Adhik Maas 2023: आज से अधिक मास शुरू, लड्डू गोपाल का इस तरह करें श्रृंगार

आज यानी कि 18 जुलाई से अधिक मास शुरू हो चुका है। इस माह में लड्डू गोपाल की पूजा के साथ-साथ उनका श्रृंगार भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।  आइये जानते हैं कैसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार। 

how to do laddu gopal shringar in hindi

Adhik Maas 2023 Mein Aise Kare Laddu Gopal Ka Makeup: अधिक मास आज यानी कि 18 जुलाई, दिन मंगलवार से शुरू हो चुका है।

इस माह में लड्डू गोपाल की पूजा का विशेष महत्व होता है। अधिक मास में लड्डू गोपाल की पूजा से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना होता है।

जितनी जरूरी लड्डू गोपाल की पूजा विधि है उतना ही आवश्यक है उनका श्रृंगार जिसके बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आज हम जानेंगे।

लड्डू गोपाल के श्रृंगार की सामग्री (Shringar Samagri Of Laddu Gopal)

laddu gopal ko kya pahnaye

  • लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए पोशाक यानी कि ड्रेस, कुंडल, केश यानी कि बाल
  • तिलक के लिए गोपी चंदन, गोंद, मुखुट, कड़े, कंठ माला, लंगोटी, गीला काजल
  • मोरपंख, बांसुरी, माखन मटकी आदि चीजों की आवश्यकता पड़ती है।

लड्डू गोपाल के श्रृंगार की विधि (Shringar Vidhi Of Laddu Gopal)

  • सबसे पहले लड्डू गोपाल (घर किस धातु के रखें लड्डू गोपाल) को पंचामृत से स्नान के बाद गोपी चंदन लगाएं।
  • फिर गोपी चंदन जब सूखने लगे तब उन्हें जल से नहलाएं या अभिषेक करें।
  • इसके बाद लड्डू गोपाल को पहले लंगोटी पहनाएं फिर पोषक धारण कराएं।
  • पोशाक धारण कराने के बाद लड्डू गोपाल को कड़े, कुंडल आदि पहनाएं।
  • फिर कंठ माला पहनाएं। इसके बाद पतली श्लाखा को गीला काजल में डुबाएं।
laddu gopal ka makeup kaise kare
  • पतली श्लाखा से लड्डू गोपाल की आंखों में आराम से काजल लगाएं।
  • श्लाखा को हल्के हाथ से पकड़ें नहीं तो लल्ला को आंखों में लग सकती है।
  • काजल लगाने के बाद चंदन से पहले वैष्णव तिलक लगाएं फिर श्रृंगार करें।
  • लड्डू गोपाल के माथे, गाल, गले, पेट और पीठ पर चंदन (चंदन के उपाय) का तिलक करें।
  • जब तिलक सूख जाए तब लड्डू गोपाल को केश पहनाएं। केश में इत्र छिड़कें।
  • इसके बाद बहुत ज़रा सी गोंद लें और उसे गोपाल के मुकुट पर लगाएं।
  • उस मुकुट को गोपाल को पहनाएं। गोंद का इस्तेमाल मुकुट टिकाने के लिए है।
  • अगर मुकुट बिना गोंद के भी लड्डू गोपाल के सिर पर टिक जाता है तो गोंद न लें।
  • लड्डू गोपाल के मुकुट पर मोरपंख लगान न भूलें क्योंकि मोरपंख इन्हें प्रिय है।
  • इसके बाद लड्डू गोपाल को माला पहनाएं और उनकी नज़र उतारें।
  • लड्डू गोपाल को बांसुरी भी पसंद है इसलिए बांसुरी उनके पास रखें।
  • फिर अंत में लड्डू गोपाल पर अच्छे से इत्र छिड़कें और फूल अर्पित करें।
  • यहां लड्डू गोपाल का श्रृंगार इसी विधि के साथ पूर्ण हो जाता है।

अगर आपके भी घर में लड्डू गोपाल हैं तो अधिक मास में ऐसे श्रृंगार कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • घर में कितने लड्डू गोपाल रख सकते हैं?

    घर में 2 लड्डू गोपाल रख सकते हैं।
  • घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति कब लानी चाहिए?

    घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति जन्माष्टमी के दिन लाना शुभ होता है।