herzindagi
akshay kumar views on period leave big

अक्षय कुमार बता रहे हैं कि पीरियड हो तो छुट्टी मिले या न मिले

पीरियड लीव्स हमेशा से लोगों के लिए बहस का विषय रहा है। लड़कियों के बीच में भी इसे लेकर काफी बहस होती है। आइए जानते हैं इस पर अक्षय कुमार क्या कहते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-24, 12:45 IST

अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘पैडमैन’ के माध्यम से लड़कियों और उनके पेरेंट्स को पीरियड की समस्या को लेकर जागरूक करने की कोशिश की है। पीरियड में सैनिटरी पैड्स, हाइजीन व इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर अक्षय ने खुलकर बात की है।

First Aid की तरह सैनिटरी पैड्स भी हों

अक्षय कुमार ने साफतौर पर कहा है कि अब से वह जिस भी फिल्म की शूटिंग सेट पर होंगे, वे वहां सैनिटरी पैड्स भी रखेंगे अपने साथ। ताकि अगर उनके सेट पर किसी अभिनेत्री या स्टाफ़ को इसकी जरूरत हो तो वह उन्हें तुरंत इसका इस्तेमाल करने के लिए दे दें। अक्षय ने यह भी कहा है कि उन्हें लगता है कि यह बेहद जरूरी है कि लोग सैनिटरी पैड्स को जरूरत समझें, यह कोई लग्जरी नहीं है। यह हर लड़की की जरूरत है और हर लड़की को हक से इसकी डिमांड करनी ही चाहिए। अक्षय ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा है कि किसी दौर में एक फिल्म के सेट्स पर एक अभिनेत्री जो कि 14 साल की थीं, उन्हें पीरियडस होने के बावजूद बारिश के गाने की शूटिंग करनी पड़ी थी। उस वक्त अक्षय कुछ कर नहीं पाये थे लेकिन, अब उनकी यही कोशिश है कि आगे कभी भी उनके सेट पर किसी अभिनेत्री या महिलाकर्मी को जरूरत होगी तो उन्हें सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करायेंगे।

ऑफिस में लड़के कहें कि लड़कियों के लिए हो सैनिटरी पैड्स की उपलब्धता

akshay kumar views on period leave inside

अक्षय का कहना है कि सिर्फ मैं ही नहीं मुझे तो लगता है कि हर लड़के को यह काम करना चाहिए कि वह खुद जाकर एचआर से मिलें और कहे कि लड़कियों के लिए ऑफिस में सैनिटरी पैड्स रखे जाने चाहिए। अगर मान लीजिए कि थोड़े पैसे भी देने हैं तो अपनी जेब खर्च से भी लड़कों को अपने साथ काम करने वाली लड़कियों के लिए यह एक जेस्चर के रूप में करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी ऑफिस में लड़कियों के कपड़े में अगर पीरियड के स्टेन लग जाये तो उनका मज़ाक बनाने की बजाय उनका सपोर्ट करना चाहिए और उन्हें यह जताना चाहिए कि यह सामान्य सी बात है। अक्षय कहते हैं कि कई लड़कियां तो शर्म के कारण ये बातें शेयर नहीं करतीं और  स्ट्रेस से गुजरती हैं। अक्षय कहते हैं कि जितनी परेशानी इस बीमारी से नहीं होती, उतनी तो स्ट्रेस से हो जाती है। इसलिए इन बातों का ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी है कि उनका मज़ाक न बनायें और उन्हें सपोर्ट करें। अगर कहीं उनके बैग से पैड्स बाहर निकल जाये और जमीन पर गिरा दिखे तो इसे बतंगड़ मत बनायें, उन्हें समझें। अक्षय का कहना है कि घर में भी लड़कियों के साथ सामान्य व्यवहार करना जरूरी है। ऐसे में उन्हें छूत-अछूत जैसी भावना न दिखायें। किसी रिलेटिव के सामने कोड वर्ड में बात न करें। लड़कियों को जतायें कि यह बेहद सामान्य सी बात है।

पीरियड होने पर छुट्टी मिले या न नहीं?

akshay kumar views on period leave inside

अक्षय का कहना है कि ये लड़कियों पर डिपेंड करता है। किसी की परेशानी अधिक होती है, किसी की नहीं होती। अगर जिन्हें शुरुआत के दो दिनों में तकलीफ होती है, उन्हें तो छुट्टी मिलनी ही चाहिए... लेकिन अगर लड़की डिमांड करे तो ही। वरना जो आराम से काम कर सकती हैं, वह खुद ही इसकी डिमांड नहीं करेंगी।

Read More: अगर male employees को पीरियड होते तो obvious है कि हर कोई पीरियड लीव की मांग करता

कोड वर्ड्स में बात करना बंद करें

अक्षय कहते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा उन लोगों से चिढ़ हो जाती है जो पीरियड को लेकर कोर्ड वर्ड रखते हैं कि अरे उसका विकेट गिर गया है, डाउन है, मौसी नहीं बन सकती। अरे ये... अरे वो... जैसी बातें करते हैं। अक्षय कहते हैं कि ऐसी बातों से आप लड़कियों का मज़ाक ही बनाते हैं। अक्षय कहते हैं कि जब उन्होंने यह बात सुनी थी कि कई गांवों में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान एक झोपड़ी में रहने को कह दिया जाता है तब भी वह बेहद दुखी हो गये थे। अक्षय का कहना है कि इस वक्त सबसे अधिक जरूरत होती है कि आप हाईजीन का ध्यान रखें। अंधविश्वास को आगे बढ़ावा देने के चक्कर में आप महिलाओं को गंदगी में रहने पर मजबूर कर देते हैं।

Read More: अगर महिलाओं के लिए पीरियड्स लीव्स हैं तो, मर्दों को भी कुछ छुट्टियाँ देनी चाहिए

अरुणाचलम बांटते हैं पैड के गिफ्ट हैंपर

अक्षय पैडमैन में अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अरुणाचलम दीवाली के अवसर पर अपने इलाके की महिलाओं को गिफ्ट हैंपर में पैड्स देते हैं। इसलिए मुझे उनकी जर्नी से काफी प्रभावित किया और मैंने तय किया कि मैं उन पर फिल्म जरूर बनाऊंगा।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।