सितंबर में अरुणाचल में शुरू होता है ये खास फेस्टिवल, नहीं रोक पाती हैं खुद को महिलाएं

इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में एक फेस्टिवल शुरू होता है जिस वजह से महिलाएं खुद को यहां आने से नहीं रोक पाती हैं। 

ziro valley music festival

इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में एक फेस्टिवल शुरू होता है जिस वजह से महिलाएं खुद को यहां आने से नहीं रोक पाती हैं। अरुणाचल प्रदेश की बेहद ही खूबसूरत जीरो घाटी में ये फेस्टिवल होता है और इस फेस्टिवल का लुफ्त उठाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी में होने वाले फेस्टिवल के बारे में।

इंडिया के नॉर्थ ईस्ट में स्थित बेहद खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश स्थित जीरो घाटी ना सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर बल्कि एक और चीज है जो हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करती है। खासतौर पर उन्हें जिन्हें म्यूजिक पसंद आता है।

ziro valley music festival

जीरो घाटी म्यूजिक फेस्टिवल

अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी में सितंबर महीने के आसपास एक म्यूजिक फेस्टिवल होता है जिसमें हिस्सा लेने के लिए कई हजारों लोग आते हैं। इस फेस्टिवल का नाम ‘जीरो म्यूजिक फेस्टिवल’ है। अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं जिन्हें म्यूजिक बहुत ज्यादा पसंद है तो आपको इस फेस्टिवल में जरूर जाना चाहिए।

ये म्यूजिक फेस्टिवल 27 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा। जीरो में हर साल भारत का सबसे बड़ा और सबसे कूल आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन होता है। यह फेस्टिवल हर साल सितंबर के महीने में होता है और 4 दिनों तक चलता है। इस म्यूजिकल फेस्टिवल में ना सिर्फ अरुणाचल प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के बेहतरीन म्यूजिक बैंड्स शामिल होते हैं बल्कि देशभर के म्यूजिकल बैंड्स और आर्टिस्ट्स अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए इस फेस्ट का हिस्सा बनते हैं। इस म्यूजिक फेस्ट में आपको जैज से लेकर पॉप, फंक, फ्यूजन, हिप-हॉप, ग्रंज जैसी अलग-अलग शैली और विधा का म्यूजिक सुनने को मिलेगा।

ziro valley music festival

Recommended Video

ये हैं वजह जीरो म्यूजिक फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए

  • इस फेस्ट में अच्छे म्यूजिक के साथ-साथ काफी लजीज पकवान भी मिलते हैं। जो इस फेस्ट का मजा और ज्यादा बढ़ा देते हैं।
  • अगर आप इस फेस्ट में जा रही हैं तो आप साथ में जीरो घाटी भी घूम सकती हैं।
  • जीरो म्यूजिक फेस्ट में आपको गौले भाई, कलर्ड कीज, सर्च ऐंड फाउंड, ड्यूड्रॉप्स जैसे बड़े नाम वाले आर्टिस्ट और बैंड सुनाई देंगे। इस फेस्टिवल का टिकट ऑफिशल वेबसाइट पर है और आप चाहें तो इसे ऑनलाइन बुक करके फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जा सकती हैं।
  • जीरो म्यूजिक फेस्टिवल की टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति और दिन के हिसाब से रखी गई है। आप चाहें तो 1 दिन का टिकट भी ले सकती हैं और पूरे इवेंट के लिए 4 दिन का पास बनवा सकती हैं।
  • इस फेस्टिवल तक पहुंचने के लिए आप गुवाहाटी एयरपोर्ट से फ्लाइट ले सकती हैं और यहां से जीरो की दूरी 450 किलोमीटर है। गुवाहाटी एयरपोर्ट देशभर के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और यहां तक नियमित अंतराल पर फ्लाइट्स आती रहती हैं। आप चाहे तो सड़क के रास्ते से भी जीरो घाटी तक पहुंच सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP