Anti-Valentine's Week List 2024 : कल से शुरू हो रहा है एंटी-वैलेंटाइन वीक, स्लैप डे, किक डे समेत मनाए जाएंगे ये 6 दिन

7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है। इसके खत्म होते ही 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक सुरू हो जाता है। चलिए जानते हैं एंटी-वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की पूरी वीक लिस्ट।

 
anti Valentine week full list

Anti- Valentine Day: फरवरी महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक लोग प्यार के हर एक दिन को बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं। 7 फरवरी के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब देते हैं तो वहीं 8 फरवरी प्रपोज डे के दिन कपल्स अपने दिल की बात का इजहार करते हैं। इसकी तरह पार्टनर हर एक दिन को मनाते हैं। आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन है। प्यार के सप्ताह के खत्म होते ही एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाले हैं। चलिए जानते हैं 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक मनाए जाने वाले वीक की पूरी लिस्ट।

क्यों मनाया जाता है एंटी-वैलेंटाइन वीक

why celebrate anti valentine day week

वैलेंटाइन वीक के खत्म होने के अगले दिन एंटी-वैलेंटाइन डे मनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। यह भी पूरे 7 दिनों तक मनाया जाता है। आपको बता दें कि इस हफ्ते का प्यार जैसी भावना से किसी भी प्रकार का नाचा नहीं है। इस वीक को लोग बड़े ही मजेदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं।

स्लैप डे ( Slap Day)

एंटी वैलेंटाइन का पहला दिन यानी 15 फरवरी स्लैप डे होता है। इस दिन को लेकर ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी शख्स का ब्रेकअप हो गया है, या फिर गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया हो, तो वह शख्स इस दिन को सेलिब्रेट करता है। वहीं कुछ लोग एक दूसरे को मस्ती-मस्ती में थप्पड़ मारकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।

किक डे ( Kick Day)

16 फरवरी को किक डे सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड, पार्टनर्स अपने जीवन में मौजूद कड़वी फीलिंग्स को किक मारते हैं।

परफ्यूम डे ( Perfume Day)

perfume day

परफ्यूम डे फरवरी महीने की 17 तारीख को मनाया जाता है। यह दिन वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है। इस दिन आप खुद को पैम्पर करें। अपना फेवरेट लगाएं। इस दिन आप अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड को परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-वैलेंटाइन वीक को बनाएं और भी ज्यादा खास और रोमांटिक, पार्टनर के साथ देखें ओटीटी पर मौजूद ये फिल्में

फ्लर्ट डे (Flirt Day)

18 फरवरी को फ्लर्ट डे सेलिब्रेट किया जाता है। फ्लर्ट डे का मतलब यह नहीं है कि आप किसी से फ्लर्ट करने लग जाए। इस दिन आप किसी से दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं।

कन्फेशन डे (Confession Day)

confession day

फ्लर्ट डे के बाद 19 फरवरी को कन्फेशन डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर, दोस्त या फिर गर्लफ्रेंड से अपने दिल की बात जो आप शेयर करना चाहते हैं लेकिन अभी तक आपने नहीं की है। इसके अलावा अगर आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं तो उस बात को भी शेयर कर सकते हैं। ऐसे में आप इस दिन अपने दिल की हर एक बात को शेयर कर सकते हैं। (वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए करें ट्रिप प्लान)

मिसिंग डे (Missing Day)

इसे भी पढ़ें-क्या आपको भी मिले हैं वेलेंटाइन वीक में फ्लावर? ऐसे रखें उन्हें फ्रेश

missing day

20 फरवरी को मिसिंग डे सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप किसी को याद कर रहे हैं तो उसे इस बात को बताने या जताने का दिन है। यह दिन आपको मौका देता है कि आप अपने दिल की बात कह सकते हैं।

ब्रेकअप डे (Breakup Day)

एंटी-वैलेंटाइन डे आखिरी दिन ब्रेकअप डे है। 21 फरवरी को यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं तो इस दिन आप ब्रेकअप कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपका पार्टनर चीट कर रहा है तो आप अलग हो सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP