What Needs To Be Updated in Aadhar Card: भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक माना जाता है। इसे आईडी प्रूफ के तौर पर सबसे अहम माना गया है। किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या बैंक में खाता खुलवाना हो, आज के समय में हर चीज के लिए आधार कार्ड सबसे पहले मांगा जाता है। इसके बिना आपके कई काम अधूरे रह सकते हैं।
आधार में हर थोड़े वक्त में कुछ अपडेट्स करवाने पड़ते हैं। कई बार घर बदलने पर पता बदलवाना पड़ता है, तो कभी बायोमेट्रिक अपडेट करवाने पड़ते हैं। हालांकि, एक चीज ऐसी भी है, जो हमेशा अपडेट रहनी चाहिए। आइए जानें, ऐसी कौन-सी चीज है, जो हमेशा आधार कार्ड में अपडेट रहनी चाहिए?
यह भी देखें- Ghibli वाले ChatGPT पर बन रहा है नकली आधार, पैन कार्ड? इन टिप्स की मदद से रह सकते हैं फ्रॉड से सेफ
भारत में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है। आज के समय में बैंक खाते से लेकर सभी तरह की चीजें इससे लिंक हैं। ऐसे में किसी भी काम के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की ही जरूरत होती है। इसके बिना आपके कई काम अटक सकते हैं। स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ, सभी के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड की हर जानकारी अपडेट होनी चाहिए। अगर कोई भी चीज अपडेट नहीं होती है, तो आपको इससे दिक्कत हो सकती है।
ऐसे में आधार कार्ड में हर चीज अपडेटेड होनी चाहिए, लेकिन फोन नंबर इनमें सबसे जरूरी है। अगर आपके आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट नहीं होगा, तो आपके कई काम अटक सकते हैं। असल में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ही सभी ओटीपी आते हैं। ऐसे में अगर आपको कहीं आधार से जुड़े ओटीपी की जरूरत पड़ी, तो आपको दिक्कत आ सकती है। इससे आपको किसी योजना का लाभ लेने, बैंक से जुड़ा काम करने में दिक्कत आ सकती है। अगर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बंद हो चुका है, तो उसे तुंरत बदलवाएं।
यह भी देखें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की बढ़ी तारीख, बाद में नाम-पता बदलवाने पर हो सकते हैं पैसे खर्च
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।