Which Information of Aadhaar Card Can Be Changed Only Once in Entire Life: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके बिना आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। इसे लोग एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। आधार कार्ड में एक शख्स के नाम, उम्र, पता वगैरह की तमाम जानकारी मौजूद होती हैं। आपने घर बदलने पर अपने आधार कार्ड पर एड्रेस तो कई बार चेंज करवाया होगा, लेकिन क्या आपको ये पता है कि आप अपना DOB कितनी बार बदल सकते हैं?
आधार कार्ड में आप गलती होने पर जानकारी में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें कुछ ऐसी भी डिटेल्स हैं, जिन्हें आप जीवन में केवल एक बार ही बदल सकते हैं। आइए जानें, आधार कार्ड की कौन-सी डिटेल केवल 1 बार ही बदली जा सकती है?
यह भी देखें- आधार कार्ड पर लगी फोटो नहीं है पसंद? इन आसान स्टेप्स के साथ लगाएं अपनी सबसे अच्छी तस्वीर
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, एक आधार कार्ड होल्डर को अपने आधार कार्ड में नाम बदलने की सुविधा पूरे जीवन में केवल 2 बार दी जाती है। शादी के बाद अक्सर लड़कियां अपना सरनेम बदलती हैं। ऐसे में जरूरी नहीं है कि उन्हें आधार कार्ड में भी इसे अपडेट करना पड़े।
अगर किसी के आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) को लेकर कोई गड़बड़ है, तो उसे बदला जा सकता है। हालांकि, इस गलती में सुधार आप जीवन में केवल 1 बार कर सकते हैं। आधार कार्ड में DOB बदलने का हक पूरे जीवन में केवल 1 बार मिलता है।
अगर कभी किसी भूल से आपके आधार कार्ड में आपका जेंडर गलत दर्ज हो जाता है, तो उसे ठीक करवाने का मौका भी आपको केवल 1 ही बार मिलता है। इसे आप दोबारा कभी ठीक नहीं करा सकते।
अब आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करना बहुत ही जरूरी हो चुका है। तमाम तरह के ओटीपी इसी के जरिए फोन पर आते हैं। UIDAI की तरफ से आधार से लिंक मोबाइल नंबर को आप कितनी भी बार बदल सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है।
यह भी देखें- आधार कार्ड में यह 1 चीज अपडेट करवाना होता है सबसे ज्यादा जरूरी, वरना बीच में ही अटक सकते हैं कई काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।