अक्षय तृतीया हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तिथियों में से एक है। इसकी मान्यता इसलिए और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि इस दिन सोने और कुछ वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।
सोना हमेशा भारतीय संस्कृति में धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता रहा है। इसलिए इसकी खरीदारी जीवन में शुभता लाने में मदद करती है। अक्षय तृतीया हमेशा के दिन हमेशा से ही समृद्धि पाने के लिए सोना खरीदना एक अच्छा तरीका माना जाता है, वहीं इस दिन विशेष रूप से पूजन भी किया जाता है।
अक्षय तृतीया इस साल 22 अप्रैल के दिन मनाई जाएगी। इस दिन यदि आप कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाते हैं और सोने के साथ कुछ अन्य चीजों की भी खरीदारी करते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि इस दिन आपको कौन सी चीजें खरीदनी शुभ होती हैं।
अक्षय तृतीया के दिन सोना क्यों खरीदा जाता है
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, ब्रह्मांड के संरक्षक भगवान विष्णु का जन्म अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के रूप में हुआ था। परशुराम को भगवान शिव से एक दिव्य फरसा मिला हुआ था, जिसने उन्हें बुरी शक्तियों को हराने और पृथ्वी पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया था।
शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के बाद परशुराम ने लोगों को समृद्धि और धन के प्रतीक के रूप में सोना वितरित किया। तभी से यह मान्यता चली आ रही है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि आती है।
इसे जरूर पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से जुड़ी इन खास बातों के बारे में नहीं होगा आपको पता
सोने के साथ क्या खरीदना होता है शुभ
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन यदि आप कुछ अन्य विशेष चीजें भी खरीदते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। इस दिन आपको ज्योतिष से जुड़ी अन्य कुछ चीजें भी खरीदनी चाहिए। आइए जानें उनके बारे में -
अनाज खरीदें
मान्यता है कि यदि आप अक्षय तृतीया के दिन अनाज खरीदते हैं तो आपके जीवन में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है। दरअसल अक्षय का अर्थ है जिसका कभी क्षय न हो, यानि कि जो कभी ख़त्म न हो सके। यदि आप इस दिन शगुन के तौर पर अनाज खरीदती हैं तो आपके जीवन में कभी भी अन्न का अभाव नहीं होता है।
इस दिन आप मुख्य रूप से डालें खरीदें तो आपके लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन दालों के साथ चावल और जौ खरीदना भी शुभ है क्योंकि ये आपके जीवन में सौभाग्य लाते हैं। ज्योतिष में मान्यता है कि चावल सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश करने में मदद करता है।इसी वजह से इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है।
घी की करें खरीदारी
हिंदू धर्म में घी को बहुत पवित्र माना जाता है क्योंकि यह न केवल बुराई को दूर करता है बल्कि कई बीमारियों, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और नकारात्मकता को दूर करने में भी मदद करता है। घी का इस्तेमाल पूजा के साथ हवन आदि में भी किया जाता है और घर में घी के दीये जलाने से सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और घर में सौभाग्य आता है। यदि आप इस दिन घी की खरीदारी करते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है और ये सभी बुराइयों का नाश करने में हमारी मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023 Kab Hai: कब है अक्षय तृतीया? जानें तिथि, महत्व और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
श्री यन्त्र खरीदें
अक्षय तृतीया का संबंध माता लक्ष्मी से भी होता है, इसलिए इस दिन यदि आप माता लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए श्री यंत्र की खरीदारी करते हैं तो ये आपके जीवन में समृद्धि लाने में मदद करता है। इस दिन श्री यंत्र की पूजा करना भी विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। अक्षय तृतीया पर सुख समृद्धि और सौभाग्य की कामना की पूर्ति के लिए आप इस यंत्र की खरीदारी करें और इसे अपने घर में स्थापित करें। इससे पूरे साल माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी।
दक्षिणावर्ती शंख की करें खरीदारी
ऐसा माना जाता है कि यदि आप अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख की खरीदारी करते हैं तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। जिनके घर में पहले से शंख है वो अक्षय तृतीया के दिन इसकी पूजा जरूर करें। ऐसा करना आपके लिए बहुत फलदायी हो सकता है।
यदि आप अक्षय तृतीया के दिन यहां बताई चीजों की खरीदारी करेंगी तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों