हमारे देश में कई ऐसे पूजा-पाठ और अनुष्ठान हैं जिनका हम सदियों से पालन करते आ रहे हैं। ऐसे ही पूजा में कई चीजों का इस्तेमाल भी होता है जिनका अलग महत्व है। पूजा में इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है हल्दी।
यह किचन के सबसे महत्वपूर्ण मसालों में से तो हैं हो और पूजा की सबसे पवित्र सामग्री में से भी एक है। यूं कहा जाए कि हल्दी शुभता का प्रतीक है, इसलिए इसका इस्तेमाल हर एक शुभ काम में जरूर किया जाता है।
शादी में भी हल्दी के बिना रस्में अधूरी होती हैं और दुल्हन के हाथ में हल्दी लगते ही उसका सौभाग्य शुरू हो जाता है। वास्तव में इसके कई स्वास्थ्य लाभ होने के साथ ज्योतिष में भी इसके कई फायदे हैं और इससे जुड़ी परम्पराएं हैं।
हल्दी के कुछ ज्योतिष उपाय आपके जीवन में सकारात्मकता लाने में मदद करते हैं और इससे समृद्धि बनी रहती है। इन्हीं में से एक उपाय है हल्दी के पानी से स्नान करना। दरअसल यदि आप नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर उससे स्नान करती यहीं तो आपके जीवन मने आने वाले कई समस्याएं समाप्त हो सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें हल्दी के पानी से स्नान करने के फायदों के बारे में।
हल्दी दूर करती है नकारात्मकता
ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि यदि आप नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाती हैं तो आपके जीवन की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलती है। यह आपके जीवन में सौभाग्य लाती है और इसमें मौजूद शुद्धिकरण के गुण आपके मन को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं। इस उपाय से शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें: पैसे से लेकर सेहत तक से जुड़ी परेशानियों को काम कर सकते हैं 'हल्दी के पानी' से जुड़े ये उपाय
हल्दी बृहस्पति को मजबूत करती है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का संबंध गुरु से है। इस वजह से ही इसे बहुत पवित्र माना जाता है। बृहस्पति देव से संबंधित, हल्दी सौभाग्य और धन को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी सामग्री मानी जाती है।
यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर(बृहस्पति को मजबूत बनाने के उपाय)है तो आपको नियमित रूप से नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलानी चाहिए। इस उपाय से आपको गुरु के दोषों से मुक्ति मिल सकती है। हल्दी को भगवान गणेश का भी एक रूप माना जाता है, इसलिए इस उपाय से गणपति की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहती है।
जल्दी शादी के लिए हल्दी के पानी का उपाय
यदि आपकी शादी में देरी हो रही है और बात बनते -बनते बिगड़ जाती है तो नियमित रूप से हल्दी के पानी से स्नान करें। यदि आप नियमित रूप से हल्दी का इस्तेमाल नहाते समय नहीं कर पा रही हैं तो आप यह उपाय हर गुरूवार को जरूर आजमाएं। इसके साथ ही आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को भी हल्दी का तिलक लगाएं, इससे आपकी जल्द ही शादी के योग बनेंगे और जीवन में सकारात्मकता आएगी।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे जानें
हल्दी के पानी से स्नान करने से घर की समृद्धि बनी रहती है
भारतीय परंपरा में, किसी भी बुराई से बचाने के लिए शादी जैसे समारोहों में हल्दी का उपयोग किया जाता है। यह समृद्धि और पवित्रता लाने में मदद करती है। हल्दी लोगों के मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध करके कई लाभ पहुंचाती है।
शादी से पहले, जोड़े को आशीर्वाद देने और उन्हें बुरी नज़र से बचाने के लिए हल्दी की रस्म निभाई जाती है और यदि आप इसके पानी से नियमित स्नान करते हैं तो घर की समृद्धि के साथ रिश्तों में भी सामंजस्य बना रहता है। इसके पानी से स्नान करने के बाद आपके मन मस्तिष्क में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है।
हल्दी के पानी से स्नान करने के वैज्ञानिक कारण
हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को कई तरह के फायदे दिलाने में मदद करते हैं। हल्दी कई त्वचा समस्याओं से निजात दिलाने में भी मदद करती है जैसे हल्दी के पानी से स्नान करने से मुंहासों की समस्या को दूर करने और दाग-धब्बों को दूर करने में ही नहीं बल्कि त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद मिलती है। हालांकि कोई त्वचा समस्या होने पर आपको इसके इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
इस प्रकार ज्योतिष और आयुर्वेद के अनुसार यदि आप नियमित हल्दी के पानी से स्नान करते हैं तो घर में सदैव खुशहाली बनी रह सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
Images: freepik.com , shutterstock .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों