बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की शादी का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। खबरों के अनुसार आलिया और रणबीर पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इनकी शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसी बीच सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आई है कि जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: 'सड़क 2' में आलिया भट्ट के पिता का रोल में निभाएंगे ये हैंडसम बंगाली ऐक्टर
खबर ये है कि रणबीर ने शादी के लिए महेश भट्ट से आलिया का हाथ मांगा है। बॉलीवुड से आ रही खबरों की माने तो ऐसा लग रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फिल्मी गलियारों में यह चर्चा है कि हाल ही में रणबीर ने आलिया के पापा महेश भट्ट से इस सिलसिले में बातचीत की है और इस मुलाकात से अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द आलिया और रणबीर की शादी का कार्ड छपने वाला है।
कई फिल्मी वेबसाइटों के अनुसार, रणबीर ने सिर्फ महेश भट्ट से मुलाकात ही नहीं की है, बल्कि उनकी बेटी यानी आलिया का शादी के लिए हाथ भी मांगा है। खबरों की माने तो रणबीर और महेश भट्ट की मुलाकात शादी की तरफ बढ़ाया गया एक कदम हो सकता है। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि अगले साल यानी साल 2020 में यह कपल परिणय सूत्र में बंध सकते हैं। बैग लवर हैं आलिया भट्ट, पढ़ें किस तरह के बैग्स हैं उनकी पसंद।
हालांकि, इससे पहले भी कई बार इनकी शादी को लेकर खबरें आ चुकी हैं लेकिन दोनों के परिवार वाले इन्हें अफवाह बता चुके है। पहले खबरें आ रही थीं कि ऋषि कपूर के भारत लौटते ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन बाद में रणबीर और आलिया ने खुद ही इससे इनकार कर दिया। उसके बाद यह खबर आई थी कि आलिया ने सब्यसाची से शादी के लहंगे का ऑर्डर भी दे दिया, जिसे कपूर परिवार के एक सदस्य ने गलत बता दिया और कहा कि अभी शादी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
हालांकि शुरू में दोनों ने अपने रोमांस के बारे में खामोशी बरती थी, लेकिन फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 में दोनों एक साथ दिखे और इसके बाद दोनों ने स्वीकार किया कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के परिवार भी कई मौकों पर एक-दूसरे से मिल चुके हैं। यहां तक कि आलिया रणबीर की फैमिली से मिलने के लिए न्यूयॉर्क तक जा चुकी हैं। आलिया और रणबीर इस 1 खास जगह की वजह से आएं एक-दूसरे के करीब।
आपको बता दें कि आलिया और रणबीर एक साथ फिल्म भी आ रही है और ये दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल गर्मियों में रिलीज होने वाली है। वैसे यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म में इनके साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी नजर आएंगे। इन दोनों की सेट से कई ऐसी तस्वीरें भी आती रहती हैं जो दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दिखाती हैं। वहीं, बनारस में शूटिंग के दौरान दोनों काफी मस्ती करते हुए भी नजर आए थें।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट के लिए कैसा रहा नए घर में जाना, खुद उन्होंने खोला ये राज़
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'सड़क 2' के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान होंगे। फिलहाल वो ऊटी में हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जानें लंबे टाइम तक आलिया की वजह से क्यों सो नहीं पाई थीं उनकी मां।
Photo courtesy- (masala, Stardust)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।