अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर एक और खुशी आ गई है। उनके यहां दूसरा बेबी हुआ है। ये दोनों एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। लवयात्री फिल्म में काम कर चुके आयुष शर्मा ने इस खबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया है। मज़े की बात तो ये है कि ये बेबी गर्ल जिस दिन पैदा हुई है वो असल में सलमान खान का बर्थडे है।
इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी शेयर करते हुए आयुष ने लिखा- 'हमारी छोटी सी राजकुमारी आ गई है। इसका नाम आयत शर्मा है। ये 27 दिसंबर को पैदा हुई है। आप लोगों के प्यार और बधाईयों का शुक्रिया।'
खान और शर्मा फैमिली में अब 27 दिसंबर को मनाने के लिए दो कारण हो गए हैं। पहले तो ये कि सलमान खान का आज जन्मदिन है जो वैसे भी बहुत धूम धाम से मनाया जाता है और सलमान का 54वां जन्मदिन है आज। और अब अर्पिता और आयुष की बेटी का जन्म भी इसी दिन हो गया है।
इसे जरूर पढ़ें- साल भर की सैलरी जितना महंगा है श्लोका मेहता का ये बैग, नीता अंबानी और उनकी बड़ी बहू के पास है ऐसा बैग कलेक्शन
क्या ये बेबी थी Planned?
दरअसल, सूत्रों की मानें तो आयत शर्मा (अर्पिता की बेटी) का जन्म पहले से ही प्लान किया गया था ताकि उसका जन्मदिन भी सलमान के जन्मदिन पर ही पड़े। हालांकि, इस खबर की पुष्टी नहीं हो पाई है और ये सिर्फ कही-सुनी बात भी हो सकती है।
हर साल सलमान खान अपना जन्मदिन पनवेल के फार्महाउस पर मनाते हैं, लेकिन इस साल वो अपना जन्मदिन मनाने कहीं दूर नहीं गए बल्कि उन्होंने सोहेल खान के घर पर अपना जन्मदिन मनाया। ऐसा माना जा रहा है सलमान ने ये इसलिए किया ताकि वो अर्पिता के साथ वक्त बिता सकें।
अर्पिता खान की प्रेग्नेंसी के बारे में आयुष शर्मा ने अगस्त में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया था । अपनी, अपने बेटे की और अर्पिता खान की तस्वीर शेयर करते हुए आयुष ने लिखा था, 'हम चारों बहुत अच्छे दिख रहे हैं।'
View this post on Instagram
इसके बाद IIFA 2019 में आयुष शर्मा ने इस बात को स्वीकार कर लिया कि अर्पिता खान दोबारा मां बनने वाली हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें बच्चे का बेसब्री से इंतज़ार है, वो बहुत एक्साइटेड हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Personal Experience: काले, घने और लंबे बाल चाहिए तो इस तरह इस्तेमाल करें Vitamin E कैप्सूल
आयुष और अर्पिता अपने बेबीमून को मनाने मालदीव्स भी गए। उनके साथ उनका तीन साल का बेटा आहिल भी था। उन्होंने तब भी ऐसा ही कैप्शन लिखकर अपनी फोटो शेयर की थी। कैप्शन में लिखा था, 'तीन लोग छुट्टियां मना रहे हैं और एक साथ है'। आयुष और अर्पिता की शादी 18 नवंबर 2014 को हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में हुई थी। 30 मार्च 2016 को उनका बेटा आहिल पैदा हुआ था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।