हम सभी के घर पर लकड़ी की पुरानी कुर्सी रखी होती है। समय के साथ उनमें से कई कुर्सिया बहुत कमजोर या काम में रखने लायक नहीं रह जाती हैं।
ऐसे में अगर आप चाहें तो इन कुर्सियों का इस्तेमाल कुछ अमेजिंग क्राफ्ट्स बनाने के लिए भी कर सकती हैं। इन क्राफ्ट को आप बड़ी आसानी से घर पर रखे सामानों की मदद से तैयार कर सकती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आप को बताएंगे कि पुरानी और टूटी हुई कुर्सियों से आप तरह-तरह के क्राफ्ट कैसे बना सकते हैं। जिनसे आप पुरानी कुर्सियों को किसी काम में ला सकें। तो चलिए जानते हैं ये DIY हैक्स जिनकी मदद से आपकी पुरानी कुर्सी काम में आ सकती है।
लकड़ी की कुर्सी से बनाएं झूला-
अगर आपकी लकड़ी की कु्र्सी के पावे टूट गए हैं, तो आप उनकी मदद से एक झूला तैयार कर सकती हैं। इस झूले को आप लॉन या बालकनी में लगा सकती हैं। तो आइए जानते हैं पुरानी टूटा कुर्सी से झूला बनाने का तरीका।
सामान-
- टूटी कुर्सी- 1
- आरी- 1
- वुडन पेंट - 1 डब्बा (छोटा वाला)
- रस्सी- 1
बनाने का तरीका-
- लकड़ी का यह झूला बनाने के लिए आपको सबसे पहले आप आरी की मदद से कुर्सी के चारों पैरों के कट कर लें, जिससे एक फ्लैट प्लैटफॉर्म तैयार किया जा सके।
- इसके बाद कुर्सी को दो पैरों को प्लैटफॉर्म के पिछली तरफ फेवीकोल की मदद से चिपकाएं।
- साथ ही कुर्सी को वुडन पेंट के साथ कलर करें।
- फिर कुर्सी के चारों तरफ ड्रिल की मदद से छेद करें और उनमें रस्सी लगाएं।
- आखिर में पेंट सूखने के बाद झूले के लिए एक परफेक्ट जगह खोजे और उसे वहां पर फिट कर दें।
इन आसान तरीकों से आपका लकड़ी का झूला बनकर तैयार हो जाएगा, बता दें कि इसे आपके बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करें।
इसे भी पढ़ें-अपनी टेबल को दें एक नया लुक, बनाएं मोज़ेक टेबल टॉप
चेयर प्लाटर-
कई बार कुर्सी के बीच पर बैठने वाली जगह बहूत कमजोर हो जाती है। जिसके बाद उसपर बैठने से गिरने का डर रहता है। ऐसे में आप कुर्सी के बैठने वाली जगह को एक प्लांटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामान-
- कुर्सी- 1
- गमला- 1
- पौधा या फूल- 1
- वुडन कटर या आरी-
बनाने का तरीका-
- पुरानी कुर्सी का गमला बनाने के लिए सबसे पहले आप किसी मजदूर या लकड़ी वाले की मदद से लकड़ी की कुर्सी में गमले में छेद करवाएं।
- इसके बाद कुर्सी के छेद को नाम लें और उसी नाम का गमला लाएं।
- फिर गमले में मनपसंद फूल लगाएं और कुर्सी अंदर बने उस होल में टांग दें।
- इन आसान स्टेप्स के साथ आपका कुर्सी से बना प्लांटर बनकर तैयार हो जाएगा।
बनाएं होल्डर-
अगर आपकी चाहें तो चेयर के ऊपरी हिस्से की मदद से होल्डर भी बना सकती हैं, इस होल्डर को बनाना बहुत ही आसान है। इस होल्डर को बनाना बहुत ही आसान है और आप चाहें तो इसमें अपने छोटे मोटे सामन को इस पर रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं आसान तरीका।
सामान-
- कुर्सी का ऊपरी हिस्सा- 1
- कील -2
- पेंट- 1
- प्लास्टिक के होल्डर- 2
बनाने का तरीका-
- इस होल्डर को बनाने के लिए सबसे पहले आप कुर्सी के ऊपरी हिस्से को सुरक्षित तरीके से कट कर लें।
- इसके बाद कुर्सी के टुकड़े को अच्छा लुक देने के लिए पेंट कर लें।
- फिर लकड़ी के टुकड़े के साथ और कई प्लास्टिक के छोटे छोटे बॉक्स जोड़ें।
- आखिर में इस होल्डर को अपने घर की किसी दीवार पर लगा दें।
- इन आसान स्टेप्स के साथ आपके लकड़ी की कुर्सी के बने क्राफ्ट्स तैयार हो जाएंगे।
तो यह था हमारा आज का आर्टिकल, जिसमें हमने आपको कुर्सी से बनाने सिखाया। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसे DIY के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- shelterness.com, depositphotos.com, web-prod-share.com, shelterness.com, heaarstapps,com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों