81 की उम्र में वहीदा रहमान करना चाहती हैं स्कूबा डाइविंग और फोटोग्राफी

एक्ट्रेस वहीदा रहमान 81 साल की उम्र में भी कुछ रोमांचक लाइफ जीना चाहती है

actress waheeda  rehman plans

एक उम्र के साथ महिलाएं सोचती है कि घर पर बैठ के आराम से अपनी जिंदगी गुजारुंगी। लेकिन एक ओर एक और महिला होती है जो सोचती है जो मैं अपने जिंदगी के शुरुआत में नहीं कर पाई उसे कभी का ना कभी पूरा जरूर करूंगी। सदाबहार फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान उसी अभिनेत्री में से एक जो अपने उम्र की परवाह ना करते हुए भी अपनी जिंदगी के सपनो को पूरा कर रही है। जिस उम्र में वहीदा रहमान को आराम करना चाहिए उस उम्र में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और स्कूबा डाइविंग के सपने पूरा करना चाहती है।

जी हैं, 81 साल के उम्र में महिलाएं सोचती है कि अब अपने घर पर बाल-बच्चों के साथ आराम से जिंदगी गुजरूगा। लेकिन वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान उन महिलाओं में शामिल है जो 81 साल के उम्र में भी अपने जिंदगी में कुछ रोमांचक काम करना चाहती है। वहीदा रहमान को देख के बोला जा सकता है कि उम्र महज एक संख्या है, जब आप अपनी जिंदगी के अच्छे पल का पीछा कर रही हो।

कर रही हैं सपनों का पीछा

actress waheeda  rehman plan

अभिनेत्री वहीदा रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया, “मुझे हमेशा से ही तस्वीरें लेना बहुत पसंद है। जब मैं छोटी थी, मैं सेट पर अपने साथ एक छोटा सा कैमरा ले जाती थी।” वही शौक हमेशा से रही है। आगे उन्होंने कहां “जब वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की बात आती है तो मैं बहुत खुश होती हूं। इससे पहले, हमारे पास फोटोग्राफी सीखने के लिए कोई स्कूल या शिक्षक नहीं था, इसलिए मैं इसे बहुत ही अजीब तरीके से करती थी। लेकिन जब मैं फिल्मो से दूर हो हो गई, तो मेरे पास सीखने के लिए पर्याप्त समय था"।

इसे भी पढ़ें:Unseen pictures: देखें शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की खूबसूरत तस्वीरें


फोटोग्राफी-

actress waheeda  rehman plans of  scuba diving inside

वहीदा ने कहां “मुझे खुशी है कि मैं एक अच्छे शौक का पीछा कर रहा हूं। मुझे हमेशा से ही फोटोग्राफी का शौक था। मैं लंबे समय से तस्वीरें ले रहा हूं लेकिन ठीक से सीखे बिना ही। मैंने इसे हिमांशु शेठ से सीखा है। हमने तस्वीरें लेने के लिए पूरे भारत, तंजानिया, नामीबिया, केन्या, अरुणाचल प्रदेश और असम की भी यात्रा की है। ”

स्कूबा डाइव-

वही आगे के वहीदा रहमान ने जो कहां वो सुन के सभी हैरान हो गए। वहीदा रहना कहती है कि मुझे अब आगे स्कूबा डाइव सीखन है। इधर इस बात को सुन ने फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के लिए एक ट्विट किया और उन्होंने ट्विट में लिखा " वहीदा रहमान सब के लिए प्रेरणा है", 81 साल के उम्र में जिस हिम्मत के साथ वहीदा रहमान वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कर रही और स्कूबा डाइविंग जानना चाहती है वो काबिले तारीफ है"

इसे भी पढ़ें:जब करीना कपूर ने सास शर्मिला टैगोर से पूछा बेटी और बहू में फर्क, तो उन्होंने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

actress waheeda  rehman plans of  scuba diving inside

81 साल के उम्र में वहीदा रहमान जिस तरह से अपनी जिंदगी जीना चाहती है वो सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा के काबिल है। अमूमन भारतीय महिलाएं 50 से उपर होते ही कई बीमारी से ग्रसित हो जाती है लेकिन वहीदा रहमान ने जिस तरह से फोटोग्राफी और स्कूबा डाइव के जरिए अपने फैंस को प्रेरित कर रही वो जरूर एक मिसाल है। 81 साल के उम्र में भी इतना active रहना बताता है कि आप कितना फिट एंड फाइन है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP