Bhimrao Ambedkar Jayanti Holiday Detail: आज 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर बैंक से लेकर स्कूल तक बंद रहेंगी ये चीजें, फटाफट चेक करें लिस्ट

14th April 2025 Holiday On Ambedkar Jayanti: आज यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर देशभर में कई सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, बहुत सी चीजें खुली भी रहेंगी। अगर छुट्टी को लेकर आपको भी कंफ्यूजन है, तो फटाफट चेक करें, अंबेडकर जयंती हॉलिडे लिस्ट...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-14, 10:26 IST
14th April 2025 Holiday On Ambedkar Jayanti

Is There Any Holiday On 14 April 2025: 14 अप्रैल को हर साल देश अंबेडकर जयंती यानी बाबा साहेब के जन्म दिवस के तौर पर मनाता है। इस साल भी 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। दरअसल, इसी दिन भारत के शेर बाबा साहेब का जन्म हुआ था। अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि इस बार 14 अप्रैल को बैंक हॉलिडे रहेगा या फिर वर्किंग डे होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

आरबीआई ने छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है। अंबेडकर जयंती से 3 दिन की छुट्टी होने वाली है। स्कूल-कॉलेज से स्टूडेंट्स से लेकर कॉर्पोरेट एम्पलाई तक की बल्ले-बल्ले होने वाली है। हालांकि, बहुत से लोगों को इस दिन काम भी करना पड़ेगा। आइए जानें, 14 अप्रैल को क्या बंद रहेगा और क्या खुला? क्या अंबेडकर जयंती पर सबकी छुट्टी है?

अंबेडकर जयंती पर बंद रहेंगी ये चीजें

These things will remain closed on Ambedkar Jayanti

14 अप्रैल 2025 अंबेडकर जयंती के मौके पर देशभर में कई संस्थान बंद रहेंगे। आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, डॉ भीमराव अंबेडकर 2025 के मौके पर कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी। मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में इस साल 14 अप्रैल को सरकारी छुट्टी रहेगी।

अंबेडकर जयंती पर मिलेगा लंबा हॉलिडे

इस बार अंबेडकर जयंती पर लंबी छुट्टी है। दरअसल, इस बार 12 से 14 अप्रैल तक लंबा बैक हॉलिडे है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार, 13 अप्रैल को रविवार और 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती है। ऐसे में लंबा हॉलिडे आपका इंतजार कर रहा है। अगर कोई सरकार काम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको 15 अप्रैल तक रुकना होगा।

अंबेडकर जयंती पर क्या-क्या बंद रहेगा?

What will remain closed on Ambedkar Jayanti

बैंक के अलावा, अंबेडकर जयंती के मौके पर स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। इसके अलावा, कई तरह के सरकारी संस्थान भी इन 3 दिनों में छुट्टी पर होंगे। इस दिन सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी छुट्टी होगी।

यह भी देखें- Bhimrao Ambedkar Quotes & Slogans: हारते हुए व्यक्ति को खड़े होने की हिम्मत देते हैं भीमराव अंबेडकर के ये कोट्स, आज भी बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या 14 अप्रैल 2025 को बैंक बंद है?

    आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अंबेडकर जयंती 2025 के मौके पर अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 अप्रैल को छुट्टी क्यों है?

    14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती है। ऐसे में सरकारी संस्थानों की छुट्टी है?