herzindagi
ways to repair plastic chair

प्लास्टिक की कुर्सी अगर टूट जाए, तो उन्हें इस तरह से करें दोबारा फिक्स

अगर आपके घर पर प्लास्टिक की कुर्सी टूट गई है, तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप कुर्सी को दोबारा जोड़ सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-12-09, 14:05 IST

प्लास्टिक की कुर्सियां हम सभी के घर रखी होती हैं। ये कुर्सियां कई बार ज्यादा दबाव के कारण टूट जाती हैं, ऐसे में टूटने के बाद भी काफी समय तक लोग इन कुर्सियों को चला लेते हैं। कई बार कुर्सी के टूटे कोनों से लगकर आपके कपड़े या शरीर पर खरोंच भी आ जाती है। ऐसे में बेहतर है कि आप इन कुर्सियों को दोबारा सही कर लें। जिससे इसे फेंकना भी ना पड़े और इसपर बैठने वालों को कोई समस्या भी ना हो।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह से आप अपनी प्लास्टिक की कुर्सी को घर पर ही ठीक कर सकती हैं। आपको बता दें कि रिपेयर करने के बाद आपको पता भी नहीं चलेगा की ये प्लास्टिक चेयर कभी टूटी हुई भी थी। तो आइए जानते हैं प्लास्टिक की चेयर को दोबारा ठीक करने का तरीका।

आसानी से ठीक करें कुर्सी का हैंडल-

repair chair

प्लास्टिक की कुर्सी अक्सर ज्यादा दबाव के कारण टूट जाती है। जैसा की हम सभी जानते हैं जाने अनजाने सबसे ज्यादा दबाव हम कुर्सी के हैंडल पर देते हैं। कई बार तो लोग उसके साहरे टिक कर बैठ जाते हैं, जिस दबाव के कारण कुर्सी टूट जाती है। ऐसे में आप इन तरीकों से कुर्सी का हैंडल ठीक कर सकती हैं।

सामान-

  • लाइटर- 1
  • वायर- 1
  • बाइंडिंग वायर- 1
  • प्लास-1
  • टूटी हुई कुर्सी-1

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले कुर्सी के टूटे हुए हिस्से के दोनों तरफ पेन से मार्क करें। ताकि आपको कुर्सी को रिपेयर करने में आसानी हो।
  • इसके बाद एक लाइटर और जे वायर लें और लाइटर की मदद से वायर के हीट कर लें।
  • जब वायर अच्छे से गरम हो जाए तो उसकी मदद से मार्क किए हुए निशानों पर छेद करें। क्योंकि वायर बहुत ज्यादा गरम है, आपकी कुर्सी में छेद करने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें-अपनी टेबल को दें एक नया लुक, बनाएं मोज़ेक टेबल टॉप

  • इसके बाद आप बाइंडिंग वायर लें और छेद में स्पाइलर कॉपी की तरह वायर को अच्छे से डालकर आपस में जोड़ दें।
  • अब प्लास की मदद से बाइंडिंग वायर को पीछे की तरफ से फोल्ड कर दें, ताकि वायर के नुकीले हिस्से आपके कपड़े या स्किन पर ना लगें।

तो इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी कुर्सी का टूटा हिस्सा आसानी से जुड़ जाएगा।

इसे भी पढ़ें-किचन कंटेनर्स पर जमे तेल को कैसे करें रिमूव

कैंडल वैक्स की मदद से कुर्सी को करें रिकवर-

easy chair repairing

अगर आपको वायर का इस्तेमाल करने से डर लगता है तो आप इस तरीके से भी अपनी कुर्सी को ठीक कर सकती हैं। इसके लिए आपको कैंडल वैक्स और ग्लू की जरूरत पड़ेगी, तो आइए जानते हैं कि किस तरह वैक्स की मदद से आप कुर्सी को ठीक कर सकती हैं।

सामान-

  • प्लास्टिक चेयर- 1
  • कैंडल वैक्स-2 कैंडल
  • लाइटर- 1
  • हॉट ग्लू- 1 पैकेट
  • पोस्टर कलर- 1
  • ब्रश- 1

बनाने का तरीका-

  • अगर आपकी कुर्सी का एक पैर टूट गया है, तो भी उसे आप ठीक करके दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। कुर्सी को बनाने के लिए सबसे पहले आप कुर्सी को पैर और अलग हुए हिस्से पर हॉट ग्लू लगाएं।
  • इसके बाद जब ग्लू थोड़ा सा सूख जाए तब कैंडल वैक्स को लाइटर की मदद से पिघला कर ग्लू के ऊपर लगाएं।
  • ऐसा करने से कुर्सी का टूटा हुआ पैर चिपका जाएगा, मगर उसपर काला निशान रह जाएगा। जो कि देखने में अटपटा ना लगे इसलिए आप कुर्सी के रंग का पेंट इस्तेमाल करें।
  • पेंट को ब्रश की मदद से उस जगह को पेंट कर दें।

इस तरह आसान स्टेप्स के साथ आपकी कुर्सी जुड़ जाएगी। अब आप अपनी कुर्सी को फेंकने की जगह काम में ला सकती हैं

तो ये थे दो तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी कुर्सी को ठीक कर सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी

टिप्स और ट्रिक्स के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- ifix.com, wikimedia.com and imgimg.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।