herzindagi
snake plant fertilizer

अप्रैल खत्म होने से पहले स्नेक प्लांट में कोकोपीट के साथ डालें यह चीज, पीली पत्तियों और मुरझाने तक की समस्या होगी दूर

क्या अप्रैल के महीने में ही आपका स्नैक प्लांट मुरझाने लगा है? क्या आपके स्नेक प्लांट की पत्तियां पीली पड़ रही हैं? अगर हां, तो हम यहां एक ऐसे नेचुरल फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कोकोपीट के साथ करने से आपका स्नेक प्लांट फिर से हरा-भरा हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-04-29, 17:00 IST

घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ ऑक्सीजन देने वाले इनडोर प्लांट्स की जब भी बात की जाती है, तो सबसे पहले स्नेक प्लांट का जिक्र आता है। थोड़ा-बहुत भी गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों के घर में स्नेक प्लांट का पौधा देखने के लिए मिल जाता है। यह पौधा सिर्फ छत या बालकनी में ही नहीं, बल्कि लोग इसे लिविंग रूम, लॉबी और किचन में भी रखना पसंद करते हैं। स्नेक प्लांट को घर में लगाने के पीछे यह भी वजह है कि इसे बहुत कम केयर की जरूरत होती है, लेकिन कई बार ज्यादा पानी और पोषण की कमी की वजह से यह पौधा मुरझाने लगता है।

गर्मी के शुरुआती दिनों यानी अप्रैल महीने में अगर आपका स्नेक प्लांट मुरझाने लगा है या फिर इसकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां हम एक ऐसे नेचुरल फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके पौधे को हरा-भरा और समस्याओं से दूर रखने में मदद कर सकता है।

कोकोपीट के साथ मिलाएं यह चीज हरा-भरा रह सकता है स्नेक प्लांट

natural fertilizer for snake plant

अप्रैल का महीना खत्म होने से पहले अगर आप स्नेक प्लांट में कोकोपीट के साथ एक खास चीज का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका पौधा पूरी गर्मी में हरा-भरा रह सकता है। कोकोपीट पौधे में नमी बनाकर रखने में मदद करता है, वहीं इसके साथ नेचुरल फर्टिलाइजर मिला दिया जाए तो स्नेक प्लांट न सिर्फ तेजी से ग्रो करता है बल्कि उसकी पत्तियों की रंगत भी बनी रहती है। आइए, यहां जानते हैं कि कोकोपीट के साथ किस चीज को मिलाने से स्नेक प्लांट को हेल्दी और हरा-भरा रखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: चांदनी के पौधे में नहीं आ रहे फूल, 1 चम्मच भरकर डालें इन चीजों का मिक्सचर...हर डाली खिल उठेगी

कोकोपीट के साथ आपको कोई महंगी चीज नहीं, बल्कि चाय पत्ती और अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करना है। जी हां, इस्तेमाल के बाद चाय की पत्ती और अंडे के छिलकों को सूखा लें और फिर उन्हें साथ में पीस लें। अब चाय की पत्ती और अंडे के छिलकों के पाउडर को कोकोपीट में मिक्स करके स्नेक प्लांट की मिट्टी में हल्की गुड़ाई करके डालें।

कोकोपीट के साथ चाय पत्ती और अंडे के छिलकों को मिलाकर डालने से स्नेक प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने से लेकर मुरझाने की समस्या कम हो सकती है। हालांकि, ध्यान रहे कि स्नेक प्लांट में हद से ज्यादा पानी और खाद डालने से भी उसकी पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है।

इन टिप्स की मदद से रखें स्नेक प्लांट का ख्याल

ओवरवॉटरिंग न करें 

snake plant tips

दरअसल, स्नेक प्लांट में ज्यादा पानी देने से उसमें फंगस लग जाता है। इसी वजह से पौधे की पत्तियां गलने लगती हैं। यही वजह है कि स्नेक प्लांट में बहुत सोच-समझकर पानी देना चाहिए।

जल निकासी का ध्यान रखें

स्नेक प्लांट को ऐसे गमले में लगाना चाहिए, जिसमें जल की निकासी अच्छी रहे। इसके लिए पौधा लगाने से पहले गमले में नीचे की तरफ एक छेद कर दें। इस छेद की वजह से पौधे का एक्स्ट्रा पानी निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: घर की बालकनी में लगाना है लौंग का पौधा? एक आलू कर सकता है मदद, जानें कैसे

सूखी पत्तियां हटाएं

अगर स्नेक प्लांट की कोई पत्ती सूख जाती है, तो उसे हटाते रहें। साथ ही मुलायम और सूती कपड़े को गीला करके अन्य पत्तियों को समय-समय पर पोछते रहें, ऐसा करने से आपका स्नेक प्लांट हमेशा चमकता और हेल्दी रहेगा।

खाद डालें

स्नेक प्लांट में 15 या 20 दिन में नहीं, बल्कि 1 या 2 महीने में एक बार ही खाद डालें। आप स्नेक प्लांट में चाय की पत्ती, अंडे के छिलके या केले के छिलकों का पानी जैसे नेचुरल फर्टिलाइजर डाल सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
स्नेक प्लांट कैसे लगाएं?
स्नेक प्लांट को लगाने के लिए गमले में मिट्टी, बालू और कोकोपीट का मिक्सचर डालें। इसके बाद स्नेक प्लांट की कटिंग को मिट्टी में दबा दें। लेकिन, कटिंग को ज्यादा मिट्टी में न दबाएं। स्नेक प्लांट को डायरेक्ट धूप वाली जगह न रखें और मिट्टी के सूखने पर ही पानी दें। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।