भारतीय शादियों की सबसे बड़ी रस्मों में से एक है हल्दी की रस्म। ऐसा माना जाता है कि विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़े के लिए ये रस्म कई तरह से ख़ास होती है। पुराने समय से दूल्हे और दुल्हन के रूप को निखारने वाली हल्दी कब एक बड़े समारोह का हिस्सा बन गई पता ही नहीं चला। दरअसल हल्दी की रस्म पुराने समय से ही चलन में आ गई थी। इस समारोह में दूल्हे और दुल्हन के सभी परिवार के लोग भावी जोड़े को हल्दी लगाते हैं और उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं। वास्तव में शादी में आयोजित होने वाला हल्दी समारोह एक बहुत ही मजेदार भारतीय विवाह परंपरा है जो भारतीय संस्कृति में बहुत ज्यादा महत्व रखती है।
इस समारोह में दुल्हन और दूल्हे के चेहरे से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में भी हल्दी का लेप लगाया जाता है। लोग इस समारोह को बेहद ख़ुशी पूर्वक नाचते और गाते हुए मनाते हैं। कई बार हल्दी के साथ अन्य सौंदर्य सामग्रियां भी इस लेप में मिलाई जाती हैं जिससे उनकी खूबसूरती निखर कर सामने आ सके। लेकिन कभी आपने सोचा है इसके पीछे के मुख्य कारणों के बारे में कि दूल्हे और दुल्हन को शादी से पूर्व हल्दी क्यों लगाई जाती है और इसका क्या महत्व है। इस बात के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमने Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia से से बात की। आइए आपको भी बताते हैं हल्दी की रस्म के महत्व के बारे में।
बुरी आत्माओं को दूर रखती है हल्दी
शीतल जी बताती हैं कि शादी में हल्दी समारोह को शामिल करना और दूल्हे दुल्हन को मुख्य रूप से हल्दी लगाने का मुख्य उद्देश्य उनसे बुरी आत्माओं को दूर रखना है। इसीलिए हल्दी की रस्म के बाद आमतौर पर दूल्हा और दुल्हन को अपनी शादी के मुहूर्त तक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है।हल्दी होने वाले जोड़े को सभी तरह की मुसीबतों से बचाती है।
इसे भी पढ़ें:दुल्हन विदाई के समय इसलिए करती है चावल फेंकने की रस्म, जानें क्या है महत्व
हल्दी का सुनहरा रंग होता है शुभ
हल्दी का सुनहरा रंग शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ये रंग शादीशुदा जोड़े को एक समृद्ध भविष्य की ओर ले जाता है क्योंकि वे एक साथ अपना नया जीवन शुरू करने जा रहे होते हैं। हल्दी वास्तव में शुभता का संकेत देती है और शादीशुदा जोड़े के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इसलिए इस समारोह को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है।
सौंदर्य को बढ़ाती है हल्दी
ऐसी मान्यता है कि जब कॉस्मेटिक सौंदर्य उपचार और पार्लर आसानी से उपलब्ध नहीं थे तब भारतीयों ने अपनी प्राकृतिक सौंदर्य तकनीकों को विकसित किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक शादी करने वाला जोड़ा अपनी शादी के दिन उज्ज्वल और सुंदर दिखे। हल्दी सदियों से अपनी त्वचा को गोरा करने और त्वचा को चमक प्रदान करने के लिए जानी जाती है। यही कारण है कि शादी के दौरान हल्दी को एक समारोह के रूप में मनाया जाने लगा।
बीमारियों से बचाती है हल्दी
चूंकि हल्दी में चिकित्सीय के साथ-साथ जीवाणुरोधी प्रभाव भी होते हैं, इसलिए इसे शादी से पहले लगाने से दूल्हा और दुल्हन की त्वचा तो बेदाग होती ही है।साथ ही हल्दी आश्वासन देती है कि यह जोड़ा शादी से पहले किसी भी चोट या बीमारी से सुरक्षित है। हल्दी को शादी में समारोह के रूप में शामिल करने का एक बड़ा कारण है दूल्हे और दुल्हन को कई बीमारियों के प्रभाव से बचाना।
त्वचा को डिटॉक्सीफाई करती है हल्दी
ऐसा माना जाता है कि जब हल्दी समारोह के बाद हल्दी के पेस्ट को धोया जाता है, तो यह मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करती है और त्वचा को डिटॉक्सीफाई करती है। यही नहीं हल्दी को दूल्हा और दुल्हन की घबराहट को दूर करने में मददगार माना जाता है। हल्दी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट करक्यूमिन को एक सामान्य अवसादरोधी और साथ ही सिरदर्द का प्राकृतिक इलाज माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:भारतीय शादी की कुछ ऐसी रस्में जो इसे बनाती हैं औरों से जुदा
हल्दी अविवाहितों की जल्द शादी करने में मदद करती है
जी हां, ये बात बिल्कुल सही है कि यदि आप में से कोई भी शादी करना चाहता है, तो दूल्हे दुल्हन के इस समारोह में जरूर शामिल हों और अपने चेहरे पर कुछ हल्दी लगाएं और ऐसा माना जाता है कि इससे आपको जल्द ही शादी करने में मदद मिलेगी। वास्तव में यह माना जाता है कि अगर दूल्हा या दुल्हन अपने अविवाहित दोस्तों या भाइयों और बहनों पर पर जादुई हल्दी का लेप लगाते हैं, तो उनकी जल्द ही शादी हो जाती है।
आशीर्वाद का प्रतीक है हल्दी
ऐसा माना जाता है कि जो महिलाएं इस अनुष्ठान में शामिल होती हैं या जो दूल्हे और दुल्हन को हल्दीलगाती हैं वो होने वाले दूल्हे और दुल्हन को ढेर सारी खुशियों और कुशल भावी जीवन का आशीर्वाद देती हैं। सभी महिलाएं हल्दी का लेप लगाते समय उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद देती हैं। इसलिए हल्दी का समारोह और ज्यादा मायने रखता है।
इस प्रकार दूल्हे दुल्हन को खुशियों से भरने के लिए और उनके अच्छे भविष्य की कामना के लिए उन्हें हल्दी लगाई जाती है और हल्दी समारोह का आयोजन किया जाता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों