दो बार COVID पॉजिटिव होने के बाद भी फैन्स से हाथ मिलाने में नहीं घबराते हैं अमिताभ बच्चन, जानें क्या बताई वजह

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में खुलासा किया कि दो बार कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद उन्हें हाथ मिलाने से डर क्यों नहीं लगता।

kbc show

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’को लेकर चर्चा में हैं। पिछले चार दशकों से अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे अमिताभ बच्चन को करीब 2 बार कोरोना हुआ है। इसके बावजूद भी अभिनेता आज भी अपने फैंस से काफी अच्छे तरीके से मिलते है। यहां तक की अमिताभ अपने सभी फैंस से हाथ भी मिलाते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों का है मनपसंद शो

अमिताभ बच्चन के शो को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। कई लोगों के लिए ये प्लेटफॉर्म उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होता है, क्योंकि वह जीती प्राइज मनी से अपना भविष्य बदलने में कामयाब रहते हैं। इस शो में जो भी कंटेस्टेंट्स आते है अमिताभ उनसे हाथ जरूर मिलाते है।

गेम से ज्यादा अमिताभ बच्चन से मिलना चाहते है फैंस

आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि कई कंटेस्टेंट्स इस शो में गेम से ज्यादा अमिताभ बच्चन से मिलने की कामना के कारण ही आते है। अब हाल ही में अमिताभ ने एक ऐसी बात कही है कि जिसे सुनने के बाद उनके फैंस उनके और फैंस हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःHappy Birthday Amitabh Bachchan : आखिर क्यों बिग-बी ने नहीं किया रेखा के साथ 40 सालों से काम

अमिताब बच्चन नेकंटेस्टेंट से किया सवाल

शुक्रवार के एपिसोड में रजत शर्मा के जीतने के बाद कंटेस्टेंट शांभवी बंडल हॉट सीट पर विराजमान हुई। शांभवी ने मेडिकल इंडस्ट्री में अपने काम के बारे में भी बताया। इस पर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि वायरस चुनकर लोगों पर हमला करता है। शांभली ने जवाब दिया कि सर मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वायरस कुछ नहीं होता है। आप जब भी कहीं से घर में आएं तो खुद को सैनिटाइज करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंःजया, रेखा नहीं कोई और था अमिताभ का पहला प्यार

एक्टर ने कही दिल छू लेने वाली बात

शांभली की बात सुन कर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं खुद को किस्मत वाला समझूंगा अगर ऑडियंस से मिलने की वजह से मुझे बीमारी हो जाए। मैंने कभी भी इस बात का बुरा नहीं माना कि मैं अपने दर्शकों की वजह से बीमार हुआ या संक्रमित हुआ। मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है।

KBC की शूटिंग के दौरान हुआ था कोविड

बता दें कि अमिताभ बच्चन को KBC की शूटिंग के दौरान कोविड हो गया था। वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काफी वक्त तक नानावटी अस्पताल में भर्ती रहे थे। हालांकि अब वह पूरे तरीके से सुरक्षित है और अपनी शूटिंग को भी कंटीन्यूअस कर रहे है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP