजा का अर्थ है जिसका जन्म पहाड़ से हुआ है। यदि आप अपनी बेटी का नाम इस नाहजनाम पर आधारित रखते हैं तो उस पर पार्वती जी का आशीष बना रहता है क्योंकि यह माता पार्वती के नामों में से ही एक है।
यहां बताए गए नाम भगवान शिव से संबंधित हैं और यदि आप अपनी बेटी का नाम इन नामों पर रखती हैं तो उसे शिव जी का आशीष मिलता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों