पूरा देश इस वक्त कोविड-19 संक्रमण को खत्म करने की जंग लड़ रहा है। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी अपने घरों में बंद होकर रह गए हैं। टीवी पर भी पुराने टीवी सीरियल्स ही री-टेलिकास्ट किए जा रहे हैं। हालाकि, सभी लोग पुराने शो को खूब एंज्वॉय कर रहे हैं मगर इन सब के बीच में लोगों को नए टीवी सीरियल और रियालिटी शोज की भी याद सता रही है। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने रियालिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने का एलान किया है।
जी हां, 'कौन बनेगा करोड़पति-12' अपने समय से ही इस वर्ष शुरू होने की संभावनाएं हैं। मजे की बात तो यह है कि इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 मई से ऑनलाइन शुरू होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब केबीसी शो के रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: जया बच्चन ने जब अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा को मार दिया था 'थप्पड़', जानें वजह
ji .. its coming back to you again soon https://t.co/rCQn2kFsOK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
सोटी टीवी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन को आप कहते हुए सुन सकते हैं, 'हर चीज पर ब्रेग लग सकता है। नुक्कड़ की चाय हो, चाय पर होने वाली हैलो-हाय हो, सड़ाकों के साथ यारी को या फिर ट्रिपल सीअ सवारी हो। हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वाली चकरी आधी रात वाली तफरी, शॉपिंग मॉल वाला प्यार, चौराहे वाले यार। इन सभी को ब्रेक लग सकता है। मगर एक चीज है जिसको ब्रेक नहीं लग सकता है वह आपके सपनों को।'जब जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को कहा था Unromantic,रेखा की ओर किया था इशारा
वैसे केवल प्रोमो ही नहीं इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति-12' की टैग लाइन भी बहुत रोचक और इंस्पायरिंग है। इस बार की टैगलाइन है, 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है मगर, सपनों को नहीं।' आपको बता दें कि इस प्रोमो को अमिताभ बच्चन के घर पर ही शूट किया गया है। इस शूट से पहले अमिताभ बच्चन घर पर ही एक फिल्म शूट कर चुके हैं। लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ के साथ और भी कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस थे।जब मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन ने बताई पूरी कहानी
फिलहाल यह शो कम शुरू होगा इस बारे में न तो अमिताभ बच्चन ने कोई जानकारी दी है और न ही चैनल ने कोई जानकारी दी है। हालाकि, यह रियालिटी शो हर बार सितंबर के महीने में शुरू होता है। अब देखना यह है कि क्या सितंबर तक देश कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की जंग जीत पाएगा या नहीं।अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर सहित कई कलाकारों ने मिलकर बनाई कोरोना के खिलाफ ये खास फिल्म
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों