बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने 24 जनवरी को सात फेरे ले लिए और शादी के बंधन में बंध गए। वरुण और नताशा भी बाकी बॉलीवुड कपल्स की तरह ही लोगों के फेवट हैं। कोविड के दौरान कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस ने शादी की और अब इस लिस्ट में वरुण धवन और नताशा भी आ गए हैं।
वरुण के सोशल मीडिया और कई पब्लिकेशन को दिए इंटरव्यू से पता चलता है कि उनकी बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। वरुण और नताशा की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स, फैशन डिजाइनर और प्रोड्यूसर शामिल हुए थे। तो चलिए देखते हैं वरुण और नताशा की शादी की फोटोज।
वरुण धवन ने अपनी हल्दी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा 'हल्दी अच्छी हुई'। वरुण धवन अपनी बॉडी दिखाते हुए गोगल्स लगाकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वरुण धवन ने शादी के बाद ही हल्दी की फोटो शेयर की थी।
इस फोटो में वरुण धवन के फ्रेंड्स साथ में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं सभी दोस्तों ने वरुण धवन के फिल्म वाले नाम की टी-शर्ट पहनी हुई है। फोटो में सीनू, रघु, वीर और हमप्टी नाम की टी-शर्ट के साथ सभी एंजॉए कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: कोरोना काल में बदले शादी के रूप निराले
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की, जिसमें नताशा और वरुण एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं। चारों ओर से फूलों की बौछार हो रही है और दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वरुण धवन ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा कि जीवनभर का प्यार अब सिर्फ ऑफिशियल(अधिकारिक) हो गया है।
इस फोटो में वरुण धवन और नताशा फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और चारों ओर खुशियों का माहौल है। वरुण धवन ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है, जिसके साथ लाइट ब्लू पटका लिया है। दूसरी ओर नताशा ने ऑफ व्हाइट कलर का ब्राइडल लहंगा कैरी किया है।
इसे जरूर पढ़ें: टेलीविज़न स्टार करण वीर मेहरा और निधि सेठ ने लिए सात फेरे, गुरूद्वारे में रचाया ब्याह
इतना ही नहीं वरुण और नताशा की शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां भी दिखाई दी थीं। वरुण और मनीष मल्होत्रा ने एक साथ पोज देते हुए फोटो क्लिक कराई। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ वरुण को बधाई भी दी और लिखा 'तुम्हें फिल्म में एक्टिंग करते देखने से लेकर आज दुल्हा बनते देखा, यह मेरे लिए एक इमोशनल एक्सपीरियंस था। मेरी तरफ से तुम दोनों को शादी की बधाई '
वहीं शशांक खेतान ने भी नताशा और वरुण धवन की फोटो शेयर की और लिखा 'मैं आशा करता हूं कि आप दोनों पती-पत्नी होने के साथ हमेशा दोस्त भी रहें जैसे पहले थे। आप दोनों एक दूसरे का हर मुश्किल घड़ी और खुशी में साथ दें और दोनों को शादी की बधाई'
करण जौहर ने भी वरुण धवन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मुझे याद है जब मैंने तुम्हे पहली बार देखा था, तुम्हारी आंखों में सपने थे और तुमने मेरे लिए कैमरा भी पहली बार फेस किया था। आज तुम्हें बड़ा होते देख और तुम्हारे लव वन के साथ चलता देख मुझे एक पिता की भावना महसूस हो रही है। मैं वरुण और नताशा को उनकी शादी की बधाई देता हूं'
View this post on Instagram
इस वीडियो में नताशा दलाल तैयार होती हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस नताशा और वरुण को बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
हाल ही मे वरुण धवन ने नताशा के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में नताशा दलाल के हाथों पर मेंहदी लग रही है और वह व्हाइट लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram, (Varun Dhawan, Manish Malhotra, Karan Johar)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों