Names Of Baby Girl: अपनी लाडली को दें मां लक्ष्मी के ये नाम

अगर आप भी अपनि बेटी का धार्मिक नाम रखने की इच्छा रखते हैं तो मां लक्ष्मी के इन नामों पर अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं। आइये जानते हैं मां लक्ष्मी के कुछ दिव्य और चमत्कारी नामों के बारे में।      

maa lakshmi names for baby girls

Maa Lakshmi Ke In Naamo Par Rakhen Apni Beti Ka Naam: हिन्दू धर्म में बेटियों को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। बेटियां शुभता का प्रतीक होती हैं। ऐसे में अगर घर की लक्ष्मी का नाम मां लक्ष्मी के नाम पर रखा जाए तो यह बहुत फलदायी होता है।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि मां लक्ष्मी के नाम पर अपनी बेटी का नाम रखने से घर में मां लक्ष्मी का साक्षात वास स्थापित होता है। मां लक्ष्मी के गुण कन्या में आने लगते हैं और वह अपने घर के लिए सौभग्य लेकर आती है।

ऐसे में अगर आप भी अपनी लाडली का धार्मिक नाम रखना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी के इन नामों पर रख सकते हैं। मां लक्ष्मी के इन नामों का अपना एक महत्व है। साथ ही, हर नाम के पीछे छिपे लाभ भी हैं जो हम आपके साथ साझा करेंगे।

  • अदित्रि: मां लक्ष्‍मी को अदित्रि के नाम से जाना जाता है। अदित्रि नाम का मतलब होता है सर्वोच्च सम्मान पाने वाला।
  • देवाश्री: अगर आपकी बेटी का कुंडली अक्षर 'द' है तो आप अपनी बेटी का नाम देवाश्री रख सकते हैं।
  • वसुधा: वसुधा का एक अर्थ है पृथ्वी तो वहीं दूसरा अर्थ है प्रकृति के समान खूबसूरत होना।
  • त्रिशिखा: त्रिशिखा का अर्थ अहि त्रिशूल (त्रिशूल और पंचशूल में अंतर) धारण करने वाली या तीन दिव्य शिखाओं वाली।
goddess lakshmi names for girl baby
  • सुदीक्षा: सुदीक्षा नाम का अर्थ है मां लक्ष्मी की पुकार। यानी कि मां लक्ष्मी की कृपा बरसना।
  • श्रेया: श्रेया का अर्थ होता है शुभ और भाग्यशाली। आप अपनी बेटी को यह नाम भी दे सकते हैं।
goddess lakshmi unique names
  • शिरसा: शिरसा का अर्थ है अपार धन (धन प्राप्ति के उपाय) का बरसना। आप अपनी बेटी को इस नाम से पुकार सकते हैं।
  • वाग्‍मी: वाग्मी का अर्थ है दुनिया को नियंत्रित करने वाली। यह मां लक्ष्मी के सबसे प्रिय नामों में से एक है।
  • वास्‍वी: वास्वी के तेन अर्थ होते हैं। पहला दिव्य रात्रि, इन्द्रदे की पत्नी और मां लक्ष्मी के नामों में से एक।
  • नंदिका: नंदिका का अर्थ है हर रूप से सुखी, प्रसन्न और संपन्न। यह मां लक्ष्मी का सिद्धि नाम है।

तो ये थे मन लक्ष्मी के वो खूबसूरत नाम जिन्हें आप अपनी बेटी के लिए रख सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP