पिछले कई सालों से एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा एक खूबसूरत जोड़े की तरह सामने आते थे। एक खूबसूरत कपल के तौर पर साथ रह रहे अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा आज 15 नवंबर को शादी के बंधन में बांध गए हैं। दोनों की यह शादी चंडीगढ़ के 'द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिसोर्ट' में हुई। उनकी शादी की रस्में शनिवार को ही शुरू हो गयी थीं। जिसमें सगाई में दोनों ने अपना खूबसूरत अंदाज भी दिखाया था।
उनका प्री-वेडिंग उत्सव शनिवार 13 नवंबर को चंडीगढ़ के विशेष रिसॉर्ट में एक अंतरंग उत्सव के साथ शुरू हो गया था। उनके अंतरंग समारोह की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सामने आ रहे थे और आज उन्होंने एक दूजे के साथ सात फेरे ले लिए हैं। आइए देखें उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
शादी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा है -Finally after 11 years of love, romance, friendship and fun, I got married to my everything today, my soulmate, my best friend, my family. इसके साथ ही उन्होंने पत्रलेखा को सम्बोधित करते हुए ये भी लिखा है कि आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है। आप भी देखें उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीर
View this post on Instagram
पत्रलेखा ने भी शेयर की तस्वीरें
अपने इंस्टाग्राम पर पत्रलेखा ने भी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं और ये बात कही है ' I got married to my everything today; my boyfriend, my partner in crime, my family, my soulmate...My best friend for the last 11 years! There is no greater feeling than to be your wife!'
View this post on Instagram
कैसे हुई दोनों की सगाई
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक दूसरे को अंगूठियां पहनाईं। उनकी सगाई का सबसे खूबसूरत पल वो था जब अभिनेता अपने घुटनों पर बैठकर अपनी सोलमेट को प्रपोज़ करते नज़र आए। लग्जरी रिसॉर्ट द ओबेरॉय सुखविलास में हुए समारोह के अंदर के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। शादी की रस्मों की एक मनमोहक क्लिप में राजकुमार रावको अपने एक घुटने के बल नीचे बैठे हुए दिखाया गया है और वो अपनी होने वाली दुल्हन की हां का इंतज़ार करते दिख रहे हैं। जब उनकी होने वाली दुल्हन हां कहती है तब पत्रलेखा भी अंगूठियों का आदान-प्रदान करते हुए नीचे बैठी दिखाई देती हैं। उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनकी जमकर तारीफ़ की।
View this post on Instagram
कपल ने किया खूबसूरत डांस
सगाई की रस्म में राजकुमार राव और पत्रलेखा बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। दोनों ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी है और दोनों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठियां पहनाने के बाद खूबसूरत डांस किया। वास्तव में ये कपल मेड फॉर ईच अदर कपल दिख रहा था और उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था कि वास्तव में जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। डांस वीडियो में पत्रलेखा सिल्वर और वाइट गाउन में किसी खूबसूरत परी से कम नहीं दिख रही थीं, वहीं अभिनेता राजकुमार राव भी बेहद स्टनिंग दिख रहे थे।
इसे भी पढ़ें:इस नवंबर शादी कर सकते हैं राजकुमार राव और पत्रलेखा, पढ़ें पूरी डिटेल
करीबी गेस्ट हुए शामिल
View this post on Instagram
उनकी शादी की रस्मों की गेस्ट लिस्ट में ज्यादातर दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे। फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान, अभिनेता साकिब सलीम बॉलीवुड के कुछ मेहमानों में शामिल थे।
6 साल से डेट कर रहे हैं दोनों
राजकुमार राव और पत्रलेखा 6 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने सिटीलाइट्स में एक साथ काम भी किया है। कुछ साल पहले, एक मीडिया इंटरव्यू में पत्रलेखा ने अपने और राजकुमार राव की प्रेम कहानी के बारे में बताया था। राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के मौके पर humans of Bombay ने उनके पुराने इंटरव्यू को अपने इंस्टा पर शेयर किया है। इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए पत्रलेखा ने कहा है कि ' मैंने उसे पहली बार LSD में देखा था। मुझे लगा कि उसने जिस अजीब आदमी की भूमिका निभाई, वह वास्तव में वैसा ही था जैसा वह था। उसके बारे में मेरी धारणा थोड़ी धूमिल हो गई थी। उसने मुझे बाद में बताया, कि उसने मुझे पहली बार एक विज्ञापन में देखा और सोचा, 'मैं उससे शादी करने जा रहा हूं। आप भी देखें उनका ये इंटरव्यू -
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें:वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की pictures हुईं वायरल, आप भी देखें
वास्तव में इस खूबसूरत कपल को एक परफेक्ट कपल कहा जा सकता है और उनकी शादी की रस्मों की तस्वीरों में उनका बेइंतहां प्यार साफ़ नज़र आ रहा है। शादी की अन्य अपडेट्स और तस्वीरों के लिए जुड़े रहें अपनी पसंदीदा वेबसाइट हर ज़िन्दगी के साथ।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram.com and Varunsinghaniaa
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों