Akshaya Tritiya 2023: पति से रहती है अनबन तो अक्षय तृतीया के दिन आजमाएं ये उपाय

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है और इस दिन कोई भी कार्य करने पर आपको सफलता जरूर मिल सकती है। इस दिन आप वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए भी कुछ उपाय आजमा सकती हैं। 

 
akshaya tritiya upay for happy married life

अक्षय तृतीया, जिसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म का एक प्रचलित पर्व है। यह सनातन धर्म के लोगों के लिए अत्यंत पवित्र त्यौहार माना जाता है और इस शुभ दिन में और जैन समुदायों के लिए एक अत्यंत शुभ और पवित्र दिन है।

चूंकि यह सबसे शुभ दिन माना जाता है, इसलिए इस दिन यदि आप कोई भी शुभ कार्य करती हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। मान्यता यह भी है कि इस शुभ दिन किसी मुहूर्त के बिना भी शादी की जा सकती है, क्योंकि ये पूरा शुभ माना जाता है।

इसी वजह से लोग किसी भी नए बिजनेस की शुरुआत, कोई नया घर खरीदना या कोई नया रिश्ता जोड़ने जैसे कई काम करते हैं, जिससे उन्हें सफलता मिले। वहीं मान्यता यह भी है कि यदि आप शादीशुदा हैं और आपके जीवनसाथी के साथ अनबन रहती है तो आप इस दिन कुछ विशेष उपायों से अपने जीवन में सामंजस्य बनाए रख सकती हैं और मनमुटाव दूर कर सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें उन आसान ज्योतिष उपायों के बारे में जो आप अक्षय तृतीया के दिन आजमा सकती हैं और रिश्तों में मिठास बनाए रख सकती हैं।

विशेष रंगों के कपड़े पहनें

wear this colours on akshaya tritiya

अगर आप शादीशुदा जीवन में मिठास बढ़ाना चाहती हैं तो अक्षय तृतीया के दिन पति-पत्नी कुछ विशेष रंगों के कपड़े पहनें। आप यदि इस दिन गुलाबी और नारंगी रंग के कपड़े पहनेंगी तो सौहार्द्र बना रहेगा। मुख्य रूप से अक्षय तृतीया के दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसे प्रेम का रंग माना जाता है, इसलिए इस दिन इन्हीं रंगों के कपड़े पहनकर पूजन आदि करें।

इसे जरूर पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: इस दिन जरूर खरीदें ये चीजें, खुल सकती है किस्मत

रुद्राभिषेक करें

यदि आप अक्षय तृतीया के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जीवनसाथी के साथ मिलकर रुद्राभिषेक करती हैं तो आपके दाम्पत्य जीवन में सदैव प्रेम बना रहेगा। यदि संभव हो तो आप शिव मंदिर में जाकर एक-साथ रुद्राभिषेक करें, ये आपके लिए ज्यादा फलदायी हो सकता है।

रुद्राभिषेक करने से आपको समस्त पापों से मुक्ति मिलने के साथ आपके रिश्तों को और ज्यादा करीब लाने में भी मदद मिलती है। यदि आप इस दिन घर में रुद्राभिषेक(रुद्राभिषेक के नियम)का आयोजन कर रही हैं तो इससे सकारात्मकता बनाए रखने में मदद मिलती है।

गौरी शंकर की पूजा करें

gauri shankar pujan in akshay tritiya

अक्षय तृतीया के दिन यदि पति-पत्नी एक साथ मिलकर गौरी और शंकर जी की पूजा करते हैं तो पूरे साल आपके बीच प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे। आप निकट के किसी मंदिर जाकर भी विधि पूर्वक शिव-पार्वती का पूजन कर सकती हैं।

यदि आपकी शादी नहीं हुई है और किसी वजह से शादी में देरी हो रही है तो ध्यान रखें कि माता गौरी का पूजन करते समय उन्हें लाल चुनरी अवश्य अर्पित करें। आप शादीशुदा हैं तो माता को लाल सिंदूर चढ़ाएं।

इसे जरूर पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: जानें क्या है अक्षय तृतीया मनाने के पीछे 4 मुख्य कारण

सोलह श्रृंगार करें

solah shringar on akhsay tritiya

यदि आप अक्षय तृतीया के दिन सोलह श्रृंगार करती हैं, तो ये आपके पति के जीवन में सौहार्द्र लाने का आसान उपाय हो सकता है। इस दिन सोलह श्रृंगार करने के साथ सोने के गहने धारण करें। यदि आप इस दिन श्रृंगार की सामग्री खरीदकर माता गौरी को अर्पित करेंगी और चढ़ाई गई कुछ सामग्री का खुद भी इस्तेमाल करेंगी तो आपके पार्टनर के साथ सदैव सामंजस्य बना रहेगा।

करें इस मंत्र का जाप

अक्षय तृतीया के दिन यदि आप माता गौरी को सिंदूर चढ़ाते हुए ' ॐ गौरी शंकराय नमः' मंत्र का जाप करेंगी तो ये आपके लिए विशेष रूप से फलदायी होगा। इस दिन शिवलिंग को जल अर्पित करते समय 'ॐ नमः शिवाय ' मंत्र का जापभी 108 बार करें। इस मंत्र का जाप भी आपके लिए शुभ होगा और इससे आपके और जीवनसाथी के बीच सामंजस्य बनाने में भी सफलता मिलेगी।

अगर आप अक्षय तृतीया के दिन यहां बताए कुछ आसान उपाय आजमाती हैं तो आपके जीवनसाथी के साथ संबंध सदैव मधुर बने रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP