Anushka Sharma Ke Bhavishya Ke Bare Mein: अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश की पावन नगरी अयोध्या में 1 मई को सन 1988 में हुआ था। अनुष्का की अब तक की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन सब के बावजूद भी आज वो एक बेहतरीन मुकाम पर हैं।
आज हम आपको अनुष्का के आगे आने वाले समय में लेजा रहे हैं। यानी कि आज हम आपको ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से अनुष्का के भविष्य से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। साथ ही, जानेंगे कि विराट के साथ उनका रिश्ता आगे कैसा रहने वाला है और बेटी वामिका के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी होगी।
अनुष्का शर्मा का जन्म स्वाति नक्षत्र में हुआ था। अनुष्का की चंद्र राशि तुला है और सूर्य राशि वृषभ। चूंकि ज्योतिष में सूर्य राशि का महत्व होता है इसलिए अनुष्का शर्मा की राशि वृषभ है।
वृषभ राशि के लोग स्वभाव से हठी और बेहद महनती होते हैं। वृषभ राशि के लोग एक बार जो ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। साथ ही, प्यार के मामले में ऐसे लोग बहुत लकी होते हैं। हालांकि कभी-कबार इन्हें थोड़ी मुश्किलात आती हैं लेकिन ये अपने प्यार को पा लेते हैं।
ज्योतिष एक्सपर्ट बताते हैं कि अनुष्का अपनी राशि के अनुसार ठीक ऐसे ही स्वभाव की हैं। अनुष्का का स्वभाव है कि वह आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करती लेकिन अगर एक बार कर लें तो फिर पूरी शिद्दत से उस व्यक्ति के साथ रिश्ता निभाती हैं।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की राशि अनुसार जानें कैसा हो सकता है उनका भविष्य
ज्योतिष एक्सपर्ट का कहना है कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूरी बना लेने के कारण अनुष्का शर्मा को दोबारा शुरुआत करने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। राशि में ग्रहों की चाल यह दर्शा रही है कि अनुष्का को काम मिलेगा लेकिन वह काम कितन सफल होगा यह पूर्णतः ग्रहों की उस समय की दशा पर निर्भर करेगा।
अनुष्का के आध्यात्मिक जीवन की बात करें तो ज्योतिष एक्सपर्ट ने बताया कि इस समय अनुष्का का आध्यात्म की ओर बढ़ना उनके लिए बेहद शुभ परिणाम लाएगा। यहां तक कि आध्यात्म में अभी और रुचि बढ़ेगी। साथ ही अनुष्का के जो ग्रह भविष्य में कुछ ख़राब परिस्थितियों को दर्शा रहे हैं वह भी आध्यात्मिक ऊर्जा से शुभ बने रह सकते हैं।
अनुष्का का विराट के साथ अब तक का रिश्ता बहुत खूबसूरत रहा है और ज्योतिष एक्सपर्ट का कहना है कि आगे का रिश्ता भी प्यार भरा और मधुर बना रहेगा। विराट और अनुष्का के ग्रह आपसी तालमेल के साथ भाग्य को तीव्र बनाएंगे जिससे वैवाहिक जीवन के सभी सुखों की अनुष्का और विराट को प्राप्ति होगी।
एक मां का अपनी बेटी के साथ रिश्ता बहुत खूबसूरत और प्यारा होता है ठीक ऐसे ही अनुष्का और वामिका का रिश्ता भी है लेकिन ज्योतिष गणना कहती है कि वामिका का झुकाव पिता की तरफ ज्यादा रहेगा। पिता की लाडली रहेगी वामिका हालांकि अनुष्का और वामिका के बीच का बांड काफी चुलबुला और मां बेटी से ज्यादा दोस्ती वाला होगा।
अनुष्का शर्मा का भविष्य ज्योतिष गणना के अनुसार बहुत अच्छा है और वो आगे भी काफी नाम कमा सकती हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।