इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में एक फेस्टिवल शुरू होता है जिस वजह से महिलाएं खुद को यहां आने से नहीं रोक पाती हैं। अरुणाचल प्रदेश की बेहद ही खूबसूरत जीरो घाटी में ये फेस्टिवल होता है और इस फेस्टिवल का लुफ्त उठाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी में होने वाले फेस्टिवल के बारे में।
इंडिया के नॉर्थ ईस्ट में स्थित बेहद खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश स्थित जीरो घाटी ना सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर बल्कि एक और चीज है जो हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करती है। खासतौर पर उन्हें जिन्हें म्यूजिक पसंद आता है।
अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी में सितंबर महीने के आसपास एक म्यूजिक फेस्टिवल होता है जिसमें हिस्सा लेने के लिए कई हजारों लोग आते हैं। इस फेस्टिवल का नाम ‘जीरो म्यूजिक फेस्टिवल’ है। अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं जिन्हें म्यूजिक बहुत ज्यादा पसंद है तो आपको इस फेस्टिवल में जरूर जाना चाहिए।
ये म्यूजिक फेस्टिवल 27 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा। जीरो में हर साल भारत का सबसे बड़ा और सबसे कूल आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन होता है। यह फेस्टिवल हर साल सितंबर के महीने में होता है और 4 दिनों तक चलता है। इस म्यूजिकल फेस्टिवल में ना सिर्फ अरुणाचल प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के बेहतरीन म्यूजिक बैंड्स शामिल होते हैं बल्कि देशभर के म्यूजिकल बैंड्स और आर्टिस्ट्स अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए इस फेस्ट का हिस्सा बनते हैं। इस म्यूजिक फेस्ट में आपको जैज से लेकर पॉप, फंक, फ्यूजन, हिप-हॉप, ग्रंज जैसी अलग-अलग शैली और विधा का म्यूजिक सुनने को मिलेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।