किचन घर का एक ऐसा हिस्सा है, जहां पर महिला केवल भोजन ही नहीं पकाती है, बल्कि खाने के साथ-साथ प्लेट में अपना प्यार भी परोसती है। आपने शायद नोटिस भी किया होगा कि जब आपका मूड अच्छा होता है और आप बेहद मन से खाना बनाती हैं तो खाने में खुद ब खुद एक अलग स्वाद आ जाता है। हालांकि, मूड को अच्छा बनाने में आपके आसपास का माहौल भी काफी महत्वपूर्ण है।
आप जिस किचन में खड़ी होकर काम कर रही हैं, वह कितनी खूबसूरत नजर आती है, उसे देखकर भी मन काफी प्रसन्न होता है। शायद यही कारण है कि इन दिनों महिलाएं घर के अन्य हिस्सों की तरह ही किचन को भी सजाने और संवारने में कोई कोर-कसर नहीं रखना चाहतीं। लेकिन किचन को सिर्फ आर्गेनाइज्ड रखना ही काफी नहीं है। बेहतर होगा कि आप किचन वॉल पर भी उतना ही ध्यान दें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ किचन वॉल को डेकोरेट करने के कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
किचन आइटम से सजाएं वॉल
यह एक आसान लेकिन बेहतरीन तरीका है किचन वॉल को सजाने का। यूं तो किचन को कई तरीकों से सजाया जा सकता है, लेकिन अगर आप उसे एक यूनिक टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप किचन आइटम्स को ही किचन वॉल डेकोर का हिस्सा बनाएं। मसलन, आप वुडन चम्मच से लेकर प्लेट्स आदि को एक स्टाइलिश तरीके से अपनी दीवार पर हैंग करें। इस तरह किचन देखने में बेहद ही क्लासी और खूबसूरत लगती है।
इसे भी पढ़ें:इन वेस्ट आइटम्स की मदद से तैयार करें किचन डेकोर आइटम्स
ब्लैक बोर्ड की लें मदद
जब बात किचन वॉल को सजाने की आती है तो ऐसे में ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल करना भी काफी अच्छा माना जाता है। आप इसके साइज व शेप को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करवा सकती हैं। ब्लैक बोर्ड से किचन वॉल को सजाने का एक लाभ यह भी है कि आप इस पर हर दिन एक नया मैसेज कोई ड्रॉइंग या फिर अन्य कोई भी डिजाइन आदि बना सकती हैं। इस तरह हर दिन किचन को एक न्यू लुक दिया जा सकता है।
प्लांट्स का करें इस्तेमाल
इन दिनों होम डेकोर में प्लांट्स का इस्तेमाल करने का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में आप अपनी किचन वॉल को भी प्लांट्स की मदद से एक ब्यूटीफुल टच दे सकती हैं। किचन वॉल पर प्लांट्स को कई तरह से सजाया जा सकता है। मसलन, आप किचन हर्ब्स को छोटे-छोटे प्लांटर में लगाकर उससे किचन वॉल पर एक रैक फिक्स करके वहां पर प्लेस कर सकती हैं। इस तरह आपका एक छोटा सा वर्टिकल किचन गार्डन भी तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:किचन को डेकोरेट करते समय अगर करेंगी यह गलतियां तो बिगड़ जाएगा पूरा लुक
वॉल पर लिखें प्यारा सा मैसेज
यह एक बेहद ही एलीगेंट व क्यूट तरीका है किचन वॉल को सजाने का। कहते हैं कि अगर दिन की शुरूआत एक अच्छे नोट के साथ हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। ऐसे में आप वुडन बोर्ड पर कुछ पॉजिटिव मैसेज को पेंट करके उसे अपनी किचन वॉल पर हैंग करें। इस तरह आप कई वुडन बोर्ड को दीवार पर एक साथ सजा सकती हैं। उसके बाद आप जब भी अपनी किचन में जाएंगी तो आपके चेहरे पर एक हल्की मुस्कान और मन में एक पॉजिटिविटी होगी। जिसका असर आपके खाने में भी नजर आएगा।(होम डेकोर के आसान आइडियाज)
तो अब आप अपनी किचन वॉल को किस तरह सजाना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- sortra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों