कुछ लोग अपने डॉगी से बहुत प्यार करते हैं। उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। वीडियो में 90 साल की बुजुर्ग महिला डॉगी को बहुत प्यार से खाना खिलाती नजर आ रही हैं। बदले में डॉगी भी उनके साथ बहुत अच्छे से पेश आ रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है और लोग लगातार बुजुर्ग महिला के निस्वार्थ प्यार की सराहना कर रहे हैं। आइए आप भी देखिए बुजुर्ग महिला का बेहद खूबसूरत वीडियो।
बुजुर्ग महिला ने जीता लोगों का दिल
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पावसिनपुडल नाम के यूजर ने अपलोड किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मेरी 90 साल की दादी को गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस है। उनके कई बड़े ऑपरेशन हुए हैं और बीच-बीच में वह बिस्तर पर रही लेकिन उन्होंने अपने और डॉगी के प्यार के बीच में कुछ भी नहीं आने दिया।" वह आगे लिखती हैं कि दादी रोजाना सुबह 4:30 बजे उठकर 120 से ज्यादा डॉगी के लिए खाना बनाती हैं और अपने व्यंजनों के साथ प्रयोग करती हैं क्योंकि उनका मन तब ही भरता है जब डॉगी खाना खाते हैं। डॉग्स के लिए इतना प्यार देखकर लोग इस बुजुर्ग महिला की बहुत तारीफ कर रहे हैं। यही कारण है कि पूरे इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है।
लोग कर रहे हैं वीडियो को पसंद
इस वीडियो पर इंस्टाग्राम पर अभी तक 49 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में भी लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि दादी डॉगी से अनकंडिशनल प्यार कर रही हैं जिससे हम सभी को इंस्पिरेशन लेना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा "आपके वीडियो ने मेरा दिन बना दिया है, मुझे दादी को अपने गले से लगाने का मन कर रहा है।" वहीं जब बुजुर्ग महिला से उनकी पोती ने यह कहा कि आज में भी आपके साथ जाऊंगी क्योंकि आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो उन्होंने जवाब नें कहा "कोई दवा नहीं है लेकिन डॉगी का प्यार है। आज मेरी उमर जो है इनकी वजह से ही इतनी लंबी है।"
इसे भी पढ़ेंःस्कूल के गेट पर खुशी से क्यों झूम रही है ये बच्ची? आप भी जानें
सोशल मीडिया पर कोई 90 साल की बुजुर्ग महिला की तारीफ कर रहा है। आपको यह वीडियो कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:pawsinpuddle/Instagram (Image Grab)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों