कुर्सी का इस्तेमाल तो हर घर में होता है। लेकिन एक समय के बाद जब कुर्सी पुरानी या बेकार हो जाती है तो लोग उसे बाहर कर देते हैं। हालांकि, कुर्सी पुरानी होने के बाद भी बेकार नहीं होती है। अगर आप थोड़ा क्रिएटिव हैं तो ऐसे में आप उस पुरानी कुर्सी को भी कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।
जी हां, कुर्सी एक ऐसा फर्नीचर है जो बेहद काम का है और यह लंबे समय तक आपके काम आ सकता है। एक बार खरीदने के बाद लंबे समय तक यह बैठने के काम आता है और फिर उसके बाद आप उसे अन्य कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पुरानी कुर्सी को इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
पुरानी कुर्सी से बनाएं स्टोरेज बॉक्स
पुरानी कुर्सी एक बेहतरीन स्टोरेज बॉक्स के रूप में साबित हो सकता है। इसके लिए आप अपनी कुर्सी से पैरों और सीट का उपयोग करें। आप इसमें एक बॉक्स को फिक्स कर सकती हैं। इसके बाद आपको जितनी जरूरत हो, उतने पॉकेट या सेक्शन बनाएं। आप इसमें कलरफुल फैब्रिक को अटैच करके इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।
पुरानी कुर्सी से बनाएं वॉल हैंगर
अगर आपके पास पुरानी लकड़ी की कुर्सी है तो यह बेहद काम आ सकती है। आप इसके पीछे का हिस्सा काटकर और उसमें हुक अटैच करके दीवार पर टागें। आप इस हैंगर पर चाबियों से लेकर कोट व अन्य कई चीजों को बेहद आसानी से हैंग कर सकती हैं। वहीं आप कुर्सी में बैठने के स्थान पर कुशन अटैच करें। अब आप इसे बैठने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह एक पुरानी कुर्सी आपके लिए दो तरह से काम आएगी।(वेस्ट मटेरियल से बनाएं वॉल हैंगिंग)
पुरानी कुर्सी से बनाएं शू स्टोरेज
यह भी एक अमेजिंग आइडिया है, जो यकीनन आपको पसंद आएगा। इसके लिए आप पुरानी कुर्सी की सीट को हटाएं और फिर उसमें एक बास्केट को अटैच करकें। अब यह एक बेहद ही अमेजिंग शू स्टोरेज के रूप में काम आएगा। आप इस कुर्सी की मदद से कई जूतों को आसानी से रख पाएंगी।
इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक की कुर्सी अगर टूट जाए, तो उन्हें इस तरह से करें दोबारा फिक्स
पुरानी कुर्सी से बनाएं प्लांट शेल्फ
अगर आपको गार्डनिंग करने का शौक है और आप अपने घर में कई अलग-अलग तरीकों से प्लांट्स को रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुरानी कुर्सी की मदद लें। इसके लिए आप कुर्सी के पैरों को काट लें। अब आप कुर्सी के पिछले हिस्से को दीवार पर हैंग करें। अब यह एक हैंगिंग शेल्फ के रूप में काम करेगा, जिस पर आप अपने छोटे प्लांट्स को रख सकती हैं।(इस तरह करें चूड़ियों की देखभाल)
पुरानी कुर्सी से बनाएं ज्वैलरी स्टोरेज
अगर आपके घर में ऐसी कुर्सी है, जिसके पिछले हिस्से पर कई छोटे-छोटे होल्स हैं तो ऐसे में आप उससे अपनी ज्वैलरी को भी आसानी से स्टोर कर सकती हैं। इसके लिए आप कुर्सी के पिछले हिस्से को अलग कर लें। अब आप इसे दीवार पर हैंग करें। इसके बाद आप इसमें अपने इयररिंग्स आदि को आसानी से स्टोर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर पर रखी पुरानी कुर्सी से बनाएं ये अमेजिंग क्राफ्ट्स, जानें आसान आइडियाज
पुरानी कुर्सी से बनाएं झूला
अगर आप चाहें तो पुरानी कुर्सी की मदद से झूला भी बना सकती हैं। अगर आपके घर में गार्डन एरिया है तो आप किसी पेड़ पर एक रस्सी लटका सकती है। अब आप कुर्सी के पैर हटा दें और ऊपरी हिस्से के साइड में लकड़ी लगाएं। अब आप इस लकड़ी में होल करें और रस्सी को उसमें बांध दें। आपका झूला बनकर तैयार है।(इन चीजों से वॉल का करें मेकओवर)
तो अब आप भी अपनी पुरानी कुर्सी को इन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों