मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज तीसरा दिन है। 1 मार्च से शुरू हुए इस सेलिब्रेशन में हर दिन वेन्यू को अलग अलग तरह से सजाया था। वहीं प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन भी जामनगर में वेन्यू को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है। यह साल का बड़ा इवेंट है, जिसमें देश-विदेश के कई बड़े स्टार और सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं। अन्न सेवा की रस्म के साथ राधिका और अनंत की प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हुए हैं। मेहमानों से लेकर सजावट और खानपान तक हर चीज देश ही नहीं विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रहा है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस बीच मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयारी और वेन्यू की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। आइए इनपर नजर डालते हैं।
मनीष मल्होत्रा ने दिखाई मेला रूज की तस्वीरें
View this post on Instagram
मनीष मल्होत्रा ने मेला रूज की जो तस्वीरें शेयर की है। इसमें दीवारों पर फूलों का ड्रीमी डेकोरेशन नजर आ रहा है, इसके अलावा इसमें फैंसी झूमर और गेट दिखाया गया है। तस्वीरें शेयर करते हुए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिखा यह मेला रूज है।
फूल और लाइटों से जगमगाया वेडिंग वेन्यू
View this post on Instagram
मनीष मल्होत्रा ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें रात की है, जिसमें वेडिंग वेन्यू राम में कैसा दिख रहा है ये आप देख सकते हैं। तरह-तरह के फूल और लाइट से सजी अंबानी आशियाना फूलों की बगिया से कम नहीं लग रही है। वेडिंग वेन्यू के डेकोर में कई तरह के फूल, लाइट, झूमर और शोकेस का उपयोग किया गया है।
दीवारों पर की गई मोर पेंटिंग
यह तो हम सभी को पता है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का थीम जंगल बेस्ड हैं। ऐसे में वेडिंग वेन्यू के दीवारों पर खूबसूरत मोर के चित्र बनाए गए हैं।
डोर हैंडल पर बने हैं हाथी के चित्र
दीवार तो दीवार जामनगर के वेडिंग वेन्यू के गेट हैंडल पर हाथी के चित्र बने हुए हैं। अंबानी परिवार ने बहुत बारीकी और खूबसूरती से हैंडल पर हाथी के सूंढ़ की आकृति बनवाई है।
इसे भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding Live Updates: अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में जाने-माने सिंगर Akon टीम सहित पहुंचे
ब्लू, वाइट, पिंक और ग्रीन कलर का किया गया है इस्तेमाल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग वेन्यू को जहां जंगल थीम में डेकोरेट किया गया है, वहीं सजावट के लिए नीला, गुलाबी और सफेद रंग के फूल और डेकोर आइटम का उपयोग किया गया है।
दीवारों पर बने हैं बंदर के चित्र
जंगल थीम होने के कारण वेन्यू के दीवारों पर जानवरों की आकृति भी बनी हुई है, जो काफी यूनिक और सुंदर लग रही है। अलग-अलग दीवारों पर तरह-तरह के जानवरों की आकृति बनी हुई है, जो जंगल थीम को पूरा कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding Looks: प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले दिन इस तरह के लुक्स में नजर आईं अंबानी लेडीज
दीवारों पर की गई है फ्लोरल आर्ट वर्क
भले ही जामनगर में मेहमानों के रहने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई हो, लेकिन ये टेंट किसी महल से कम नहीं है। मेहमानों के रहने के लिए बने इन लग्जरी टेंट को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है। टेंट के सभी दीवारों पर अलग-अलग डिजाइन और आर्ट का उपयोग किया गया है। मनीष मल्होत्रा के द्वारा शेयर की गई टेंट की इस इंसाइड फोटो में दीवार पर फ्लोरल आर्ट की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram Manish malhotra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों