herzindagi
easy craft wooden

घर पर रखी पुरानी कुर्सी से बनाएं ये अमेजिंग क्राफ्ट्स, जानें आसान आइडियाज

अगर आपके घर पर पुरानी कुर्सियां रखी हैं, तो आप उनकी मदद से कुछ क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं। आइए जानतें हैं इन क्राफ्ट्स को बनाने का आसान तरीका।
Editorial
Updated:- 2021-12-08, 18:41 IST

हम सभी के घर पर लकड़ी की पुरानी कुर्सी रखी होती है। समय के साथ उनमें से कई कुर्सिया बहुत कमजोर या काम में रखने लायक नहीं रह जाती हैं।

ऐसे में अगर आप चाहें तो इन कुर्सियों का इस्तेमाल कुछ अमेजिंग क्राफ्ट्स बनाने के लिए भी कर सकती हैं। इन क्राफ्ट को आप बड़ी आसानी से घर पर रखे सामानों की मदद से तैयार कर सकती हैं।

आज के आर्टिकल में हम आप को बताएंगे कि पुरानी और टूटी हुई कुर्सियों से आप तरह-तरह के क्राफ्ट कैसे बना सकते हैं। जिनसे आप पुरानी कुर्सियों को किसी काम में ला सकें। तो चलिए जानते हैं ये DIY हैक्स जिनकी मदद से आपकी पुरानी कुर्सी काम में आ सकती है।

लकड़ी की कुर्सी से बनाएं झूला-

wooden crafts

अगर आपकी लकड़ी की कु्र्सी के पावे टूट गए हैं, तो आप उनकी मदद से एक झूला तैयार कर सकती हैं। इस झूले को आप लॉन या बालकनी में लगा सकती हैं। तो आइए जानते हैं पुरानी टूटा कुर्सी से झूला बनाने का तरीका।

सामान-

  • टूटी कुर्सी- 1
  • आरी- 1
  • वुडन पेंट - 1 डब्बा (छोटा वाला)
  • रस्सी- 1

बनाने का तरीका-

  • लकड़ी का यह झूला बनाने के लिए आपको सबसे पहले आप आरी की मदद से कुर्सी के चारों पैरों के कट कर लें, जिससे एक फ्लैट प्लैटफॉर्म तैयार किया जा सके।
  • इसके बाद कुर्सी को दो पैरों को प्लैटफॉर्म के पिछली तरफ फेवीकोल की मदद से चिपकाएं।
  • साथ ही कुर्सी को वुडन पेंट के साथ कलर करें।
  • फिर कुर्सी के चारों तरफ ड्रिल की मदद से छेद करें और उनमें रस्सी लगाएं।
  • आखिर में पेंट सूखने के बाद झूले के लिए एक परफेक्ट जगह खोजे और उसे वहां पर फिट कर दें।

इन आसान तरीकों से आपका लकड़ी का झूला बनकर तैयार हो जाएगा, बता दें कि इसे आपके बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करें।

इसे भी पढ़ें-अपनी टेबल को दें एक नया लुक, बनाएं मोज़ेक टेबल टॉप

चेयर प्लाटर-

wooden planter

कई बार कुर्सी के बीच पर बैठने वाली जगह बहूत कमजोर हो जाती है। जिसके बाद उसपर बैठने से गिरने का डर रहता है। ऐसे में आप कुर्सी के बैठने वाली जगह को एक प्लांटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

सामान-

  • कुर्सी- 1
  • गमला- 1
  • पौधा या फूल- 1
  • वुडन कटर या आरी-

बनाने का तरीका-

  • पुरानी कुर्सी का गमला बनाने के लिए सबसे पहले आप किसी मजदूर या लकड़ी वाले की मदद से लकड़ी की कुर्सी में गमले में छेद करवाएं।
  • इसके बाद कुर्सी के छेद को नाम लें और उसी नाम का गमला लाएं।
  • फिर गमले में मनपसंद फूल लगाएं और कुर्सी अंदर बने उस होल में टांग दें।
  • इन आसान स्टेप्स के साथ आपका कुर्सी से बना प्लांटर बनकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में मुरझा रहे हैं आउटडोर प्लांट्स, तो इस तरह करें उनकी देखभाल

बनाएं होल्डर-

easy wood crafts

अगर आपकी चाहें तो चेयर के ऊपरी हिस्से की मदद से होल्डर भी बना सकती हैं, इस होल्डर को बनाना बहुत ही आसान है। इस होल्डर को बनाना बहुत ही आसान है और आप चाहें तो इसमें अपने छोटे मोटे सामन को इस पर रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं आसान तरीका।

सामान-

  • कुर्सी का ऊपरी हिस्सा- 1
  • कील -2
  • पेंट- 1
  • प्लास्टिक के होल्डर- 2

बनाने का तरीका-

  • इस होल्डर को बनाने के लिए सबसे पहले आप कुर्सी के ऊपरी हिस्से को सुरक्षित तरीके से कट कर लें।
  • इसके बाद कुर्सी के टुकड़े को अच्छा लुक देने के लिए पेंट कर लें।
  • फिर लकड़ी के टुकड़े के साथ और कई प्लास्टिक के छोटे छोटे बॉक्स जोड़ें।
  • आखिर में इस होल्डर को अपने घर की किसी दीवार पर लगा दें।
  • इन आसान स्टेप्स के साथ आपके लकड़ी की कुर्सी के बने क्राफ्ट्स तैयार हो जाएंगे।

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल, जिसमें हमने आपको कुर्सी से बनाने सिखाया। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसे DIY के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- shelterness.com, depositphotos.com, web-prod-share.com, shelterness.com, heaarstapps,com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।