हिंदू धर्म में सभी व्रत और त्योहारों का अपना अलग महत्व है ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक त्योहार किसी एक उपासक को समर्पित होता है। ऐसी ही तिथियों में से एक है एकादशी। साल में पड़ने वाली सभी 24 एकादशियों की कथा और महत्व अलग है और ऐसी मान्यता है कि सभी एकादशी तिथियों में पूरी श्रद्धा भाव से विष्णु पूजन करना चाहिए।
विष्णु भगवान् को सृष्टि का पालक माना जाता है इसलिए उनका पूजन विशेष फल देता है। सभी एकादशी तिथियों में से ज्येष्ठ महीने के कृष्णपक्ष की एकादशी का अलग महत्व है। आइए अयोध्या के पंडित राधेशरण पाण्डेय, शास्त्री से जानें इस साल कब है यह एकादशी और इसमें किस तरह से विष्णु पूजन करना फलदायी होगा।
इस साल अपरा एकादशी ज्येष्ठ महीने, कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 26 मई, बृहस्पतिवार के दिन पड़ेगी। इसे अपरा एकादशी कहा जाता है और इसमें भगवान् विष्णु का पूजन माता लक्ष्मी समेत किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:आज पड़ेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन 5 राशियों को रहना होगा सतर्क
अपरा एकादशी की कथा के अनुसार प्राचीन काल में महीध्वज नाम का एक राजा राज्य करता था। जिसका छोटा भाई वज्रध्वज बहुत ही अधर्मी था। अपने क्रूर स्वभाव की वजह से छोटा भाई अपने बड़े भाई को मारना चाहता था। एक दिन रात्रि में छोटे भाई ने बड़े भाई महाध्वज की हत्या कर दी और शव को जंगल में पीपल के वृक्ष के नीचे गाड़ दिया। अकाल मृत्यु की वजह से राजा प्रेतात्मा रूप में पीपल (क्या रात के समय पीपल के वृक्ष पर होता है आत्माओं का वास) पर रहने लगा। प्रेतात्मा होने की वजह से उसका कहर आस-पास के लोगों में फ़ैल गया था। एक दिन धौम्य नाम के एक ॠषि पीपल के वृक्ष के पास से गुजरे, तो उन्होंने प्रेतात्मा रूप में राजा को देखा। सबकुछ जानने के बाद ॠषि ने उस प्रेत को पीपल के पेड़ से उतारा और उसे परलोक विद्या का उपदेश दिया। दयालु ॠषि ने राजा को प्रेत योनि से मुक्ति दिलाई और उसके लिए स्वयं ही अपरा एकादशी का व्रत किया। तभी से ऐसी मान्यता है कि अपरा एकादशी की कथा पढ़ने या सुनने से मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है।
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी के दिन विष्णु पूजन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि के दिन जो लोग किसी भी पवित्र नदी में स्नान करता है उसके सभी पाप धुल जाते हैं और शुभ लाभ मिलते हैं। यही नहीं मान्यता यह भी है कि इस दिन का व्रत और उपवास करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस दिन व्रत करने वालों को फलाहार व्रत करने की सलाह दी जाती है और ऐसा माना जाता है कि एकादशी के दिन चावल का सेवन न करें।
इसे जरूर पढ़ें:क्या आप जानती हैं एकादशी तिथि के दिन चावल खाना वर्जित क्यों होता है
इस प्रकार अपरा एकादशी का व्रत और पूजन हिन्दुओं के लिए विशेष रूप से फलदायी माना जाता है, जिसे करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व ज्योतिष से जुड़े इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and wallpapercave.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।