Alum Water Bath: फिटकरी के पानी से स्नान करने के ज्योतिष लाभों के बारे में कितना जानती हैं आप?

Alum Water: नहाने के पानी में कुछ विशेष चीजें मिलाने से आपके शरीर को कई दोषों से मुक्ति मिलती है और आपके आस-पास सकारात्मक वातावरण बनाने में भी मदद मिलती है। 

alum water bath astrology

ज्योतिष के अनुसार विभिन्न प्रथाओं और अनुष्ठानों का आपके जीवन में कई तरह से प्रभाव पड़ता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा और समग्र कल्याण पर गहरा प्रभाव माना जाता है। ऐसे ही कुछ सामग्रियों का इस्तेमाल ज्योतिष के अनुसार घर की समृद्धि के लिए किया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि कुछ सामग्रियों के इस्तेमाल से आप अपने जीवन में कई बदलाव ला सकते हैं। ऐसे ही ज्योतिष आपको स्नान के समय कुछ विशेष सामग्रियों को पानी में मिलाने की सलाह देता है।

इनमें से एक सामग्री है फिटकरी। यह एक ऐसा तत्व है जो कई तरह से आपके लिए लाभदायक है। फिटकरी का इस्तेमाल कई तरह के वास्तु दोषों से छुटकारा पाने में तो किया ही जाता है और ये शरीर के कई विकारों को दूर करने में भी मदद करती है। अगर कोई व्यक्ति इसके पानी से स्नान करता है तो उसे कई दोषों से मुक्ति मिल सकती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें फिटकरी के पानी से स्नान करने के फायदों के बारे में।

फिटकरी ग्रहों को नियंत्रित करती है

alum benefits in astrology

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार विभिन्न ग्रह हमारे जीवन के अलग-अलग पहलुओं को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। ऐसा माना जाता है कि फिटकरी का संबंध शनि ग्रह से है, जिसे एक ऐसा ग्रह माना जाता है जो अनुशासन, जिम्मेदारी और शुद्धि से जोड़ा जाता है।

ज्योतिष में ऐसा कहा जाता है कि यदि आप नहाते समय फिटकरी के पानी का उपयोग करते हैं तो यह शनि की ऊर्जा के अनुरूप होता है जिससे जीवन में संतुलन बना रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: नहाने के पानी में मिलाएं एक चुटकी नमक, मिलेगी कई दोषों से मुक्ति

फिटकरी शनि के प्रभाव को कम करती है

चूंकि फिटकरी शनि ग्रह का कारक है इसलिए जब हम नहाने के पानी में फिटकरी की थोड़ी सी मात्रा मिलाते हैं तो इस पानी का स्नान आपको शनि के प्रभावों से मुक्ति दिलाता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है तो फिटकरी के पानी से स्नान उसे मजबूत बनाने में मदद करता है और शनि की साढ़े साती का प्रभाव भी कम होता है।

यदि आपकी शनि की साढ़े साती चल रही है तो शनिवार के दिन फिटकरी के पानी से स्नान करने की सलाह दी जाती है।

फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है

alum water bath benefits in astrology

ऐसा माना जाता है कि फिटकरी (धन लाभ के लिए फिटकरी के वास्तु उपाय)के पानी से नहाने से किसी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करने वाली नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में मदद मिलती है। यह एक ऐसी सामग्री है जो किसी भी तरह की बुरी ताकतों के खिलाफ ढाल के रूप में कार्य करती है और व्यक्ति के चारों ओर एक सकारात्मक वातावरण को बढ़ाने में मदद करती है।

यही नहीं यदि आप घर में पोछा लगाते समय भी पानी में थोड़ी सी फिटकरी मिलाती हैं तो आपके घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और किसी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव काफी हद तक कम होने लगता है।

फिटकरी में मौजूद होते हैं शुद्धिकरण के गुण

alum benefits for astrology

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि आध्यात्मिक विकास और कल्याण के लिए शुद्धिकरण अनुष्ठान बहुत आवश्यक होता है। फिटकरी के पानी से स्नान को शुद्धिकरण का एक रूप माना जाता है, जो व्यक्तियों को शारीरिक अशुद्धियों और नकारात्मक ऊर्जाओं से खुद को शुद्ध करने में मदद करता है। जब आप फिटकरी के पानी से स्नान करती हैं तो शरीर को शुद्ध करने में मदद मिलती है।

दरअसल ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि आपके शरीर के चारों ओर एक ऊर्जा क्षेत्र होता है, जो सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ऊर्जाओं को अवशोषित करता है। फिटकरी के पानी से स्नान आपके आभामंडल को शुद्ध तो करता ही है और शरीर को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है। जिसकी वजह से शरीर के आस-पास अच्छी ऊर्जाएं विकसित होती हैं जो आपके संपूर्ण विकास में लाभ पहुंचाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: फिटकरी के इन आसान उपायों से पाएं अपार धन लाभ

नहाते समय कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल

नहाने के लिए फिटकरी का एक टुकड़ा लें और उसे स्नान पाले पानी की बाल्टी में एक मिनट के लिए डालें। इसके बाद फिटकरी का टुकड़ा निकालकर बाहर कर लें और उसी पानी से स्नान करें। इस पानी का स्नान आपके लिए कई तरह से लाभप्रद हो सकता है इससे आपके आस-पास के वातावरण में सकारात्मकता जोड़ने में मदद मिलती है और शरीर की भी ऊर्जा मिलती है।

नहाने के पानी में फिटकरी मिलाने से कई ज्योतिष लाभ तो होते ही हैं और विज्ञान के अनुसार भी ये एक ऐसी सामग्री है जो पानी के भीतर मौजूद किसी भी अशुध्दता को दूर करती है। इसी वजह से नहाते समय फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP