herzindagi
bhagyashree royal family

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के ये 8 सेलिब्रिटीज का है देश के रॉयल परिवारों से गहरा नाता

बॉलीवुड की कुछ एक्‍ट्रेसेस रॉयल फैमिलीज से ताल्‍लुक रखती हैं। आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-11-22, 19:11 IST

आपने देश की कई रॉयल फैमिलीज के बारे में सुना होगा। इन रॉयल परिवारों में से कुछ ऐसे परिवार भी हैं जिनके कुछ सदस्‍य बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में बड़ा नाम बन चुके हैं। इनके नाम और व्‍यवहार से आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यह किसी रॉयल फैमिली से तालुक रखते होंगे क्‍योंकि यह बेहद डाउन टू अर्थ स्‍वभाव वाले लोग हैं। आज हम इन्‍हीं सेलिब्रिटीज में से कुछ के बारे में आपको आज बताएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: मिलिए ग्वालियर के राजकुमार और राजकुमारी से, देखें शाही सिंधिया खानदान के वारिस की तस्वीरें

View this post on Instagram

Dear world, I have never been about anger, I have always been about love. Sincerely, Red ❤️. #AnjuModiArchive #anjumodixshaadi #bts

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) onNov 12, 2019 at 3:50am PST

अदिति राव हैदरी

फिल्‍म पद्मावत में एक बेहतरीन रोल प्‍ले करने वाली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अदिति राव हैदरी को कौन नहीं जानता। वह बॉलीवुड के हर ईवेंट में नजर आती हैं। अदिति राव हैदरी दो रॉयल फैमिलीज ताल्‍लुक रखती हैं। आदिति अकबर हैदरी की पड़ोती हैं। आपको बता दें कि देश में जब ब्रिटिश शासन था तब अकबर हैदरी हैदराबार के प्रधानमंत्री थे। वही अदिति के नाना राजा जे. रामेश्‍वर थे। ब्रिटिश शासन में वह तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।अदिति राव हैदरी के रॉयल अंदाज किसी को भी बना देंगे दीवाना

सागरिका घाटगे

फिल्‍म ‘चक दे इंडिया’ से लाइमलाइट में आई बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सागरिका घाटगे को आज हर कोई जानता है। उन्‍होंने कई फिल्‍मों मे काम किया है। आज लोग उन्‍हें इसलिए भी जानते हैं क्‍यों वह भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की वाइफ हैं। आपको बता दें कि सागरिका एक राजसी परिवार का हिस्‍सा हैं। उनके पिता कागल राजघराने से हैं। यह जगह महाराष्‍ट्र के कोहलापुर जिले में है। सागरिका की दादी सीता राजे इंदौर के महाराजा तुकोजीरावो होल्‍कर की तीसरी बेटी थीं।

इसे जरूर पढ़ें: आज बात करते हैं एवरग्रीन ब्यूटी गायत्री देवी की जिनका स्टाइल था सबसे जुदा

View this post on Instagram

#parveenbobby

A post shared by bollywood_forall👑 (@b4u_forall) onFeb 7, 2018 at 2:41pm PST

परवीन बॉबी

80 के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस में से एक परवीन बॉबी की मिस्‍टीरियस डेथ के बारे में सभी जानते हैं। अपने आखरी वक्‍त में वह अकेले ही रह गई थीं। न उनकी शादी हुई थी और ही उनका सगा संबंधी उनके साथ रहता था। आपको बता दें कि परवीन बॉबी एक रॉयल फैमिली से थीं। उनके पिता मोहम्‍मद बॉबी गुजरात के जूनागढ़ के नवाब थे। वहीं उनके पूर्वज गुजरात के पठान थे और बॉबी राजवंश से ताल्‍लुक रखते थे।

किरण राव

आमिर खान की दूसरी वाइफ किरण राव के बारे में हर कोई जानता है। वह बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नहीं होने बाद भी काफी फेमस हैं। किरण राव भी उसी परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं जिस परिवार से अदिति राव हैदरी ताल्‍लुक रखती हैं। दोनों ही फर्स्‍ट कजिन हैं। किरण के दादा जे रामेश्वर राव वानापर्थी के राजा थे। अब यह स्टेट तेलंगाना के मेहबूबनगर जिले में है।महारानी सीता देवी के बेटे के नाम पर रखा गया था 2 अरब के हीरे का नाम

View this post on Instagram

Portrait mode @vatsalshah.photography

A post shared by Soha (@sakpataudi) onOct 28, 2019 at 12:32am PDT

सोहा अली खान

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के बारे में तो हर कोई जानता है। दोनों ही रॉयल फैमिली से ताल्‍लुक रखते हैं। उनकी दादी भोपाल के नवाब हमीदुल्‍ला खां के बेटी थीं। वहीं दादा पटौदी के नवाब थे। इस नजरिए सोहा अली खान दो राजघरानों से ताल्‍लुक रखती हैं। सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के आखरी नवाब थे इसके बाद भारत सरकार ने नवाब के पद को ही खत्‍म कर दिया था।देखिए रॉयल पटौदी पैलेस में खुशनुमा वक्त बिताते सैफ अली खान, करीना और तैमूर की तस्वीरें

सोनल चौहान

फिल्‍म जन्‍नत फेम एक्‍ट्रेस सोनल चौहान बेशर बॉलीवुड में ज्‍यादा कुछ नहीं कर पाईं मगर सोनल के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि वह मणिपुर के राजपूत शाही परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं। सोनल चौहान के पड़दादा राजा थे।

View this post on Instagram

Be the light. . We have it within us to be the candle in the dark. #bethewomanyouwanttobe #shinebright #beyou #traditional #sareelove #sari #weaves # #mainepyaarkiya Outfit : @massakalibyshraddhasaawant

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online) onNov 22, 2019 at 5:39am PST

भाग्‍यश्री

फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ 90 के दशक की सुपर डुपर हिट फिल्‍म थी। इस फिल्‍म से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्‍ट्रेस भाग्‍यश्री को सबने खूब पसंद किया। मगर, वह ज्‍यादा दिन बॉलीवुड में टिक न सकीं। वह एक रॉयल फैमिली से थीं। उनके पिता विजय सिंह राव माधवराव पटवर्धन राजा थे और उन्‍हें बेटी का फिल्‍मों में काम करना बिल्‍कुल भी पसंद नहीं था। इतना ही नहीं भाग्‍यश्री की शादी से से भी उनकी रॉयल फैमिली को एतराज था।राजकुमारी डायना की sexy dresses से लेकर खूबसूरत gown की झलकियाँ

रिया सेन और राइमा सेन

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया सेन और राइमा सेन भी रॉयल फैमिली से हैं। वह दोनों ही त्रिपुरा की रॉय फैमिली से हैं। इनकी दादी इला देवी कूच बेहार की राजकुमारी थीं। वहीं इला देवी की छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं। वहीं रिया और राइमा की पड़दादी महाराजा सायाजीराव-3 की बेटी थीं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।