पुलकित की जगह आयुष्मान होते तुलसी के पोते, जानें क्यों छोड़ा "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" का ऑडिशन

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं टीवी से कर सकते थे।  

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-08, 17:16 IST
ayushmann khurrana auditoned for kyunki saas bhi kabhi bahu thi

आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड का जाना माना नाम है। उन्होनें विक्की डोनर फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि, वह फिल्मों में आने से पहले भी काफी पॉपुलर हो चुके थे। उनकी किस्मत तब खुली जब उन्होनें उस समय के फेमस रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज' का दूसरा सीजन जीता था। बता दें कि आयुष्मान ने साल 2000 में टीवी के सबसे पॉपुलर शो के लिए ऑडिशन दिया था। इस शो का नाम 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी" है। इस शो ने उस समय टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़े थे। हालांकि, वह इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके पीछे उनका निजी कारण था। चलिए जानते हैं आखिर क्यों आयुष्मान नहीं बने इस शो का हिस्सा।

इस कारण से हिट हुआ था यह डेली सोप

साल 2000 में स्टार प्लस पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल की शुरुआत हुई थी। यह उस समय का सबसे हिट डेली सोप था। इस सीरियल से स्मृति ईरानी घर-घर में तुलसी के नाम से फेमस हो गई थीं। ऐसा कहा जा सकता है कि एकता कपूर का यह पहला डेली सोप था। इस सीरियल की कहानी काफी अलग थी। जिस कारण से इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के लिए दिया था ऑडिशन

हाल ही में आयुष्मान खुराना ने दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू करते हुए यह बताया था कि उन्होनें शुरुआती दौर में बालाजी टेलीविजन के एक शो के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, उन्हें यह याद नहीं कि वह ऑडिशन 'कसौटी जिंदगी की' के लिए लिए था या फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए था।

शो न करने का ये था कारण

ayushmann khurana latest news

आयुष्मान ने बताया कि उन्होनें यह शो इसलिए छोड़ा था, क्योंकि वह तब आराजे थे। उन्होनें कास्टिंग डायरेक्टर से कहा भाई मैं जा रहा हूं। ताकि उन्हें यह टीवी शो न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें:आयुष्‍मान खुराना की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से हर महिला सीख सकती है ये 5 बातें

इस एक्टर को मिला आयुष्मान का रोल

pulkit smratआयुष्मान के बाद तुलसी के पोते का रोल पुलकित सम्राट को मिल गया था। पुलकित ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो से की थी। इस शो में वह लक्ष्य वीरानी के किरदार में नजर आए थे। (टीवी सीरियल्‍स के आए हैं सीक्‍वेल्‍स)

इसे भी पढ़ें:ये फेमस स्टार्स 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से हुए थे लॉन्‍च

वर्क फ्रंट

बात करें आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म अनेक रिलीज हुई है। इससे पहले वह 'चंडीगढ़ करें आशिकी' फिल्म में नजर आ चुके हैं। आयुष्मान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में डॉक्टर जी और एक एक्शन हीरो शामिल है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP