'मां', कहने के लिए यह शब्द बेहद छोटा है मगर, इस एक शब्द में हर किसी की पूरी दुनिया सामाई होती है। बात चाहे आम आदमी की हो या सेलिब्रिटी की अपनी मां सभी को प्यारी होती है। खासतौर से बेटियों की बात करें तो मां से अच्छी और पक्की सहेली उनकी और कोई नहीं होती है।
अपनी हर बात बेटियां अपनी मां से ही शेयर करती हैं। मां ही होती है जो अपनी बेटी के हर सुख-दुख की साथी होती है। फिर चाहे मां किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की ही क्यों न हो। 9 मई को पूरी दुनिया मदर्स डे बनाई गई। तो चलिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और उनकी मदर्स के बीच की बॉन्डिंग की बात करते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को यह खूबसूरती उनकी मां वृंदा राय से ही मिली है। अगर आप वृंदा राय की यंग डेज की तस्वीरें देखेंगे तो आप अंदाजा लगा पाएंगे कि ऐश्वर्या बिलकुल अपनी मां जैसी ही नजर आती हैं। वृंदा राय ज्यादातर अपने बेटे के पास रहती हैं मगर, जब ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी जरूरत होती हैं तो वह तुरंत ही उनके पास पहुंच जाती हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी से पहले वृंदा और ऐश्वर्या के फादर मुंबई में ही ऐश्वर्या के पास रहते थे। ऐश्वर्या के पिता के निधन के बाद वृंदा कुछ समय बेटे तो कुछ समय बेटी के पास बिताती हैं। वृंदा बेटी ऐश्वर्या के साथ आराध्या के स्कूल फंक्शन से लेकर अवॉर्ड फंक्शन तक हर जगह जाती हैं। ऐश्वर्या अपनी मां के जन्मदिन के साथ ही अपने माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी तक सेलिब्रेट करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की इन स्टेप मदर-डॉटर की बॉन्डिंग देख चौक जाएंगी आप
सोनम कपूर
बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस कही जानें वाली सोनम कपूर भी अपनी मां से काफी जुड़ी हुई हैं। अपनी मां को लेकर सोनम कपूर काफी इमोशनल हैं। कुछ दिन पहले जब सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर का बर्थडे था तब सोनम कपूर उनसे नहीं मिल सकीं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन होने की वजह से सोनम कपूर अपनी मां से नहीं मिल सकी थीं। तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया था और उसमें मां को लिखा था, 'हैप्पी बर्थ डे मां, मैं आपको बहुत ज्यादा याद कर रही हूं। काश मैं आज आपके पास होती और आपका केक काट रही होती। काश मैं आपको हग कर पाती। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और जल्द ही आप से मिलुंगी।' सोनम कपूर के इस मैसेज से ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी मां उनकी लाइफ में कितनी अहमियत रखती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मां-बेटी का रिश्ता है दुनिया में सबसे खूबसूरत, इन तरीकों से सलामत रखें प्यार का यह बंधन
दीपिका पादुकोण
हमेशा हम दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण की बात करते हैं। मगर दीपिका की लाइफ में उनकी मां उजाला पादुकोण का भी काफी प्रभाव है। एक बहुत पुराने मीडिया इंटरव्यू में उज्जाला पादुकोण ने बताया था कि बचपन में दीपिका टॉम बॉय थीं। मगर जब उनकी छोटी बहन का जन्म हुआ तो वह काफी केयरिंग नेचर की हो गईं। दीपिका पादुकोण की मां ही हैं जिन्होंने मात्र 17 वर्ष की उम्र में ही दीपिका को आत्मनिर्भर बनने की सीख दी थी और करियर बनाने के लिए अकेले ही मुंबई भेज दिया था।
आलिया भट्ट
अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। खासतौर पर जब बात मां की हो तो आलिया एक्स्ट्रा इमोशनल हो जाती हैं। वह अक्सर ही अपनी मां और अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। आलिया भट्ट ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में एक प्यारा सा नोट था। इस नोट में लिखा था, 'डार्लिंग आलिया यह तुम्हारे सिरहाने रखने के लिए है। ताकि जब तुमको मेरी याद आए तो तुम इसे पढ़ कर जान सको कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं।' इस नोट के साथ आलिया ने एक कैप्शन लिखा था। इस कैप्शन में लिखा था, 'यह उन दिनों की बात है जब मुझे अपनी मां की बहुत याद आती थी और मैं इस नोट को अपनी सिरहाने रख कर सोया करती थी। ' आलिया ने एक पुराने इंटरव्यू में यह भी शेयर किया था कि उन्हें अपनी मां के साथ ट्रैवल करना बहुत पसंद है। वैसे आपको बता दें कि फिल्म 'राजी' में आलिया की मां की भूमिका सोनी राजदान ने ही निभाई थी।मिसाल हैं बॉलीवुड की ये सिंगल मॉम्स
सारा अली खान
बॉलीवुड की नईनवेली एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह की परछाई हैं। वह बिलकुल अमृता की कार्बन कॉपी दिखती हैं। सारा अली खान ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक मजेदार किस्सा बताया था। सारा अली खान ने बताया था कि अपनी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में वह एक आंसर शीट पर 'लव अमृता सिंह' लिख कर आ गई थीं। ऐसे में उन्हें उस विषय में कितने नंबर मिले होंगे इसका अंदाजा तो लगाया जा सकता है। मगर सारा अली खान अपनी मां से कितना प्यार करती हैं इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। सारा अली खान के पिता सैफ और अमृता सिंह का तलाक तब ही हो चुका था जब सारा काफी छोटी थीं। सारा हमेशा से ही अपनी मां अमृता के साथ रही हैं मगर, उनकी मां के ही संस्कार है कि सारा अपने पिता से भी उतना ही प्यार करती हैं और वहीं बॉन्ड शेयर करती हैं जो हर पिता अपनी बेटी से करता है।प्यारी मां, जिम्मेदारियां निभाएं लेकिन खुद को ना भूल जाएं
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के हाथ की कलाई में टैटू बना हुआ है। उसमें लिखा में 'डैडी लिटिल गर्ल' मगर, प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा से भी स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। प्रियंका चोपड़ा के फादर का निधन हो चुका है। तब से मधु चोपड़ा बेटी प्रियंका के पास ही रहती हैं। प्रियंका जहां भी जाती हैं मधु उनके साथ ही होती हैं। प्रियंका चोपड़ा की शादी के दौरान मधु चोपड़ा हर वक्त अपनी बेटी के साथ ही थीं। जब भी प्रियंका चोपड़ा को किसी बात पर ट्रोल किया जाता है तब भी मधु चोपड़ा प्रियंका के फेवर में ट्रोलर्स को जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं। कुछ दिन पहले की ही बात है जब ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा ने डीप नेक ड्रेस पहनी थी।
इस ड्रेस के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। इस पर मां मधु चोपड़ा ने कहा था, 'ट्रोल करने वाले अनजान लोग हैं जो अपने कंप्यूटर्स के पीछे छिपे हुए हैं। मेरी बेटी अपनी खुद की शर्तों पर जीती है। किसी को नुकसान पहुंचाने का उसका कोई इरादा नहीं होता है। वह एक खूबसूरत शरीर की मालकिन है। उसके कपड़ों पर कमेंट करने का हक किसी को नहीं है। '
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की अपनी मां से बॉन्डिंग को पढ़ कर जाहिर है आप भी अपनी मां या बेटी के साथ ऐसी ही बॉन्डिंग बनाने के बारे में सोच रही होंगी। तो इस मदर्स करिए कुछ ऐसा कि आप भी अपनी मां के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर कर सकें।
इस आर्टिकल को शयर और लाइक करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: aishwarya rai bachchan/instagram, sonam kapoor/instagram, alia bhatt/instagram, sara ali khan/instagram, priyanka chopra/ instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों